facebookmetapixel
AI में आत्मनिर्भरता की जरूरत, भारत को सभी स्तरों पर निवेश करना होगा: अभिषेक सिंहAI में 33% बढ़ी नौकरियां, सरकार हर स्तर पर कर रही काम; 10 लाख युवाओं को मिलेगी ट्रेनिंग: वैष्णवडिकंट्रोल से लाभ: प्रतिबंध हटाने से देश को मिलेंगे बड़े फायदेEditorial: प्रगति प्लेटफॉर्म से इंफ्रास्ट्रक्चर को रफ्तार, रुकी परियोजनाओं को मिली गतिवेनेजुएला संकट का भारतीय IT कंपनियों पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा, कारोबार रहेगा स्थिरउत्तर प्रदेश की मतदाता सूची में बड़ी छंटनी, SIR में करीब तीन करोड़ लोगों के नाम कटेबांग्लादेश में छात्र नेता की हत्या पर उबाल, भारतीयों के ‘वर्क परमिट’ रद्द करने की मांगकई राज्यों में दूषित पानी से सेहत पर संकट, देशभर में बढ़ रहा जल प्रदूषण का खतरानए हवाई अड्डों से होटल उद्योग को मिलेगी रफ्तार, नवी मुंबई और नोएडा बने नए हॉस्पिटैलिटी हबगांवों में कार बिक्री ने शहरों को पछाड़ा, 2025 में ग्रामीण बाजार बना ऑटो सेक्टर की ताकत

BLS E-Services IPO: ग्रे मार्केट में दहाड़ मार रहा बीएलएस ई-सर्विसेज का IPO, अप्लाई करने से पहले चेक करें सभी डिटेल्स

शेयर बाजार एक्सपर्ट्स के अनुसार, बीएलएस ई-सर्विसेज के शेयर की कीमत आज ग्रे मार्केट में 146 रुपये के प्रीमियम पर बोली जा रही है।

Last Updated- January 30, 2024 | 12:04 PM IST
Mobikwik IPO

BLS E-Services IPO opens today: बीएलएस ई-सर्विसेज लिमिटेड का आईपीओ आज प्राइमेरी मार्केट में ओपन हो गया है। बीएलएस ई-सर्विसेज आईपीओ के लिए बोली 1 फरवरी 2024 तक खुली रहेगी।

डिजिटल सर्विस प्रदान करने वाली कंपनी बीएलएस ई-सर्विसेज (BLS E-Services) ने आईपीओ का प्राइस बंद 129 से 135 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। कंपनी का लक्ष्य अपने इश्यू के जरिये 310.91 करोड़ रुपये जुटाने का है। बुक बिल्ड इश्यू BSE और NSE पर लिस्ट किये जाएंगे।

इस बीच, बीएलएस ई-सर्विसेज आईपीओ सब्सक्रिप्शन खुलने की तारीख पर कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में ट्रेड के लिए उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़ें: Konstelec Engineers IPO: NSE SME पर आईपीओ की धांसू लिस्टिंग, निवेशकों की हुई बल्ले-बल्ले

शेयर बाजार एक्सपर्ट्स के अनुसार, बीएलएस ई-सर्विसेज के शेयर की कीमत आज ग्रे मार्केट में 146 रुपये के प्रीमियम पर बोली जा रही है। इसका मतलब है कि ग्रे मार्केट इस पब्लिक इश्यू से मल्टीबैगर रिटर्न की उम्मीद कर रहा है।

BLS E-Services के आईपीओ का सब्सक्रिप्शन स्टेटस

कंपनी का आईपीओ बुक बिल्ड इश्यू खुलने के एक घंटे के भीतर ही पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया। बीएसई वेबसाइट पर उपलब्ध बीएलएस ई-सर्विसेज आईपीओ सदस्यता स्थिति के अनुसार, बोली लगाने के पहले दिन सुबह 11 बजे तक कंपनी का इश्यू 1.86 गुना सब्सक्राइब किया गया।

यह भी पढ़ें: Euphoria Infotech के IPO ने दिया निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न! 90% प्रीमियम के साथ में लिस्ट हुए शेयर

आईपीओ के बारें में

1. बीएलएस ई-सर्विसेज आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम

डिजिटल सेवा प्रदाता कंपनी के शेयर आज ग्रे मार्केट में 146 रुपये के प्रीमियम पर मिल रहे हैं।

2. बीएलएस ई-सर्विसेज आईपीओ प्राइस बंद

कंपनी ने अपने इश्यू का प्राइस बैंड 129 से 135 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है।

3. बीएलएस ई-सर्विसेज आईपीओ डेट

बुक बिल्ड इश्यू आज खुल गया है और 1 फरवरी 2024 तक अप्लाई करने के लिए खुला रहेगा।

4. बीएलएस ई-सर्विसेज आईपीओ साइज: कंपनी का लक्ष्य नए शेयर जारी करके 310.91 करोड़ रुपये जुटाना है।

5. बीएलएस ई-सर्विसेज आईपीओ लॉट साइज

निवेशक एक लॉट के लिए आवेदन कर सकेंगे और बुक बिल्ड इश्यू के एक लॉट में कंपनी के 108 शेयर शामिल होंगे।

6. बीएलएस ई-सर्विसेज आईपीओ अलॉटमेंट डेट ?

शेयर आवंटन को अंतिम रूप 2 फरवरी 2024 यानी अगले सप्ताह शुक्रवार को मिलने की संभावना है।

7. बीएलएस ई-सर्विसेज आईपीओ लिस्टिंग

कंपनी के आईपीओ की पब्लिक लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर की जायेगी।

8. बीएलएस ई-सर्विसेज आईपीओ लिस्टिंग की तारीख

कंपनी का आईपीओ 6 फरवरी, 2024 को सेकेंडरी मार्केट में आ सकता है।

First Published - January 30, 2024 | 12:04 PM IST

संबंधित पोस्ट