facebookmetapixel
छत्तीसगढ़ के हर जिले में निवेश बढ़ा, रायपुर से परे औद्योगिक विकास का नया चेहरा: सायWEF में भारत को सराहा गया, टेक महिंद्रा सहित भारतीय कंपनियों का AI में वैश्विक स्तर पर जोरदार प्रदर्शनIndia Manufacturing Index 2026: भारत छठे पायदान पर, बुनियादी ढांचे और कर नीति में सुधार की जरूरतभारत-यूएई रिश्तों में नई छलांग, दोनों देशों ने 2032 तक 200 अरब डॉलर व्यापार का रखा लक्ष्यचांदी ने तोड़ा सारे रिकॉर्ड: MCX पर 5% उछाल के साथ ₹3 लाख प्रति किलो के पार, आगे और तेजी के संकेतदिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का तीसरा रनवे 16 फरवरी से पांच महीने बंद रहेगाQ3 नतीजों में सुस्ती: मुनाफा वृद्धि 17 तिमाहियों के निचले स्तर पर, आईटी और बैंकिंग सेक्टर दबाव में‘महंगे सौदों से दूरी, वैल्यू पर फोकस’, ITC के कार्यकारी निदेशक ने FMCG रणनीति पर खोले अपने पत्तेसबसे कम उम्र में BJP अध्यक्ष का पद संभालेंगे नितिन नवीन, पार्टी के शीर्ष पद के लिए एकमात्र उम्मीदवारJIO का IPO आने के बाद महंगे होंगे रिचार्ज, जुलाई से टेलीकॉम यूजर्स पर बढ़ने वाला है बोझ

Oswal Pumps IPO Listing: तेजी वाले बाजार में सुस्त एंट्री, 3.2% के प्रीमियम पर हुई लिस्टिंग

इस IPO का साइज ₹1,387.34 करोड़ था और इसे 13 जून से 17 जून के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खोला गया था।

Last Updated- June 20, 2025 | 10:54 AM IST
Shadowfax Technologies IPO
Representative Image

Oswal Pumps IPO Listing: Oswal Pumps के शेयरों की शुक्रवार, 20 जून को शेयर बाजार में हल्की बढ़त के साथ लिस्टिंग हुई। NSE पर कंपनी का शेयर ₹634 पर लिस्ट हुआ, जो इसके IPO प्राइस ₹614 से सिर्फ 3.2% ज्यादा है। वहीं, BSE पर यह ₹632 पर लिस्ट हुआ, यानी 2.9% का मामूली प्रीमियम देखने को मिला।

इस IPO का साइज ₹1,387.34 करोड़ था और इसे 13 जून से 17 जून के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खोला गया था।

रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी 3.60 गुना रही, जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) ने इसे 36.70 गुना सब्सक्राइब किया। सबसे ज़्यादा दिलचस्पी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) की ओर से देखने को मिली, जहां यह हिस्सा 88.08 गुना भर गया। हालांकि इश्यू को शानदार रिस्पॉन्स मिला, लेकिन लिस्टिंग के समय मुनाफा अपेक्षाकृत सीमित रहा, जिससे Oswal Pumps की लिस्टिंग को ‘मंदी भरी शुरुआत’ कहा जा सकता है।

Oswal Pumps IPO की मुख्य जानकारी

ओसवाल पंप्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) में कुल ₹1,387.34 करोड़ का इश्यू शामिल है। इसमें ₹890 करोड़ का फ्रेश इश्यू (1.45 करोड़ नए शेयर) और ₹497.34 करोड़ का ऑफर फॉर सेल (0.81 करोड़ शेयर) शामिल है। इस IPO में खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम आवेदन साइज 24 शेयर तय किया गया था, यानी कम से कम ₹14,736 के निवेश की जरूरत थी।

Also Read: IPO बाजार में फिर से रफ्तार: अगले हफ्ते ₹15,000 करोड़ जुटाने उतरेंगी चार बड़ी कंपनियां

IPO से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल

IPO से मिलने वाली राशि का उपयोग कंपनी विभिन्न उद्देश्यों के लिए करेगी, जिनमें शामिल हैं:

  • कुछ खास कैपिटल एक्सपेंडिचर को फंड करना

  • अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी Oswal Solar में डेब्ट या इक्विटी के जरिए निवेश करना

  • करनाल (हरियाणा) में नए मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स स्थापित करना

  • पुराने कर्ज का भुगतान करना

  • सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करना

इन्वेस्टमेंट बैंक और रजिस्टार की भूमिका

इस इश्यू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर्स के रूप में IIFL कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, CLSA इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, JM फाइनेंशियल लिमिटेड और नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड शामिल थे। वहीं, MUFG इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Link Intime) को IPO का रजिस्टार नियुक्त किया गया था। 

जानें कंपनी के बारे में-

Oswal Pumps Limited की शुरुआत साल 2003 में की गई थी और यह कंपनी घरेलू, कृषि और औद्योगिक जरूरतों के लिए पंपों के निर्माण और वितरण का कार्य करती है। कंपनी का उत्पाद पोर्टफोलियो काफी विस्तृत है, जिसमें सोलर पंप, सबमर्सिबल पंप, मोनोब्लॉक पंप, प्रेशर पंप, सीवेज पंप, इलेक्ट्रिक मोटर, सबमर्सिबल वाइंडिंग वायर और केबल, और इलेक्ट्रिक पैनल शामिल हैं। ये सभी उत्पाद विभिन्न उपयोगकर्ताओं की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किए गए हैं।

31 अगस्त 2024 तक, ओसवाल पंप्स लिमिटेड ने भारत सरकार की प्रधानमंत्री कुसुम योजना (PM-KUSUM Scheme) के तहत हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में कुल 26,270 टर्नकी सोलर पंपिंग सिस्टम ऑर्डर सफलतापूर्वक पूरे किए हैं। यह कंपनी की टेक्निकल क्षमता और ग्रामीण व कृषि क्षेत्र में उसकी मजबूत पकड़ को दर्शाता है।

कंपनी का निर्माण संयंत्र हरियाणा के करनाल जिले में स्थित है, जो 31 मार्च 2024 तक 41,076 वर्ग मीटर भूमि क्षेत्र में फैला हुआ था। यह अत्याधुनिक फैक्ट्री कंपनी की उत्पादन क्षमताओं को मजबूत बनाती है और गुणवत्तापूर्ण उत्पादों की सप्लाई सुनिश्चित करती है।

First Published - June 20, 2025 | 10:52 AM IST

संबंधित पोस्ट