facebookmetapixel
LNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार मेंGDP की रफ्तार तेज, लेकिन अरबपतियों की कमाई पीछे छूटी; 2025 में संपत्ति में गिरावटIT सेक्टर की ग्रोथ पर ब्रेक, FY26 की तीसरी तिमाही में भी कमाई सपाट रहने के पूरे आसारफ्लाइट में पावर बैंक पर सख्ती: DGCA के आदेश के बाद एयरलाइंस ने बदला नियम, यात्रियों के लिए अलर्टZomato हर महीने 5,000 गिग वर्कर्स को नौकरी से निकालता है, 2 लाख लोग खुद छोड़ते हैं काम: गोयलनया इनकम टैक्स कानून कब से लागू होगा? CBDT ने बताई तारीख, अधिकारियों से तैयार रहने को कहाUS Venezuela Attack: वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई: वैश्विक तेल आपूर्ति पर क्या असर?

Bharti Hexacom IPO: दो दिन बाद लिस्ट होगा आईपीओ, जानें GMP से क्या मिल रहे हैं संकेत?

Bharti Hexacom IPO: जिन लोगों को शेयर अलॉट किए गए हैं, उनके शेयरों को डीमैट खातों में जमा आज, बुधवार, 10 अप्रैल को किया जाएगा।

Last Updated- April 10, 2024 | 8:49 AM IST
Vikram Solar IPO
Representative Image

Bharti Hexacom IPO Listing: भारती एयरटेल की सब्सडियरी कंपनी भारती हेक्साकॉम का पब्लिक इश्यू ( Bharti Hexacom IPO) दो दिन बाद यानी शुक्रवार (12 अप्रैल) को शेयर बाजार में एंट्री करने जा रहा है। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन 30 गुना भरकर बंद हुआ था।

अलॉट हुए शेयर

जिन लोगों को शेयर अलॉट किए गए हैं, उनके शेयरों को डीमैट खातों में आज, बुधवार, 10 अप्रैल को जमा कर दिया जाएगा। साथ ही जिन लोगों को शेयर नहीं दिए गए उनके रिफंड का प्रोसेस भी आज ही खत्म हो जाएगा।

कल यानी 9 अप्रैल को गुड़ी पड़वा त्योहार के कारण, डीमैट में शेयरों के रिफंड और क्रेडिट की शुरुआत आज के लिए निर्धारित की गई है।

बता दें कि भारती हेक्साकॉम आईपीओ का अलॉटमेंट सोमवार, 8 अप्रैल को पूरा हो गया था।

यह भी पढ़ें: Creative Graphics Solutions IPO की बाजार में धमाकेदार एंट्री, 106% के प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए शेयर

Bharti Hexacom IPO: सब्सक्रिप्शन स्टेटस

4,275 करोड़ के आईपीओ को लगभग 30 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। बुक बिल्ड इश्यू के रिटेल हिस्से को 2.83 गुना, एनआईआई (NII) हिस्से को 10.52 गुना और क्यूआईबी (QIB) सेगमेंट को 48.57 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

कब खुला था आईपीओ?

Bharti Hexacom का आईपीओ 3 अप्रैल से लेकर 5 अप्रैल तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। वहीं, एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू 2 अप्रैल को रही खुल गया था।

क्या तय हुआ प्राइस बैंड?

कंपनी ने अपने ₹4,275 करोड़ के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 542-570 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

जानें कैसे हैं GMP से संकेत?

इन्वेस्टरगेन.कॉम के अनुसार, भारती हेक्साकॉम का शेयर ग्रे मार्केट में ₹98 के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है। ऐसी उम्मीद है कि कंपनी का आईपीओ ₹666 प्रति शेयर की कीमत पर लिस्ट होगा, जो कि आईपीओ मूल्य ₹570 से 16.84% अधिक है।

यह भी पढ़ें: ब्लैकस्टोन समर्थित आधार हाउसिंग फाइनेंस को IPO के लिए सेबी की मंजूरी मिली

भारती हेक्साकॉम आईपीओ प्रमोटर होल्डिंग

कंपनी की प्रमोटर भारती एयरटेल लिमिटेड है।

क्या करती है कंपनी?

भारती एयरटेल के पास 70 प्रतिशत हिस्सेदारी है और बाकी 30 प्रतिशत हिस्सेदारी टेलीकॉम कंसल्टेंट्स इंडिया के पास है।

यह ग्राहकों की संख्या के मामले में टॉप ग्लोबल मोबाइल ऑपरेटरों में से एक है और वित्त वर्ष 2023 तक कंसोलिडेटेड ऑपरेटिंग रेवेन्यू के मामले में भारत का सबसे बड़ा इंटीग्रेटेड कम्युनिकेशन सॉल्यूशन प्रोवाइडर है। Bharti Hexacom राजस्थान और नॉर्थ ईस्ट में दूरसंचार सेवाएं प्रदान करता है।

First Published - April 10, 2024 | 8:49 AM IST

संबंधित पोस्ट