facebookmetapixel
स्विगी-जॉमैटो पर 18% GST का नया बोझ, ग्राहकों को बढ़ सकता है डिलिवरी चार्जपॉलिसीधारक कर सकते हैं फ्री लुक पीरियड का इस्तेमाल, लेकिन सतर्क रहेंGST 2.0: छोटे कारोबारियों को 3 दिन में पंजीकरण, 90% रिफंड मिलेगा तुरंतSwiggy ऐप पर अब सिर्फ खाना नहीं, मिनटों में गिफ्ट भी मिलेगाGST कटौती के बाद छोटी कारें होंगी 9% तक सस्ती, मारुति-टाटा ने ग्राहकों को दिया फायदा48,000 करोड़ का राजस्व घाटा संभव, लेकिन उपभोग और GDP को मिल सकती है रफ्तारहाइब्रिड निवेश में Edelweiss की एंट्री, लॉन्च होगा पहला SIFएफपीआई ने किया आईटी और वित्त सेक्टर से पलायन, ऑटो सेक्टर में बढ़ी रौनकजिम में वर्कआउट के दौरान चोट, जानें हेल्थ पॉलिसी क्या कवर करती है और क्या नहींGST कटौती, दमदार GDP ग्रोथ के बावजूद क्यों नहीं दौड़ रहा बाजार? हाई वैल्यूएशन या कोई और है टेंशन

IPO: अंतिम दिन 82 गुना सब्सक्राइब हुआ Happy Forgings का IPO, RBZ Jewellers को मिली 16.86 गुना बोलियां

RBZ Jewellers के 100 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को अंतिम दिन 16.86 गुना सब्सक्राइब किया गया।

Last Updated- December 21, 2023 | 9:20 PM IST
IGI IPO

Happy Forgings IPO: वाहन के पार्ट्स बनाने वाली कंपनी Happy Forgings Limited के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को तीसरे और अंतिम दिन गुरुवार को Institutional buyers की ओर से भारी मांग के कारण 82.04 गुना सब्सक्राइब किया गया।

NSE के आंकड़ों के मुताबिक, कुल 83,65,639 शेयरों की पेशकश के मुकाबले कंपनी के आईपीओ को कुल 68,62,98,398 शेयरों के लिए बोली मिलीं।

कंपनी ने 1,008 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 808-850 रुपये प्रति शेयर तय किया था। non-institutional investors का हिस्सा 62.17 गुना बुक हुआ। दूसरी ओर retail individual investors (RII) के हिस्से में 15.09 गुना और Eligible Institutional Buyers (QIB) के हिस्से में 220.48 गुना सब्सक्राइब किया गया।

आईपीओ में 400 करोड़ रुपये के नए शेयर और प्रोमोटर्स तथा शेयरहोल्डर्स द्वारा 71,59,920 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) शामिल है।

क्या करती है Happy Forgings ?

लुधियाना स्थित कंपनी के ग्राहकों में कमर्शियल वाहन क्षेत्र के डोमेस्टिक तथा वैश्विक मूल उपकरण विनिर्माता (ओईएम) शामिल हैं। हैप्पी फोर्जिंग्स लिमिटेड ने एंकर निवेशकों से 303 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

RBZ Jewellers का आईपीओ 16.86 गुना सब्सक्राइब

RBZ Jewellers के 100 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को अंतिम दिन 16.86 गुना सब्सक्राइब किया गया। NSE के आंकड़ों के मुताबिक, कुल 79,00,000 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 13,31,88,450 शेयरों के लिए बोली मिलीं।

आईपीओ के लिए प्रति शेयर 95 से 100 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है। retail individual investors (RII) के हिस्से में 24.74 गुना सब्सक्राइब किया गया और Eligible Institutional Buyers (QIB) के खंड को 13.43 गुना बुक किया गया।non-institutional investors की श्रेणी 9.27 गुना सब्सक्राइब हुई।

Also Read: हरे रंग में लौटा शेयर बाजार, Sensex 359 अंक चढ़ा, Nifty 21,255 पर बंद

आईपीओ के तहत एक करोड़ नये इक्विटी शेयर जारी किये गए। इसमें बिक्री पेश (OFS) नहीं था। आईपीओ से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल कंपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

(भाषा के इनपुट के साथ)

First Published - December 21, 2023 | 9:20 PM IST

संबंधित पोस्ट