facebookmetapixel
भारतीय परिवारों का तिमाही खर्च 2025 में 33% बढ़कर 56,000 रुपये हुआNepal GenZ protests: प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी दिया इस्तीफापीएम मोदी ने हिमाचल के लिए ₹1,500 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया, मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख की मददCredit risk funds: क्रेडिट रिस्क फंड्स में हाई रिटर्न के पीछे की क्या है हकीकत? जानिए किसे करना चाहिए निवेशITR Filing2025: देर से ITR फाइल करना पड़ सकता है महंगा, जानें कितनी बढ़ सकती है टैक्स देनदारीPower Stock में बन सकता है 33% तक मुनाफा, कंपनियों के ग्रोथ प्लान पर ब्रोकरेज की नजरेंNepal GenZ protests: पीएम ओली का इस्तीफा, एयर इंडिया-इंडिगो ने उड़ानें रद्द कीं; भारतीयों को नेपाल न जाने की सलाह26% तक चढ़ने को तैयार Adani Green, Suzlon समेत ये 5 Energy Stocks, टेक्निकल चार्ट पर दिख रहा ब्रेकआउटसोना ₹1.1 लाख के पार, चांदी 13 साल के हाई पर: निवेशकों के लिए क्या हैं इसके मायनेUP में बड़े निवेशकों के लिए अच्छी खबर! 100 करोड़ से ऊपर के प्रोजेक्ट्स को सिर्फ 15 दिन में मिलेगी जमीन

Hyundai IPO: निवेशकों ने नहीं दिखाई खास दिलचस्पी, पहले ही दिन 7 फीसदी लुढ़का ह्युंडै का शेयर

कारोबार के पहले दिन कई ब्रोकरेज ने एचएमआईएल के शेयर पर कवरेज शुरू किया और इसके लिए लक्षित मूल्य 1,750 रुपये से लेकर 2,345 रुपये तक था।

Last Updated- October 22, 2024 | 8:56 PM IST
Hyundai will conduct battery and electric vehicle research in IITs, investing $7 million in 5 years IITs में होगी हुंदै बैटरी और इलेक्ट्रिक वाहन की रिसर्च, 5 साल में 70 लाख डॉलर का निवेश

Hyundai IPO Listing: यात्री कार बनाने वाली देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी ह्युंडै मोटर इंडिया के शेयर को आज स्टॉक एक्सचेंज पर पहले दिन के कारोबार में निवेशकों की बेहद निराशाजनक प्रतिक्रिया मिली।

कंपनी का शेयर पहले ही दिन अपने निर्गम मूल्य से करीब 7 फीसदी लुढ़ककर बंद हुआ। कंपनी ने 27,870 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के साथ पूंजी बाजार में दस्तक दी है। उसे मुख्य रूप से संस्थागत निवेशकों का सहारा मिला और महज 2.4 गुना आवेदन मिले।

ह्युंडै मोटर इंडिया (HMIL) का शेयर 1,960 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 140 रुपये यानी 7.1 फीसदी गिरावट के साथ 1,820 रुपये पर बंद हुआ। इस प्रकार पहले दिन के कारोबार के बाद कंपनी का मूल्यांकन घटकर 1.48 लाख करोड़ रुपये रह गया जबकि आईपीओ का मूल्यांकन 1.59 लाख करोड़ रुपये था।

नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर 1,807 रुपये के न्यूनतम और 1,970 रुपये के उच्चतम स्तर को छूने के बाद 1,845 रुपये पर बंद हुआ। इस दौरान 5,400 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों का लेनदेन हुआ।

5,000 करोड़ रुपये के आईपीओ की सूचीबद्धता के दिन एचएमआईएल का प्रदर्शन पांचवां सबसे खराब रहा। इसके साथ एचएमआईएल अब पेटीएम की मूल कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) जैसी उन कंपनियों की जमात में शामिल हो चुकी है जिन्होंने भारी-भरकम आईपीओ के साथ पूंजी बाजार में दस्तक दी लेकिन पहले दिन के कारोबार में निवेशकों को निराश किया। पहले दिन के कारोबार में नुकसान के लिहाज से एचएमआईएल का आईपीओ नौवां सबसे खराब प्रदर्शन वाला निर्गम रहा।

एचएमआईएल के मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने कंपनी के सूचीबद्ध होने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, ‘चाहे क्षमता में वृद्धि की बात हो अथवा इलेक्ट्रिक को बढ़ावा देने, वाहनों को प्रीमियम बनाने या लागत घटाने की, हम शेयरधारकों के प्रति जवाबदेही को पूरी तरह समझते हैं। भले ही मूल्य हमेशा निवेशकों द्वारा तय किया जाएगा, लेकिन प्रबंधन के तौर पर हमें शेयरधारकों को रिटर्न देने की राह पर आगे बढ़ना है।’

एचएमआईएल के आईपीओ को सॉवरिन वेल्थ फंडों और घरेलू म्युचुअल फंडों का मजबूत समर्थन मिला था। मगर वाहन शेयरों और पूरे बाजार में बिकवाली के बीच खुदरा और धनाढ्य निवेशकों ने उसमें दिलचस्पी नहीं दिखाई।

इसके अलावा एचएमआईएल के महंगे मूल्यांकन ने भी लघु अवधि में उसके प्रदर्शन को लेकर चिंताएं बढ़ा दीं। 15 अक्टूबर को एचएमआईएल का आईपीओ खुला था। उसके बाद से अब तक निफ्टी 50 और निफ्टी ऑटो सूचकांकों में क्रमश: 2.6 फीसदी और 7 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।

वित्त वर्ष 2024 की आय के आधार पर ह्युंडै के शेयर का मूल्य 26 गुना है जो बाजार की अग्रणी कंपनी मारुति सुजूकी से महज 10 फीसदी कम है। ह्युंडै के पास मारुति सुजूकी के मुकाबले बेहतर मार्जिन और रिटर्न प्रोफाइल है, लेकिन वॉल्यूम, बाजार हिस्सेदारी और वितरण पहुंच के मामले में वह अभी भी काफी पीछे है।

कारोबार के पहले दिन कई ब्रोकरेज ने एचएमआईएल के शेयर पर कवरेज शुरू किया और इसके लिए लक्षित मूल्य 1,750 रुपये से लेकर 2,345 रुपये तक था।

नोमुरा के एक नोट में कहा गया है कि उसे उम्मीद है कि एचएमआईएल वित्त वर्ष 2025 और वित्त वर्ष 2027 के बीच 17 फीसदी वार्षिक आय वृद्धि और 8 फीसदी वॉल्यूम वृद्धि प्रदान करेगी। उसे 7-8 नए मॉडलों (फेसलिफ्ट सहित) को उतारे जाने से बल मिलेगा। नोमुरा ने इस शेयर के लिए 2,472 रुपये का लक्ष्य रखा है। वित्त वर्ष 2027 के लिए उसका आय अनुमान 25 गुना है।

First Published - October 22, 2024 | 8:56 PM IST

संबंधित पोस्ट