facebookmetapixel
ड्यू डिलिजेंस के बाद LIC ने किया अदाणी ग्रुप में निवेश, मंत्रालय का कोई हस्तक्षेप नहींकनाडा पर ट्रंप का नया वार! एंटी-टैरिफ विज्ञापन की सजा में 10% अतिरिक्त शुल्कदेशभर में मतदाता सूची का व्यापक निरीक्षण, अवैध मतदाताओं पर नकेल; SIR जल्द शुरूभारत में AI क्रांति! Reliance-Meta ₹855 करोड़ के साथ बनाएंगे नई टेक कंपनीअमेरिका ने रोका Rosneft और Lukoil, लेकिन भारत को रूस का तेल मिलना जारी!IFSCA ने फंड प्रबंधकों को गिफ्ट सिटी से यूनिट जारी करने की अनुमति देने का रखा प्रस्तावUS टैरिफ के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत, IMF का पूर्वानुमान 6.6%बैंकिंग सिस्टम में नकदी की तंगी, आरबीआई ने भरी 30,750 करोड़ की कमी1 नवंबर से जीएसटी पंजीकरण होगा आसान, तीन दिन में मिलेगी मंजूरीICAI जल्द जारी करेगा नेटवर्किंग दिशानिर्देश, एमडीपी पहल में नेतृत्व का वादा

HDB Financial IPO: दांव लगाने का आखिरी मौका! सब्सक्रिप्शन कितना हुआ और GMP क्या संकेत दे रहा है?

HDB Financial IPO: सब्सक्रिप्शन विंडो के दूसरे दिन तक आईपीओ को 15,11,23,780 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। आईपीओ के तहत कुल 13,04,42,855 शेयर पेशकश के लिए रखें गए हैं।

Last Updated- June 27, 2025 | 10:56 AM IST
HDB Financial IPO

HDB Financial IPO Subscription Status: एचडीबी फाइनेंशियल आईपीओ को सब्सक्राइब करने का आज आखिरी मौका है। पब्लिक इश्यू के लिए तीन दिन की बोली लगाने की अवधि शुक्रवार (27 जून) को समाप्त हो रही है। 12,500 करोड़ रुपये का यह आईपीओ अप्लाई करने के लिए 25 जून को खुला था। पब्लिक इश्यू को निवेशकों से अब तक मिली प्रतिक्रिया थोड़ी धीमी रही है। लेकिन इश्यू पूरी तरह भर गया है। यह आईपीओ एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) की नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी एचडीबी फाइनेंशियल की तरफ से लाया गया है।

एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, सब्सक्रिप्शन विंडो के दूसरे दिन (26 जून) तक IPO को 15,11,23,780 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। जबकि आईपीओ के तहत कुल 13,04,42,855 शेयर पेशकश के लिए रखें गए हैं। इस तरह यह इश्यू अब तक 1.16 गुना सब्सक्राइब हो चुका है।

इंडिविजुअल निवेशक केटेगरी में सबसे ज्यादा बोलियां नॉन-इंस्टीट्यूशल बायर्स (NIIs) की तरफ से आई हैं। इस केटेगरी को 2.29 गुना सब्सक्राइब किया गया है। इसके बाद क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल खरीदारों (QIB) ने अबतक 93 प्रतिशत और रिटेल निवेशकों ने 69 प्रतिशत बोलियां लगाई हैं। वहीं, कर्मचारियों और शेयरधारकों के लिए रिजर्व कोटा भी पूरी तरह भर चुका है। कर्मचारी कोटा 3.14 गुना और शेयरधारक कोटा 1.78 गुना सब्सक्राइब हुआ है।

Also Read: Kalpataru IPO Allotment हुआ फाइनल! यहां चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस, GMP से क्या मिल रहा इशारा

HDB Financial Services IPO GMP

एचडीबी फाइनेंशियल के अनलिस्टेड शेयरों ने अपने खुलने के पहले दिन ग्रे मार्केट में अच्छा प्रीमियम हासिल करना जारी रखा। ग्रे मार्केट की गतिविधियों पर नज़र रखने वाले सूत्रों से पता चलता है कि एचडीबी फाइनेंशियल के शेयर लगभग 800 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे हैं। यह 740 रुपये के प्राइस बैंड के मुकाबले 60 रुपये या 8.11 प्रतिशत ज्यादा है।

HDB Financial Services IPO Details

HDB Financial Services IPO Details Information
Listing BSE & NSE
Open Date June 25, 2025
Close Date June 27, 2025
Price Band INR 700 – INR 740
Face Value INR 10.0
Market Lot 20 Shares
Minimum Lot 1

Also Read: Indogulf Cropsciences का IPO खुला, ग्रे मार्केट में करीब 10% प्रीमियम पर हो रहा ट्रेड

HDB Financial Services IPO: सब्सक्राइब करें या नहीं ?

एचडीबी फाइनेंशियल को मिराए एसेट, शेयरखान, एसबीआई सिक्योरिटीज, सेंट्रम ब्रोकिंग, चॉइस ब्रोकिंग, देवेन चोकसी रिसर्च और बजाज ब्रोकिंग से अनुकूल समीक्षा मिली है। ब्रोकरेज एचडीबी फाइनेंशियल आईपीओ के बारे में पॉजिटिव बने हुए हैं। उनका कहना है कि पब्लिक इश्यू की कीमत अपने प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में काफी कम है और यह आगे चलकर स्वस्थ वृद्धि दर्ज करने के लिए अच्छी स्थिति में है। साथ ही एसेट क्वालिटी में सुधार भी है।

First Published - June 27, 2025 | 10:43 AM IST

संबंधित पोस्ट