facebookmetapixel
Share Market: जीएसटी राहत और चीन से गर्मजोशी ने बढ़ाई निवेशकों की उम्मीदेंWeather Update: बिहार-यूपी में बाढ़ का कहर जारी, दिल्ली को मिली थोड़ी राहत; जानें कैसा रहेगा आज मौसमपांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोन

HDFC Bank की सब्सिडियरी का 25 जून का खुलेगा IPO, ₹12,500 के इश्यू के लिए प्राइस बैंड तय

HDB Financial IPO: HDB Financial सर्विसेज का यह पहला पब्लिक इश्यू 25 जून को खुलेगा और 27 जून को बंद होगा।

Last Updated- June 20, 2025 | 1:38 PM IST
Gem Aromatics IPO listing
HDB Financial IPO: एंकर निवेशकों के लिए बिडिंग 24 जून को एक दिन के लिए खुलेगी

HDB Financial IPO: HDFC Bank बैंक की सहायक कंपनी HDB फाइनेंशियल सर्विसेज (HDB Financial Services) ने शुक्रवार को अपने ₹12,500 करोड़ के IPO के लिए ₹700 से ₹740 प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर पर कंपनी का वैल्यूएशन करीब 61,400 करोड़ रुपये होता है। HDB Financial सर्विसेज का यह पहला पब्लिक इश्यू 25 जून को खुलेगा और 27 जून को बंद होगा, जबकि एंकर निवेशकों के लिए बिडिंग 24 जून को एक दिन के लिए खुलेगी।

IPO में ₹10,000 करोड़ का OFS

कंपनी की ओर से जारी डीटेल के मुताबिक, आईपीओ में 2,500 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और प्रमोटर एचडीएफसी बैंक की ओर से 10,000 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री (OFS) शामिल हैं।

फिलहाल, एचडीएफसी बैंक की HDB Financial सर्विसेज में 94.36% हिस्सेदारी है। यह कंपनी एचडीएफसी बैंक की एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) यूनिट है।

कंपनी आईपीओ से हसिल रकम का इस्तेमाल अपने टियर-I कैपिटल बेस को मजबूत करने के लिए करेगी, जिससे भविष्य की कैपिटल जरूरतों जैसेकि अतिरिक्त ऋण वितरण के लिए मदद मिलेगी।

Also Read: 25 जून को खुलेगा Sambhv Steel Tubes का इश्यू, ₹540 करोड़ जुटाने का प्लान; चेक करें प्राइस बैंड, ​​​​​​​​​​​लि​स्टिंग डेट

HDB Financial में कितना रिटेल का हिस्सा

आईपीओ डीटेल के मुताबिक, आईपीओ के आकार का 50 फीसदी हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए, 35 फीसदी रिटेल निवेशकों के लिए और 15 फीसदी गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए आरक्षित किया गया है। निवेशक कम से कम 20 शेयरों और उसके मल्टीपल में बोली कर सकते हैं।

इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स में जेएम फाइनेंशियल, बीएनपी परिबास, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया, गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, आईआईएफएल सिक्योरिटीज, जेफरीज इंडिया, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी, मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स, नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट और यूबीएस सिक्योरिटीज इंडिया शामिल हैं। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 2 जुलाई को होने की संभावना है।

Also Read: Oswal Pumps IPO Listing: तेजी वाले बाजार में सुस्त एंट्री, 3.2% के प्रीमियम पर हुई लिस्टिंग

RBI के निर्देश के बाद लि​स्टिंग का फैसला

HDB Financial सर्विसेज को लिस्ट करने का फैसला रिजर्व बैंक (RBI) के अक्टूबर 2022 के उस निर्देश के बाद आया, जिसमें ऊपरी श्रेणी की NBFC को तीन वर्षों के भीतर शेयर बाजार में लिस्ट होना अनिवार्य किया गया था।

पिछले वर्ष एचडीएफसी बैंक के बोर्ड ने ₹12,500 करोड़ के शेयर बिक्री को मंजूरी दी थी, जिसमें ₹10,000 करोड़ की ओएफएस एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज से संबंधित थी। प्रस्तावित आईपीओ के बाद भी एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज एचडीएफसी बैंक की सहायक कंपनी बनी रहेगी, जो लागू रेगुलेशंस के प्रावधानों के अंतर्गत है।

First Published - June 20, 2025 | 1:38 PM IST

संबंधित पोस्ट