facebookmetapixel
IPO Alert: PhysicsWallah जल्द लाएगा ₹3,820 करोड़ का आईपीओ, SEBI के पास दाखिल हुआ DRHPShare Market: जीएसटी राहत और चीन से गर्मजोशी ने बढ़ाई निवेशकों की उम्मीदेंWeather Update: बिहार-यूपी में बाढ़ का कहर जारी, दिल्ली को मिली थोड़ी राहत; जानें कैसा रहेगा आज मौसमपांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुई

IPO अपडेट: Swiggy, ACME Solar, Niva Bupa के इश्यू पर कैसा है निवेशकों का रुझान, जानिए ताजा सब्सक्रिप्शन डिटेल्स

Swiggy का IPO 6 नवंबर 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और आज, 8 नवंबर 2024 को बंद हो जाएगा। इसका अलॉटमेंट 11 नवंबर 2024, सोमवार को होने की उम्मीद है।

Last Updated- November 08, 2024 | 1:26 PM IST
Highway Infra IPO
Representative image

IPO Alert: आईपीओ में निवेश करने वालों के लिए जरूरी सूचना। आज स्विगी और ACME Solar Holdings के आईपीओ को सब्सक्राइब करने की आखिरी तारीख है, जबकि Niva Bupa को निवेशक 11 नवंबर तक सब्सक्राइब कर सकेंगे। जो लोग इन तीनों कंपनियों के आईपीओ में निवेश करने की सोच रहे हैं, वह इनसे जुड़ी जरूरी बातें यहां जान सकते हैं। साथ ही इन आईपीओ को अब तक कितना सब्सक्रिप्शन मिल गया है इसके बारे में भी डिटेल चेक कर सकते हैं।

Swiggy IPO

Swiggy का IPO 6 नवंबर 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और आज, 8 नवंबर 2024 को बंद हो जाएगा। इसका अलॉटमेंट 11 नवंबर 2024, सोमवार को होने की उम्मीद है, जबकि लिस्टिंग 13 नवंबर 2024, बुधवार को BSE और NSE पर संभावित है।

इस IPO का प्राइस बैंड ₹371 से ₹390 प्रति शेयर तय किया गया है। रिटेल निवेशकों के लिए कम से कम 38 शेयरों का एक लॉट खरीदने के लिए ₹14,820 का निवेश करना होगा। sNII कैटेगरी के लिए 14 लॉट (532 शेयर) के साथ ₹2,07,480 का निवेश आवश्यक है, जबकि bNII के लिए 68 लॉट (2,584 शेयर) के लिए ₹10,07,760 की राशि चाहिए।

इस इश्यू में कर्मचारियों के लिए 7.5 लाख शेयरों का आरक्षण भी है, जो इश्यू प्राइस पर ₹25 की छूट के साथ उपलब्ध होंगे।

Swiggy का IPO ₹11,327.43 करोड़ का बुक-बिल्ट इश्यू है। इसमें ₹4,499 करोड़ के लिए 11.54 करोड़ नए शेयर और ₹6,828.43 करोड़ के लिए 17.51 करोड़ शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव (OFS) शामिल है।

सब्सक्रिप्शन स्टेटस

BSE के आंकड़ों के मुताबिक, स्विगी के IPO में आखिरी दौर में सब्सक्रिप्शन में तेजी देखी गई है। क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स (QIBs) का हिस्सा 1.24 गुना सब्सक्राइब हुआ है, जबकि नॉन-इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) के लिए यह 0.37 गुना पर है। रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स (RIIs) ने 0.96 गुना सब्सक्रिप्शन दिखाया है, और एम्प्लॉइज के लिए रिज़र्व्ड कोटा 1.36 गुना भरा गया है। कुल मिलाकर, IPO को 0.95 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ है।

GMP से संकेत

Investorgain.com के अनुसार, Swiggy के IPO का लेटेस्ट ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) ₹2 है। ₹390 के प्राइस बैंड के साथ, Swiggy IPO की अनुमानित लिस्टिंग कीमत ₹392 हो सकती है।

Swiggy की मार्केट वैल्यू

ऊपरी प्राइस बैंड पर Swiggy की मौजूदा बाजार वैल्यूएशन लगभग ₹95,000 करोड़ आंकी गई है। वहीं, जुलाई 2021 में पब्लिक हुई इसकी प्रतियोगी कंपनी Zomato की बाजार वैल्यूएशन इस समय करीब ₹2.25 लाख करोड़ है।

ACME Solar IPO

ACME Solar Holdings का IPO 6 नवंबर 2024 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और आज, 8 नवंबर 2024 को बंद हो रहा है। इसका अलॉटमेंट 11 नवंबर 2024, सोमवार को फाइनल होने की उम्मीद है, और ACME Solar Holdings के शेयर BSE और NSE पर 13 नवंबर 2024, बुधवार को लिस्ट हो सकते हैं।

