HDB Financial Services IPO: एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) बुधवार (25 जून) से सब्सक्राइब करने के लिए खुल गया है। यह इस साल का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ है। पब्लिक इश्यू को अप्लाई करने के पहली दिन 38 प्रतिशत सब्सक्राइब किया गया। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 700 से 740 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। हर शेयर का फेस वैल्यू ₹10 है। प्राइस बैंड के अपर एन्ड पर कंपनी का मार्किट कैप 61,000 करोड़ रुपये से अधिक बनता है। निवेशक कम से कम 20 शेयरों के एक लॉट में आवेदन कर सकते हैं। उसके बाद 20 के मल्टीपल में ही अतिरिक्त बोली लगा सकते हैं। यह IPO 27 जून, शुक्रवार को बंद होगा।
एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज आईपीओ को सब्सक्राइब करने के पहले दिन 38 प्रतिशत सब्सक्राइब किया गया। आईपीओ को पहले दिन पेशकश के लिए रखे 12,33,91,893 शेयरों के मुकाबले 4,69,11,880 शेयरों के लिए बोलियां मिली। नॉन-इंस्टीट्यूशनल बायर्स (NIB) के हिस्से को सबसे ज्यादा 76 प्रतिशत अप्लाई किया गया। इसके बाद रिटेल निवेशकों ने 32 प्रतिशत सब्सक्राइब किया। जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) ने पहले दिन केवल 1 प्रतिशत अप्लाई किया।
एचडीबी फाइनेंशियल के अनलिस्टेड शेयरों ने अपने खुलने के पहले दिन ग्रे मार्केट में अच्छा प्रीमियम हासिल करना जारी रखा। ग्रे मार्केट की गतिविधियों पर नज़र रखने वाले सूत्रों से पता चलता है कि एचडीबी फाइनेंशियल के शेयर लगभग 809 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे हैं। यह 740 रुपये के प्राइस बैंड के मुकाबले 69 रुपये या 9.32 प्रतिशत ज्यादा है। वहीं, इन्वेस्टरगेनडॉटकॉम पर एचडीबी फाइनेंशियल का शेयर 788 रुपये पर चल रहे थे। यह आईपीओ के प्राइस बैंड के अपर एन्ड 740 रुपये की तुलना में 48 रुपये या 6.49% ज्यादा है।
HDB Financial Services IPO Details | Information |
---|---|
Listing | BSE & NSE |
Open Date | June 25, 2025 |
Close Date | June 27, 2025 |
Price Band | INR 700 – INR 740 |
Face Value | INR 10.0 |
Market Lot | 20 Shares |
Minimum Lot | 1 |
SBI Securities on HDB Financial Services IPO
एसबीआई सिक्योरिटीज ने एचडीबी फाइनेंशियल के आईपीओ को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। उनका कहना है कि कंपनी को मजबूत पैरेंटेज, ब्रांड, गवर्नेंस, रिस्क मैनेजमेंट और उच्च क्रेडिट रेटिंग का समर्थन प्राप्त है। यह कंपनी देश की दूसरी सबसे बड़ी ग्राहक फ्रेंचाइज़ी को सेवा देती है।
ब्रोकरेज फर्म के एनालिस्ट्स के अनुसार, आईपीओ के बाद कंपनी का मूल्य FY25 के प्राइस-टू-बुक (P/B) के आधार पर 3.2x से 3.4x के बीच होगा। ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करेगी और एसेट क्वालिटी में भी सुधार दिखेगा। इसलिए उन्होंने “कट-ऑफ प्राइस पर सब्सक्राइब करें” की सलाह दी है।
Bajaj Broking on HDB Financial Services IPO
बजाज ब्रोकिंग ने एचडीबी फाइनेंशियल आईपीओ पर पॉजिटिव रेटिंग दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि यह आईपीओ उन निवेशकों के लिए उपयुक्त है जिनका नजरिया 3 से 5 साल का है। उन्होंने कहा कि वैल्यूएशन उचित है और एनबीएफसी सेक्टर में लॉन्ग टर्म संभावनाएं हैं। हालांकि, शार्ट टर्म में सेक्टर में मार्जिन और एसेट क्वालिटी से जुड़े जोखिम भी हैं।
Mirae Asset Sharekhan on HDB Financial Services IPO
मिराए एसेट शेयरखान ने भले ही रेटिंग न दी हो, लेकिन वे भी आईपीओ को लेकर सकारात्मक हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी का वैल्यूएशन उचित है और लिस्टिंग के समय अच्छे रिटर्न की संभावना है। मजबूत पैरेंटेज और छोटे आकार के कारण इसमें लंबी अवधि के लिए अच्छा ग्रोथ संभव है।
Centrum Broking on HDB Financial Services IPO
सेंटरम ब्रोकिंग ने एचडीबी फाइनेंशियल के आईपीओ पर सब्सक्राइब रेटिंग दी है। उन्होंने कहा कि 740 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर कंपनी का वैल्यूएशन <3x FY26E P/ABV है, जो बड़े प्रतिस्पर्धियों की तुलना में सस्ता है। मजबूत ब्रांड, खुदरा ऋण मॉडल, और कम लागत की फंडिंग इसे समर्थन देती है।
Deven Choksey on HDB Financial Services IPO
देवेन चोकसी रिसर्च ने भी IPO को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि कंपनी का मूल्यांकन आकर्षक है और इसमें अच्छी वृद्धि की संभावना है। वे मानते हैं कि FY25 की तुलना में कंपनी के AUM और वितरण में तेज़ी से वृद्धि होगी।
Choice Broking on HDB Financial Services IPO
चॉइस ब्रोकिंग ने इसे “लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करें” की सिफारिश दी है। हालांकि उन्होंने कुछ चिंताएं जताई हैं, जैसे NIM दबाव में रहना, लाभ में गिरावट और ROE में कमी। फिर भी, मजबूत ब्रांड और ग्राहक आधार के कारण यह कंपनी लंबी अवधि में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।