facebookmetapixel
Groww Q2 Results: दमदार तिमाही से शेयर 7% उछला, मुनाफा 25% बढ़ा; मार्केट कैप ₹1 लाख करोड़ के पारNifty-500 में रिकॉर्ड मुनाफा, लेकिन निफ्टी-100 क्यों पीछे?Sudeep Pharma IPO: ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहा फार्मा कंपनी का आईपीओ, क्या निवेश करना सही रहेगा?Smart Beta Funds: क्या स्मार्ट-बीटा में पैसा लगाना अभी सही है? एक्सपर्ट्स ने दिया सीधा जवाबपीएम-किसान की 21वीं किस्त जारी! लेकिन कई किसानों के खाते खाली – आखिर वजह क्या है?Gold and Silver Price Today: सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट, MCX पर दोनों के भाव फिसलेक्रिप्टो पर RBI की बड़ी चेतावनी! लेकिन UPI को मिल रही है हाई-स्पीड ग्रीन सिग्नलभारत और पाकिस्तान को 350% टैरिफ लगाने की धमकी दी थी: ट्रंपजी20 विकासशील देशों के मुद्दे आगे बढ़ाएगा: भारत का बयानडेवलपर्स की जान में जान! SC ने रोक हटाई, रुके हुए प्रोजेक्ट फिर पटरी पर

BAG कन्वर्जेंस का आईपीओ 30 सितंबर को खुलेगा, ₹48.72 करोड़ जुटाने का लक्ष्य

इस IPO प्राइस बैंड ₹82 से ₹87 प्रति शेयर तय किया गया है। एनएसई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर होगी शेयरों की लिस्टिंग

Last Updated- September 26, 2025 | 5:07 PM IST
IPO
Representational Image

IPO News: डिजिटल मीडिया सेक्टर में काम करने वाली कंपनी बीएजी कन्वर्जेंस लिमिटेड (BAG Convergence) का IPO 30 सितंबर 2025 को खुलेगा। कंपनी इस आईपीओ के जरिए ₹48.72 करोड़ (ऊपरी प्राइस बैंड पर) जुटाने की योजना बना रही है। यह इश्यू 56,00,000 इक्विटी शेयरों का है, जिनकी फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर है। प्राइस बैंड ₹82 से ₹87 प्रति शेयर तय किया गया है। शेयरों की लिस्टिंग एनएसई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर होगी।

कंपनी ने बयान जारी कर बताया कि आईपीओ से जुटाई गई राशि का उपयोग मौजूदा बिजनेस का विस्तार, कंटेंट अधिग्रहण/प्रोडक्शन, ब्रांड बिल्डिंग खर्च और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों में किया जाएगा। एंकर निवेशकों के लिए इश्यू 29 सितंबर 2025 को खुलेगा और 03 अक्टूबर 2025 को बंद होगा।

इस इश्यू का बुक रनिंग लीड मैनेजर इनवेंचर मर्चेंट बैंकर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड है और रजिस्ट्रार माशिटला सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड है।

कैसा है आईपीओ

  • कुल इश्यू साइज – 56,00,000 इक्विटी शेयर (प्रति शेयर ₹10 फेस वैल्यू)
  • आईपीओ साइज – ₹48.72 करोड़ (ऊपरी प्राइस बैंड पर)
  • प्राइस बैंड – ₹82 से ₹87 प्रति शेयर
  • लॉट साइज – 1,600 इक्विटी शेयर (न्यूनतम 2 लॉट)

Also Read | US टैरिफ के बीच बिकवाली का अलर्ट! 5 Pharma Stocks में मिल रहे 30% तक की गिरावट के संकेत

इक्विटी शेयर आवंटन

  • QIB एंकर पोर्शन – अधिकतम 15,60,000 इक्विटी शेयर
  • क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स – अधिकतम 10,40,000 इक्विटी शेयर
  • नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स – अधिकतम 8,32,000 इक्विटी शेयर
  • रिटेल इन्वेस्टर्स – कम से कम 18,88,000 इक्विटी शेयर
  •  मार्केट मेकर – 2,80,000 इक्विटी शेयर

वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने ₹35.63 करोड़ का राजस्व, ₹ 13.99 करोड़ का EBITDA और ₹9.09 करोड़ का नेट प्रॉफिट हासिल किया।

First Published - September 26, 2025 | 5:07 PM IST

संबंधित पोस्ट