facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार में

DEE Development Engineers IPO: आज होगी आईपीओ की लिस्टिंग, जानिए GMP दे रहा क्या संकेत

DEE Development Engineers का आईपीओ 19 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 21 जून को बंद हुआ था। कंपनी की योजना इस आईपीओ के जरिए 418.01 करोड़ रुपये जुटाने की है।

Last Updated- June 26, 2024 | 7:08 AM IST
Corona Remedies IPO listing
DEE Development Engineers IPO

DEE Development Engineers IPO: डीईई डेवलपमेंट इंजीनियर्स लिमिटेड के आईपीओ (IPO) की आज (26 जून) बाजार में एंट्री होगी।

बीएसई नोटिस के अनुसार, डीईई डेवलपमेंट इंजीनियर्स के इक्विटी शेयर भारतीय एक्सचेंजों पर ‘बी’ समूह की प्रतिभूतियों की सूची में लिस्ट और व्यापार के लिए स्वीकृत होंगे।

इसका मतलब है कि कंपनी के शेयर बुधवार को सुबह 10:00 बजे से बीएसई और एनएसई पर व्यापार के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।

शेयर बाजार के विशेषज्ञों के अनुसार, डीईई डेवलपमेंट इंजीनियर्स के आईपीओ को निवेशकों से मजबूत प्रतिक्रिया मिली, और सेकेंडरी मार्केट से भी अच्छा रिस्पांस मिला। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आईपीओ की शानदार लिस्टिंग होगी।

यह भी पढ़ें: Allied Blenders IPO की फीकी शुरुआत, पहले दिन 51 प्रतिशत हुआ बुक

GMP से संकेत?
शेयर बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, डीईई डेवलपमेंट इंजीनियर्स लिमिटेड के शेयर आज ग्रे मार्केट (GMP) में ₹94 के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं। इसका मतलब है कि ग्रे मार्केट को उम्मीद है कि डीईई डेवलपमेंट इंजीनियर्स आईपीओ लिस्टिंग प्राइस लगभग ₹297 ( ₹203 + ₹94) होगी।

जानें आईपीओ से जुड़ी अन्य जरूरी बातें-

कब खुला था आईपीओ?
DEE Development Engineers का आईपीओ 19 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 21 जून को बंद हुआ था। कंपनी की योजना इस आईपीओ के जरिए 418.01 करोड़ रुपये जुटाने की है।

IPO प्राइस बैंड
इंजीनियरिंग फर्म के आईपीओ का प्राइस बैंड 193 से 203 रुपये प्रति शेयर तय हुआ। टोटल इश्यू साइज की बात की जाए तो यह 20,591,852 शेयरों की है। जबकि लॉट साइज 73 शेयरों की है।

क्या करती है Dee Development Engineers?
1988 में स्थापित, डीईई डेवलपमेंट इंजीनियर्स लिमिटेड एक इंजीनियरिंग फर्म है जो इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और मैन्युफैक्चरिंग के जरिये ऑयल एंड गैस, बिजली (न्यूक्लियर सहित), केमिकल और अन्य प्रोसेस इंडस्ट्री के लिए स्पेशलाइज्ड पाइपिंग सॉल्यूशंस प्रोवाइड करती है।

31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष (FY23) के दौरान डीईई डेवलपमेंट इंजीनियर्स लिमिटेड का रेवेन्यू 30.47 फीसदी बढ़कर 614.32 करोड़ रुपये रहा, जबकि नेट मुनाफा (net profit) 58.25% बढ़कर 12.97 करोड़ रुपये रहा था।

31 दिसंबर 2023 तक कंपनी का रेवेन्यू 557.86 करोड़ रुपये और नेट मुनाफा 14.34 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।

First Published - June 26, 2024 | 7:08 AM IST

संबंधित पोस्ट