facebookmetapixel
लंबे वीकेंड ने बदल दिया भारत का ट्रैवल ट्रेंडIndia UAE Trade: भारत-यूएई व्यापार 100 अरब डॉलर पार, फिर भी घाटा क्यों बढ़ रहा है?किसान पहचान पत्र से ही मिलेगा यूरिया, सरकार चरणबद्ध तरीके से लागू करेगी नई व्यवस्था₹60 हजार से ₹3.20 लाख तक पहुंची चांदी, अब आगे क्या? मोतीलाल ओसवाल की चेतावनीStocks to watch, Jan 23: IndiGo से लेकर JSW Steel और DLF तक, शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रखें फोकसStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत, हफ्ते के आखिरी दिन कैसी रहेगी बाजार की चाल ?₹8,250 लगाइए, ₹19,250 कमाइए? टाटा स्टील पर एनालिस्ट की खास ऑप्शन स्ट्रैटेजीQ3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमान

Belrise Industries Share: ₹90 का शेयर ₹100 पर हुआ लिस्ट, निवेशकों को कमजोर बाजार में मिला 11% का फायदा

Belrise Industries IPO: लिस्टिंग ग्रे मार्केट की उम्मीदों से कम रही। लिस्टिंग से पहले अनलिस्टेड बाजार में कंपनी के शेयर लगभग 111 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे थे

Last Updated- May 28, 2025 | 11:20 AM IST
Vikram Solar IPO

Belrise Industries Share Price: ऑटोमोटिव शीट मेटल और कास्टिंग पार्ट्स बनाने वाली कंपनी बेलराइज इंडस्ट्रीज आईपीओ के शेयर बुधवार (28 मई) को शेयर बाजार में लिस्ट हो गए। कंपनी के शेयरों की प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 और सेंसेक्स दोनों पर पॉजिटिव लिस्टिंग हुई। कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 90 रुपये के प्राइस बैंड के मुकाबले 100 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए। यह 10 रुपये या 11.11% का प्रीमियम दर्शाता है। बीएसई (BSE) पर कंपनी के शेयर थोड़े कम प्रीमियम के साथ 98.50 प्रति शेयर पर लिस्ट हुए। यह प्राइस बैंड की तुलना में 8.50 रुपये या 9.44 फीसदी की बढ़त को दर्शाता है।

हालांकि, बेलराइज इंडस्ट्रीज (Belrise Industries) की यह लिस्टिंग ग्रे मार्केट की उम्मीदों से कम रही। लिस्टिंग से पहले अनलिस्टेड बाजार में कंपनी के शेयर लगभग 111 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे थे, जो 90 रुपये के इश्यू प्राइस के आधार पर 21 रुपये या 23.33% प्रीमियम दिखा रहा था।

यह भी पढ़ें…Scoda Tubes IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुला, ₹130-140 प्राइस बैंड, GMP 16% ऊपर; दांव लगाना चाहिए या नहीं?

Belrise Industries IPO Details

यह आईपीओ पूरी तरह से नए इक्विटी शेयरों के रूप में था। इसमें 23.89 करोड़ जारी किए गए थे। आईपीओ का कुल वैल्यू 2,150 करोड़ रुपये तक था। यह इश्यू 85-90 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड में पेश किया गया था। इसका लॉट साइज 166 शेयरों का था।

NSE के आंकड़ों के अनुसार, इस इश्यू को 7,31,30,39,198 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। जबकि उपलब्ध शेयरों की संख्या 17,70,58,824 थी। इस तरह, यह इश्यू 41.30 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ।

क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) ने सबसे ज्यादा दिलचस्पी दिखाई। उन्होंने अपने लिए आरक्षित हिस्से को 108.35 गुना सब्सक्राइब किया। इसके बाद नॉन-इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) ने 38.33 गुना और रिटेल निवेशकों ने 4.27 गुना सब्सक्रिप्शन किया।

आईपीओ अप्लाई करने के लिए 21 मई 2025 (बुधवार) से 23 मई 2025 (शुक्रवार) तक के लिए खुला था। अलॉटमेंट 26 मई 2025 को अंतिम रूप से तय किया गया था। कंपनी ने इश्यू प्राइस ₹90 प्रति शेयर रखा था। आईपीओ से प्राप्त राशि का उपयोग कंपनी अपने कुछ ऋणों के आंशिक या पूर्ण पुनर्भुगतान और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए करेगी।

First Published - May 28, 2025 | 10:17 AM IST

संबंधित पोस्ट