ACME Solar Holdings IPO का प्राइस बैंड ₹275 से ₹289 प्रति शेयर तय किया गया है। रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए मिनिमम लॉट साइज 51 शेयर है, जिससे ₹14,739 का न्यूनतम निवेश करना होगा। sNII के लिए न्यूनतम 14 लॉट (714 शेयर) का निवेश ₹206,346 है, जबकि bNII के लिए न्यूनतम 68 लॉट (3,468 शेयर) के लिए ₹10,02,252 का निवेश करना होगा।

इस इशू में एम्प्लॉइज के लिए 3,46,021 शेयर तक का रिजर्वेशन है, जिन्हें इशू प्राइस पर ₹27 का डिस्काउंट दिया गया है।

ACME Solar Holdings का IPO एक बुक बिल्ट इशू है, जिसकी कुल वैल्यू ₹2,900 करोड़ है। इसमें ₹2,395 करोड़ के लिए 8.29 करोड़ नए शेयर और ₹505 करोड़ के लिए 1.75 करोड़ शेयर का ऑफर फॉर सेल शामिल है।

सब्सक्रिप्शन स्टेटस

NSE के डेटा के अनुसार, ACME Solar Holding के IPO को तीसरे दिन की बोली के दौरान 79% सब्सक्रिप्शन मिला है।

– रिटेल निवेशक: रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित कोटा पूरी तरह सब्सक्राइब हो चुका है। इसे 2.44 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है।
– नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII): NII कैटेगरी में शेयरों को 65% या 0.65 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है।
– कर्मचारी कैटेगरी: कर्मचारियों के लिए आरक्षित शेयर ओवरसब्सक्राइब हो गए हैं, जिसमें 1.21 गुना सब्सक्रिप्शन देखा गया है।
– क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB): QIB के लिए शेयरों को 31% या 0.31 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है।

GMP से संकेत

ACME Solar Holding के शेयर ग्रे मार्केट में बिना किसी प्रीमियम के ट्रेड हो रहे हैं। Investorgain.com के मुताबिक, ACME Solar Holding का ग्रे मार्केट प्रीमियम ₹0 है। इस IPO का प्राइस बैंड ₹289 है, जिससे आज के GMP के हिसाब से लिस्टिंग प्राइस भी ₹289 होने की संभावना है। प्रति शेयर पर अनुमानित प्रतिशत लाभ/हानि 0.00% है।

Niva Bupa IPO

हेल्थ इंश्योरेंस सर्विस प्रोवाइडर निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) को इन्वेस्टर्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। ये IPO गुरुवार, 7 नवंबर 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के लेटेस्ट डेटा के अनुसार, पब्लिक इश्यू को 12,20,70,400 शेयरों के लिए बोली मिली है, जबकि ऑफर किए गए शेयरों की संख्या 17,28,57,143 है। इस तरह शुक्रवार, 8 नवंबर 2024 को सुबह 11:15 बजे तक कुल सब्सक्रिप्शन 0.71 गुना दर्ज किया गया है।

निवा बूपा IPO में सबसे ज्यादा बोली रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स (RIIs) ने लगाई है, जिन्होंने अपने रिजर्व्ड कोटा को पूरी तरह से सब्सक्राइब कर लिया है। इसमें 3,15,05,400 शेयरों के लिए बोली लगाई गई, जबकि 3,14,28,571 शेयर ऑफर किए गए थे। इसके बाद क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) का सब्सक्रिप्शन 0.79 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) का 0.35 गुना दर्ज हुआ है।

निवा बूपा IPO का प्राइस बैंड 70-74 रुपये प्रति शेयर रखा गया है, और मिनिमम लॉट साइज 200 शेयरों का है। इन्वेस्टर्स 200 शेयरों या इसके मल्टीपल्स में बोली लगा सकते हैं।

GMP से संकेत

इस बीच, ग्रे मार्केट में नीवा बुपा IPO का प्रीमियम दूसरे दिन भी निल रहा, जिससे कंपनी के शेयर फ्लैट ट्रेड कर रहे हैं, जैसा कि ग्रे मार्केट एक्टिविटी पर नजर रखने वाले सोर्सेज ने बताया है।

तीन दिनों तक चलने वाला यह पब्लिक ऑफर सोमवार, 11 नवंबर 2024 को बंद हो जाएगा। इसके बाद, निवा बूपा IPO शेयरों का बेसिस ऑफ अलॉटमेंट मंगलवार, 12 नवंबर 2024 को फाइनल किया जाएगा और शेयर बुधवार, 13 नवंबर 2024 को डीमैट अकाउंट्स में क्रेडिट किए जाएंगे।
निवा बूपा के शेयर गुरुवार, 14 नवंबर 2024 को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे और मार्केट में अपनी शुरुआत करेंगे।

First Published - November 8, 2024 | 1:26 PM IST

संबंधित पोस्ट