facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

Upcoming IPO: 25 जून को खुलेगा Sambhv Steel Tubes का इश्यू, ₹540 करोड़ जुटाने का प्लान; चेक करें प्राइस बैंड, ​​​​​​​​​​​लि​स्टिंग डेट

Sambhv Steel Tubes IPO: इस प​ब्लिक ऑफर में 440 रुपये करोड़ के फ्रेश इश्यू और 100 करोड़ रुपये का ऑफर फार सेल (OFS) शामिल है।

Last Updated- June 20, 2025 | 11:26 AM IST
IPO
Upcoming IPO: यह आईपीओ 25 जून को निवेशकों के लिए खुलेगा और 27 जून को बंद होगा। (प्रतीकात्मक फोटो)

Upcoming IPO: संबव स्टील ट्यूब्स (Sambhv Steel Tubes) ने शुक्रवार को अपने 540 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए 77 से 82 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। यह आईपीओ 25 जून को निवेशकों के लिए खुलेगा और 27 जून को बंद होगा। इस प​ब्लिक ऑफर में 440 रुपये करोड़ के फ्रेश इश्यू और 100 करोड़ रुपये का ऑफर फार सेल (OFS) शामिल है।

Sambhv Steel Tubes: रिटेल निवेशकों के लिए 35% रिजर्व

संबव स्टील ट्यूब्स ने बताया कि आईपीओ के साइज का आधा हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए, 35 फीसदी रिटेल निवेशकों के लिए और शेष 15 फीसदी गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए आरक्षित किया गया है।

नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स लिमिटेड इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं। संबव स्टील ट्यूब्स के शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 2 जुलाई को होने की उम्मीद है।

Also Read: Oswal Pumps IPO Listing: तेजी वाले बाजार में सुस्त एंट्री, 3.2% के प्रीमियम पर हुई लिस्टिंग

IPO की रकम का क्या करेगी कंपनी

फ्रेश इश्यू से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल कंपनी कर्ज चुकाने और सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों के लिए करेगी। संबव स्टील ट्यूब्स इलेक्ट्रिक रेसिस्टेंस वेल्डेड (ERW) स्टील पाइप्स और स्ट्रक्चरल ट्यूब्स (होलो सेक्शन) की इंस्टॉल्ड कैपेसिटी के लिहाज से भारत की प्रमुख मैन्यूफैक्चरर्स में शामिल है।

तेजी से बढ़ रही स्टील पाइप्स और ट्यूब्स की डिमांड

रेटिंग एजेंसी क्रिसिल की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में स्टील पाइप्स और ट्यूब्स की डिमांड FY19 के सालाना 8.8 मिलियन टन (MTPA) से बढ़कर FY25 में 12.50-13.50 MTPA हो जाने का अनुमान है, जो 5-6 फीसदी की सालाना ग्रोथ रेट (CAGR) को दर्शाता है।

Also Read: IPO बाजार में फिर से रफ्तार: अगले हफ्ते ₹15,000 करोड़ जुटाने उतरेंगी चार बड़ी कंपनियां

यह ग्रोथ शहरी संरचनात्मक ढांचे को मजबूत करने और तेल-गैस क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने वाली सरकारी पहलों के चलते हुई है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि FY25 से FY29 के बीच घरेलू स्टील पाइप की मांग 8-9 फीसदी की CAGR से बढ़कर FY29 तक 18.50-20.50 MTPA तक पहुंच सकती है।

First Published - June 20, 2025 | 11:15 AM IST

संबंधित पोस्ट