facebookmetapixel
Upcoming IPOs: SEBI ने दी 7 नए IPO को मंजूरी!महाराष्ट्र में गन्ना पेराई सत्र शुरू होने से पहले खड़ी चुनौती, किसान और मजदूरों ने दी हड़ताल की चेतावनी  SEBI ने फर्स्ट ओवरसीज कैपिटल पर लगाया 2 साल का बैन, ₹20 लाख का जुर्माना भी ठोकारक्षा मंत्रालय ने ₹79,000 करोड़ के सौदों को दी मंजूरी; भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना की बढ़ेगी ताकतSEBI का नया प्रस्ताव: म्युचुअल फंड फोलियो खोलने और पहली बार निवेश के लिए KYC वेरिफिकेशन जरूरीChhath Puja 2025: छठ पूजा में घर जानें में नहीं होगी दिक्कत! रेलवे चला रही है 5 दिन में 1500 स्पेशल ट्रेनें2400% का तगड़ा डिविडेंड! टूथपेस्ट बनाने वाली कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार, कब होगा भुगतान?अब अपने खाते का बना सकेंगे चार नॉमिनी! 1 नवंबर से होने जा रहा है बड़ा बदलाव, जानें हर एक डिटेलColgate Q2FY26 Result: मुनाफा 17% घटकर ₹327.5 करोड़ पर आया, ₹24 के डिविडेंड का किया ऐलानNPS और APY धारक दें ध्यान! PFRDA ने पेंशन सिस्टम में ‘डबल वैल्यूएशन’ का रखा प्रस्ताव, जानें क्या है यह

ECOS Mobility and Hospitality IPO: अगले हफ्ते खुलेगा आईपीओ, प्राइस बैंड हुआ तय; जानें अन्य डिटेल्स

ECOS Mobility and Hospital IPO: कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹318 से ₹334 प्रति इक्विटी शेयर के बीच तय किया गया है, जिसका फेस वैल्यू ₹2 है।

Last Updated- August 23, 2024 | 11:01 AM IST
IPO Updates
Representative image

ECOS Mobility and Hospitality IPO: इकोस (इंडिया) मोबिलिटी और हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड अगले हफ्ते आईपीओ की पेशकश करने जा रही है। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड भी तय कर दिया है। यह आईपीओ पूरी तरह से 1.8 करोड़ शेयरों की बिक्री के लिए एक ऑफर फॉर सेल (OFS) है, जिसमें प्रमोटर राजेश लूंबा और आदित्य लूंबा अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचेंगे।

आइए, जानते हैं इस आईपीओ से जुड़ी बातें जो निवेशकों को जाननी जरूरी हैं-

कब खुलेगा आईपीओ?

कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए बुधवार, 28 अगस्त को खुलेगा और शुक्रवार, 30 अगस्त को समाप्त होगा। वहीं, एंकर निवेशकों के लिए आईपीओ मंगलवार, 27 अगस्त को खुल जाएगा।

प्राइस बैंड

इकोस (इंडिया) मोबिलिटी और हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹318 से ₹334 प्रति इक्विटी शेयर के बीच तय किया गया है, जिसका फेस वैल्यू ₹2 है।

यह भी पढ़ें: Premier Energies IPO: 2,800 करोड़ रुपये के IPO के लिए तय हुआ प्राइस बैंड, चेक करें डिटेल्स

कब होगा आईपीओ का अलॉटमेंट?

इकोस (इंडिया) मोबिलिटी और हॉस्पिटैलिटी आईपीओ के शेयरों का आवंटन सोमवार, 2 सितंबर को फाइनल किया जाएगा। कंपनी द्वारा रिफंड की प्रक्रिया मंगलवार, 3 सितंबर से शुरू की जाएगी, और उसी दिन रिफंड के बाद आवंटियों के डिमैट खाते में शेयर जमा किए जाएंगे।

कब होगी आईपीओ की लिस्टिंग?

कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग बुधवार, 4 सितंबर को बीएसई और एनएसई पर होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: जल्द आएगा Baazar Style Retail का IPO, झुनझुनवाला का लगा है पैसा

क्या करती है कंपनी?

इकोस मोबिलिटी पिछले 25 वर्षों से भारत में फॉर्च्यून 500 कंपनियों सहित कॉर्पोरेट ग्राहकों को ड्राइवर वाली कार किराए पर देने और एम्प्लाई ट्रांसपोर्टेशन सेवाएं दे रही है।
कंपनी 9000 से अधिक इकॉनमी से लग्जरी कारों, मिनी वैन और लग्जरी कोचों का बेड़ा संचालित करती है। इस बेड़े में लग्जरी (जैसे ऑडी, बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज-बेंज), इकॉनमी, प्रीमियम वाहन और बसें/वैन शामिल हैं। कंपनी विशेष वाहनों में लगेज वैन, लिमोसिन, विंटेज कार और विकलांग लोगों के लिए सुलभ परिवहन के लिए वाहन भी प्रदान करती है।

*डिस्क्लेमर- आईपीओ में निवेश करने से पहले, निवेशकों को यह ध्यान रखना चाहिए कि शेयर बाजार में निवेश जोखिमों से भरा होता है। बिजनेस स्टैंडर्ड हिंदी निवेशकों को सलाह देता हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जरूर सलाह लें।

First Published - August 23, 2024 | 10:53 AM IST

संबंधित पोस्ट