facebookmetapixel
IPO Alert: PhysicsWallah जल्द लाएगा ₹3,820 करोड़ का आईपीओ, SEBI के पास दाखिल हुआ DRHPShare Market: जीएसटी राहत और चीन से गर्मजोशी ने बढ़ाई निवेशकों की उम्मीदेंWeather Update: बिहार-यूपी में बाढ़ का कहर जारी, दिल्ली को मिली थोड़ी राहत; जानें कैसा रहेगा आज मौसमपांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुई

IPO बाजार में फिर से रफ्तार: अगले हफ्ते ₹15,000 करोड़ जुटाने उतरेंगी चार बड़ी कंपनियां

IPO Market: निफ्टी में 12% तेजी, RBI की दर कटौती और बाजार में बढ़ी नकदी के चलते कंपनियां तेज़ी से ला रही हैं IPO, HDB का ₹11,600 करोड़ का ऑफर सबसे बड़ा होगा

Last Updated- June 19, 2025 | 3:26 PM IST
Vikran Engineering IPO Listing

भारत का प्राइमरी मार्केट इस साल की सबसे व्यस्त हलचल देखने जा रहा है। अगले हफ्ते कम से कम चार कंपनियां शेयर बाजार से ₹15,000 करोड़ (करीब $1.7 अरब) जुटाने की योजना बना रही हैं। ये सभी कंपनियां अपने-अपने आईपीओ (Initial Public Offering) लॉन्च करेंगी, जिससे निवेशकों में भी एक बार फिर उत्साह देखने को मिल रहा है।

तीन कंपनियां मंगलवार से खोलेंगी अपना IPO

मंगलवार से Kalpataru Ltd., Ellenbarrie Industrial Gases Ltd., और Globe Civil Projects Ltd. शेयर बाजार में अपनी पेशकश शुरू करेंगी। ये कंपनियां अलग-अलग सेक्टर से आती हैं और अपने कारोबार को विस्तार देने के लिए पब्लिक से फंड जुटा रही हैं। इससे बाजार में एक नई तेजी का संकेत मिल रहा है।

बुधवार को HDB Financial Services Ltd. भी अपना बहुप्रतीक्षित IPO लॉन्च करने जा रही है। यह कंपनी देश के सबसे बड़े निजी बैंक HDFC Bank Ltd. की सहायक इकाई है। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, HDB का यह ऑफर करीब $1.4 अरब (₹11,600 करोड़ से ज़्यादा) का होगा, जो कि इस साल अब तक का सबसे बड़ा IPO है।

मार्च से अब तक NSE Nifty 50 Index में 12 प्रतिशत की मजबूती आई है। इसके अलावा, RBI ने हाल ही में 50 बेसिस पॉइंट की अप्रत्याशित ब्याज दर कटौती की है और बाजार में नकदी (liquidity) भी बढ़ाई है। इन फैसलों ने कंपनियों को पब्लिक लिस्टिंग के लिए अनुकूल माहौल दिया है।

ब्रोकरेज हाउस की राय: अब IPO के लिए अच्छा वक्त

कोटक इन्वेस्टमेंट बैंकिंग के एमडी वी जयशंकर ने कहा है कि, “भारत का सेकेंडरी बाजार हाल ही में मजबूत हुआ है। अच्छी लिक्विडिटी के चलते अगर किसी IPO की कीमत सही रखी गई तो घरेलू और विदेशी निवेशकों से अच्छी मांग आ सकती है।”

Also Read | Trump-Munir की मुलाकात से चाइनीज डिफेंस कंपनी को झटका! J-10 फाइटर जेट बनाने वाली कंपनी के शेयर 5% टूटे

Ellenbarrie और Kalpataru भी जुटाएंगी मोटा फंड

जहां Ellenbarrie Industrial Gases Ltd. करीब ₹852 करोड़ जुटाना चाहती है, वहीं Kalpataru Ltd. ने ₹1,590 करोड़ तक का लक्ष्य रखा है। Globe Civil Projects Ltd. का अमाउंट डिटेल फिलहाल सामने नहीं आया है। ये सभी कंपनियां अपने-अपने क्षेत्र में विस्तार की योजना के तहत यह फंड जुटा रही हैं।

LG भी ला सकती है IPO, सितंबर में संभावित लॉन्च

इन सबके बीच खबर यह भी है कि LG Electronics Inc. अपनी भारतीय यूनिट को शेयर बाजार में लाने की योजना पर फिर से विचार कर रही है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो यह IPO सितंबर तक लॉन्च किया जा सकता है। (ब्लूमबर्ग के इनपुट के साथ)

First Published - June 19, 2025 | 3:26 PM IST

संबंधित पोस्ट