facebookmetapixel
Stock Market: सेंसेक्स-निफ्टी में लगातार तीसरे दिन गिरावट, वजह क्या है?राज्यों का विकास पर खर्च सच या दिखावा? CAG ने खोली बड़ी पोल2026 में शेयर बाजार के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद, ABSL AMC का 10-12% रिटर्न का अनुमाननिवेश के 3 बड़े मिथ टूटे: न शेयर हमेशा बेहतर, न सोना सबसे सुरक्षित, न डायवर्सिफिकेशन नुकसानदेहजोमैटो और ब्लिंकिट की पैरेट कंपनी Eternal पर GST की मार, ₹3.7 करोड़ का डिमांड नोटिस मिलासरकार ने जारी किया पहला अग्रिम अनुमान, FY26 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.4% की दर से बढ़ेगीDefence Stocks Rally: Budget 2026 से पहले डिफेंस शेयरों में हलचल, ये 5 स्टॉक्स दे सकते हैं 12% तक रिटर्नTyre Stock: 3-6 महीने में बनेगा अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, ₹4140 दिया टारगेटकमाई अच्छी फिर भी पैसा गायब? जानें 6 आसान मनी मैनेजमेंट टिप्सSmall-Cap Funds: 2025 में कराया बड़ा नुकसान, क्या 2026 में लौटेगी तेजी? एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की सही स्ट्रैटेजी

Tata Stock पर ब्रोकरेज ने दी Outperform रेटिंग, 18% रिटर्न का जताया अनुमान; शेयर में रेखा झुनझुनवाला का भी लगा है पैसा

Tata Group Stock: मैक्वेरी ने टाइटन पर अपनी रेटिंग को आउटपरफॉर्म पर बरकरार रखा है। साथ ही ब्रोकरेज ने स्टॉक के 4,150 रुपये तक जाने का अनुमान जताया है।

Last Updated- June 25, 2025 | 4:14 PM IST
Tata Motors Share

Tata Group Stock: आईवियर कंपनी टाइटन के शेयर बुधवार (25 जून) को फोकस में रहे और बीएसई पर 3.93 प्रतिशत बढ़कर 3,664.05 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए। शेयर बीएसई और एनएसई दोनों एक्सचेंज पर टॉप गेनर भी रहा। टाटा ग्रुप की कंपनी के शेयरों में यह तेजी ऑस्ट्रेलिया की ब्रोकरेज फॉर्म मैक्वेरी के स्टॉक पर रेटिंग अपग्रेड करने के चलते आई है। दोपहर 3:12 बजे टाइटन के शेयर बीएसई पर 3.55 फीसदी बढ़कर 3,650 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। इसकी तुलना में बीएसई सेंसेक्स 0.83 प्रतिशत की तेजी के साथ 82,735.46 अंक पर था।

मैक्वेरी ने टाइटन लिमिटेड (Titan Limited) के शेयर पर अपनी रेटिंग को आउटपरफॉर्म (Outperform) पर ही बरकरार रखा है। साथ ही ब्रोकरेज ने स्टॉक के 4,150 रुपये तक जाने का अनुमान जताया है। इससे निवेशकों का भरोसा बढ़ा है।

Titan: टारगेट प्राइस 4,150| रेटिंग Outperform|

मैक्वेरी ने टाइटन के शेयर पर अपनी रेटिंग को आउटपरफॉर्म पर बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 4,150 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर निवेशकों को करीब 18 प्रतिशत का अपसाइड दिखा सकता है। टाइटन के शेयर मंगलवार को 3,525 रुपये के भाव पर बंद हुए।

ब्रोकरेज ने कहा कि वह कंपनी के शार्ट टर्म में संभावनाओं को लेकर पॉजिटिव है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि सोने के ऊंचे दामों के बावजूद अप्रैल-जून तिमाही में जूलरी की मांग अच्छी बनी रहेगी। ब्रोकरेज का मानना है कि FY25 में जुलती के EBIT मार्जिन का निचला स्तर आ चुका है। इससे आगे सुधार की संभावना बनती है।

मैक्वेरी (Macquarie) ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में जूलरी बिक्री और EBIT में 21 प्रतिशत सालाना वृद्धि का अनुमान लगाया है। साथ ही ब्रोकरेज ने FY26 के लिए टाइटन के 11-11.5 प्रतिशत EBIT मार्जिन के लक्ष्य पर भरोसा है। यह विश्वास बढ़ती मांग और बेहतर होती प्रोडक्ट मिक्स पर आधारित है।

उद्योग से जुड़े रुझानों पर ब्रोकरेज ने कहा कि अगर GIA की तरफ सर्टिफिकेशन से जुड़े हालिया बदलाव लागू होते हैं, तो लैब-ग्रोन डायमंड की स्वीकार्यता कम हो सकती है। वहीं, ब्रोकरेज ने नेचुरल हीरों के सेगमेंट में मांग में सुधार के संकेत जताये है।

Also Read | FMCG Stocks: FMCG सेक्टर पर ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज, इन दो स्टॉक्स को बताया टॉप पिक

Titan Share History

टाइटन का शेयर अपने हाई से अभी भी करीब 6 फीसदी नीचे चल रहे हैं। स्टॉक का 52 वीक्स हाई 3,866.15 रुपये और 52 वीक्स लो 2,947.55 रुपये है। पिछले एक महीने में शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। तीन महीने में शेयर करीब 20 फीसदी और छह महीने में लगभग 10% चढ़ा है। एक साल में शेयर में 7% से ज्यादा की तेजी आई है। दो साल में स्टॉक ने 25% और तीन साल में 78% जबकि पांच साल में 273.73% रिटर्न दिया है। कंपनी का बीएसई पर टोटल मार्केट कैप 3,24,259 करोड़ रुपये है।

Rekha Jhunjhunwala की Titan में 5.2% हिस्सेदारी

ट्रेंडलाइन के अनुसार, वर्तमान में रेखा झुनझुनवाला के पास 26 शेयरों का पब्लिक पोर्टफोलियो है। इसकी कुल वेल्थ 41,508 करोड़ रुपये से अधिक है। उनके पोर्टफोलियो का वैल्यू लगभग 144.6% बढ़ा है, जो कई क्षेत्रों में मजबूत प्रदर्शन दर्शाता है।

झुनझुनवाला की सबसे मूल्यवान होल्डिंग्स में टाइटन कंपनी लिमिटेड शामिल है, जिसमें उन्होंने हाल ही में अपनी हिस्सेदारी 4.08% बढ़ाई है। इससे निवेश की कीमत लगभग 16,302 करोड़ रुपये हो गई है। अकेले टाइटन में 5.2% हिस्सेदारी है और यह उनके पोर्टफोलियो में सबसे बड़ी होल्डिंग है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोक्रेजीज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - June 25, 2025 | 4:14 PM IST

संबंधित पोस्ट