facebookmetapixel
अक्टूबर में GST की आमदनी ₹1.96 ट्रिलियन, त्योहारों ने बढ़ाई बिक्री लेकिन ग्रोथ धीमीत्योहारों ने बढ़ाई UPI की रफ्तार, अक्टूबर में रोजाना हुए 668 मिलियन ट्रांजैक्शनHUL पर ₹1,987 करोड़ का टैक्स झटका, कंपनी करेगी अपीलSrikakulam stampede: आंध्र प्रदेश के मंदिर में भगदड़, 10 लोगों की मौत; PM Modi ने की ₹2 लाख मुआवजे की घोषणाCar Loan: सस्ते कार लोन का मौका! EMI सिर्फ 10,000 के आसपास, जानें पूरी डीटेलBlackRock को बड़ा झटका, भारतीय उद्यमी पर $500 मिलियन धोखाधड़ी का आरोपकोल इंडिया विदेशों में निवेश की दिशा में, पीएमओ भी करेगा सहयोगLPG-ATF Prices From Nov 1: कमर्शियल LPG सिलेंडर में कटौती, ATF की कीमतों में 1% की बढ़ोतरी; जानें महानगरों के नए रेटMCX पर ट्रेडिंग ठप होने से सेबी लगा सकती है जुर्मानासीआईआई ने सरकार से आग्रह किया, बड़े कर विवादों का तेज निपटारा हो

Hero FinCorp IPO: हीरो मोटोकॉर्प की सब्सिडियरी कंपनी ला रही 4,000 करोड़ रुपये का आईपीओ, जानिये पूरी डिटेल

IPO के जरिये फंड जुटाने के लिए Hero FinCorp Limited फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल (OFS), दोनों का सहारा लेगी।

Last Updated- May 31, 2024 | 11:39 AM IST
Vikram Solar IPO

Hero FinCorp IPO News: भारत में दोपहिया वाहन बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) की सब्सिडियरी फर्म हीरो फिनकॉर्प (Hero FinCorp) IPO लाने जा रही है। कंपनी ने शेयर बाजार को जानकारी देते हुए बताया कि उसे अपनी NBFC के IPO के लिए बोर्ड से मंजूरी मिल गई है।

एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में बताया गया कि Hero FinCorp Limited की योजना IPO के जरिये 4,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की है। फंड जुटाने के लिए कंपनी फ्रेश इश्यू यानी नए शेयर और ऑफर फॉर सेल (OFS), दोनों का सहारा लेगी। बता दें कि OFS के जरिये मौजूदा और एलिजिबल शेयरहोल्डर्स निवेश कर सकते हैं, जबकि फ्रेश इश्यू के जरिये आम निवेशक पैसा लगा सकते हैं।

कंपनी ने बयान में कहा कि हीरो फिनकॉर्प को IPO के जरिये रकम जुटाने के लिए 29 मई 2024 को हुई बोर्ड मीटिंग में मंजूरी मिल गई। कंपनी 10 रुपये की फेस वैल्यू पर 40,000 मिलियन रुपये यानी 4,000 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों को बेचने के लिए जल्द ही IPO लेकर आएगी।

कब आएगा Hero FinCorp का IPO

हीरो फिनकॉर्प के IPO की डेट के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। अभी IPO के लिए सिर्फ बोर्ड से मंजूरी मिली है। अब कंपनी IPO की एलिजिबिलिटी के लिए आगे के कदम उठाएगी। जिसमें मार्केट कंडीशन, DRHP फाइलिंग, सेबी की तरफ से अप्रूवल और क्लियरेंस जैसी गतिविधियां शामिल होती हैं।

जानिये हीरो फिनकॉर्प के बारे में

हीरो फिनकॉर्प ऑटो कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की सब्सिडियरी कंपनी है। ये फर्म गैर बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) है, जो पर्सनल लोन, प्रॉपर्टी लोन, टू-व्हीलर लोन, बिजनेस लोन, कार लोन और होम लोन जैसी सुविधाएं प्रदान करती है। इस समय कंपनी के CEO और MD अभिमन्यु मुंजाल हैं। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, हीरो फिनकॉर्म 4,000 से ज्यादा भारतीय शहरों और कस्बों में मौजूद है। इसमें से कंपनी के हीरो मोटोकॉर्प के नेटवर्क के भीतर ही करीब 2,000 रिटेल फाइनेंस टचप्वाइंट हैं।

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, हीरो मोटोकॉर्प की हीरो फिनकॉर्प में करीब 40% हिस्सेदारी है। प्रमोटर मुंजाल फैमिली के पास हीरो फिनकॉर्प का करीब 35-39% हिस्सा है। इसके अलावा प्राइवेट इक्विटी निवेशक अपोलो ग्लोबल (Apollo Global), क्रिसकैपिटल (ChrysCapital), क्रेडिट सुइस (Credit Suisse) और कुछ हीरोमोटो कॉर्प डीलर्स के पास हिस्सेदारी है।

Hero MotoCorp की शेयर प्राइस में उछाल

हीरो मोटोकॉर्प के शेयर आज यानी 30 मई को 0.16 फीसदी की उछाल के साथ 5,152 रुपये पर बंद हुए। इंट्रा डे ट्रेड के दौरान इसके शेयर 5,186.95 के हाई लेवल तक पहुंचे थे। हालांकि ओवरऑल देखा जाए तो Nifty Auto में आज 1.21 फीसदी की गिरावट आई है।

First Published - May 30, 2024 | 5:00 PM IST

संबंधित पोस्ट