facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Konstelec Engineers IPO: NSE SME पर आईपीओ की धांसू लिस्टिंग, निवेशकों की हुई बल्ले-बल्ले

Konstelec Engineers IPO: शानदार लिस्टिंग के बाद, कंपनी का शेयर उछलकर यह 220.50 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गया। इसका मतलब है कि आईपीओ निवेशक अब भी 215 फीसदी मुनाफे में हैं।

Last Updated- January 30, 2024 | 11:25 AM IST
Sri Lotus Developers IPO
Konstelec Engineers IPO

Konstelec Engineers IPO Listing Today: कॉन्स्टेलेक इंजीनियर्स के आईपीओ ने आज यानी मंगलवार को शेयर बाजार में ब्लॉकबस्टर शुरुआत की। एनएसई एसएमई (NSE SME) पर, कॉन्स्टेलेक इंजीनियर्स के शेयर की 210 रुपये पर लिस्टिंग हुई है, जो की 70 रुपये के इश्यू प्राइस से 200% अधिक है। शानदार लिस्टिंग के बाद, कंपनी का शेयर उछलकर यह 220.50 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गया। इसका मतलब है कि आईपीओ निवेशक अब भी 215 फीसदी मुनाफे में हैं।

आइए, जानते हैं Konstelec Engineers IPO से जुड़ी अन्य जानकारी:

आईपीओ को कितना मिला सब्सक्रिप्शन?

Konstelec Engineers के आईपीओ को 341 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला। योग्य संस्थान खरीदारों (QIB)को 113.80 बार बुक किया गया था। नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 421.36 गुना, खुदरा निवेशकों का 437.67 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

यह भी पढ़ें : Medi Assist की शेयर बाजार में शानदार एंट्री! NSE पर 10% प्रीमियम के साथ 460 रुपये पर लिस्ट

कब खुला था आईपीओ?

कोंस्टेलेक इंजीनियर्स का 28.70 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 19-24 जनवरी तक खुला था।

नए शेयर हुए जारी

Konstelec Engineers के इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 2.24 करोड़ रुपये के 41 लाख नए शेयर जारी हुए हैं।

Konstelec Engineers IPO जीएमपी पर

कॉन्स्टेलेक इंजीनियर्स आईपीओ जीएमपी या ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) पिछले सत्र के समान +105 है। इन्वेस्टरगेन.कॉम के अनुसार, यह दर्शाता है कि कॉन्स्टेलेक इंजीनियर्स का शेयर ग्रे मार्केट में ₹105 के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा था।

यह भी पढ़ें : Nova Agritech IPO: आज अलॉट हो सकते हैं शेयर, GMP में उछाल, जानें कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

जुटाए गए पैसों का कहां इस्तेमाल करेगी कंपनी?

आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों से कंपनी अपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों, आम कॉरपोरेट उद्देश्यों और इश्यू से जुड़े खर्चों को पूरी करने में करेगी।

जानें Konstelec Engineers के बारे में-

कोंस्टेलेक इंजीनियर्स दिसंबर 1995 में बनी थी। यह कंपनी इलेक्ट्रिल इंस्टॉलेशन, सोलर प्लांट इंस्टॉलेशन, इंस्ट्रूमेंशन और ऑटोमेशन से जुड़ी सर्विसेज सप्लाई करती है। इसने 400 करोड़ रुपये से अधिक के 45 बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम किया है।

JSW स्टील, इंडियन ऑयल,अदाणी, एनटीपीसी, टाटा स्टील,भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम इसरो, एसीसी, बार्क, समेत कंपनी के कुछ प्रमुख क्लाइंट्स हैं।

First Published - January 30, 2024 | 11:25 AM IST

संबंधित पोस्ट