facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

Swiggy के IPO को कितना मिल सकता है लिस्टिंग गेन, जानिए ग्रे मार्केट में क्या है माहौल

स्विगी का आईपीओ भारत का छठा सबसे बड़ा और ह्युंडै मोटर इंडिया के बाद इस साल का दूसरा सबसे बड़ा आईपीओ होगा।

Last Updated- November 03, 2024 | 6:39 PM IST
Swiggy

Swiggy IPO: फूड और ग्रोसरी डिलीवरी कंपनी स्विगी अगले सप्ताह अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लॉन्च के साथ शेयर बाजार में एंट्री करने के लिए तैयार है। स्विगी का आईपीओ 6 नवंबर को बाजार में आएगा।

सॉफ्टबैंक के समर्थन वाली कंपनी स्विग्गी अपने आईपीओ के तहत प्राइमेरी मार्केट से 11,000 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाने की योजना बना रही है। नॉर्वे के सॉवरेन वेल्थ फंड नोर्गेस और फिडेलिटी समेत कई प्रमुख निवेशकों ने कथित तौर पर स्विगी आईपीओ में $15 बिलियन से अधिक की बोलियां लगाई हैं, जो ऐसे निवेशकों के लिए आरक्षित $605 मिलियन हिस्से का 25 गुना है।

स्विग्गी का आईपीओ कब खुलेगा ?

स्विगी लिमिटेड का मेनबोर्ड आईपीओ पब्लिक सा सब्सक्रिप्शन के लिए बुधवार यानी 6 नवंबर को खुलेगा और शुक्रवार, 8 नवंबर को बंद हो जाएगा। स्विगी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹371 से ₹390 प्रति शेयर तय किया है।

कंपनी 4,499 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी

अगर सबकुछ ठीक रहा तो स्विगी का आईपीओ भारत का छठा सबसे बड़ा और ह्युंडै मोटर इंडिया के बाद इस साल का दूसरा सबसे बड़ा आईपीओ होगा। इस आईपीओ के तहत कंपनी 4,499 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी जबकि मौजूदा शेयरधारकों द्वारा ऑफर फॉर सेल (OFS) के लिए 17.5 करोड़ शेयर जारी किए जाएंगे।

कंपनी 4,499 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी

स्विगी का आईपीओ भारत का छठा सबसे बड़ा और ह्युंडै मोटर इंडिया के बाद इस साल का दूसरा सबसे बड़ा आईपीओ होगा। कंपनी अपने आईपीओ के तहत कंपनी 4,499 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी जबकि मौजूदा शेयरधारकों द्वारा ऑफर फॉर सेल (OFS) के लिए 17.5 करोड़ शेयर जारी किए जाएंगे।

स्विग्गी के आईपीओ का लेटेस्ट जीएमपी

स्टॉक मार्केट के जानकारों के अनुसार, स्विगी आईपीओ जीएमपी या ग्रे मार्केट प्रीमियम आज प्रति शेयर ₹22 है। यह दर्शाता है कि ग्रे मार्केट में स्विगी का आईपीओ अपने प्राइस बैंड ₹390 प्रति शेयर के मुकाबले ₹22 या 5.64% के प्रीमियम के साथ 412 प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है।

स्विग्गी ने घटाया अपना वैल्यूएशन

स्विगी (Swiggy) ने एक बार फिर से अपने आईपीओ की वैल्यूएशन में कटौती की है। कंपनी के आईपीओ की वैल्यूएशन घटकर 11.3 अरब डॉलर रह गई है, जो स्विगी के शुरुआती लक्ष्य 15 अरब डॉलर से 25 प्रतिशत कम है।

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, बाजार की अस्थिरता और ह्युंडै इंडिया के आईपीओ की कमजोर लिस्टिंग को देखते हुए स्विग्गी के आईपीओ के लिए निवेश की धारणा कमजोर हुई है।

First Published - November 3, 2024 | 6:34 PM IST

संबंधित पोस्ट