Belrise Industries Share Price: ऑटोमोटिव शीट मेटल और कास्टिंग पार्ट्स बनाने वाली कंपनी बेलराइज इंडस्ट्रीज आईपीओ के शेयर बुधवार (28 मई) को शेयर बाजार में लिस्ट हो गए। कंपनी के शेयरों की प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 और सेंसेक्स दोनों पर पॉजिटिव लिस्टिंग हुई। कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 90 रुपये के प्राइस बैंड के मुकाबले 100 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए। यह 10 रुपये या 11.11% का प्रीमियम दर्शाता है। बीएसई (BSE) पर कंपनी के शेयर थोड़े कम प्रीमियम के साथ 98.50 प्रति शेयर पर लिस्ट हुए। यह प्राइस बैंड की तुलना में 8.50 रुपये या 9.44 फीसदी की बढ़त को दर्शाता है।
हालांकि, बेलराइज इंडस्ट्रीज (Belrise Industries) की यह लिस्टिंग ग्रे मार्केट की उम्मीदों से कम रही। लिस्टिंग से पहले अनलिस्टेड बाजार में कंपनी के शेयर लगभग 111 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे थे, जो 90 रुपये के इश्यू प्राइस के आधार पर 21 रुपये या 23.33% प्रीमियम दिखा रहा था।
यह भी पढ़ें…Scoda Tubes IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुला, ₹130-140 प्राइस बैंड, GMP 16% ऊपर; दांव लगाना चाहिए या नहीं?
यह आईपीओ पूरी तरह से नए इक्विटी शेयरों के रूप में था। इसमें 23.89 करोड़ जारी किए गए थे। आईपीओ का कुल वैल्यू 2,150 करोड़ रुपये तक था। यह इश्यू 85-90 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड में पेश किया गया था। इसका लॉट साइज 166 शेयरों का था।
NSE के आंकड़ों के अनुसार, इस इश्यू को 7,31,30,39,198 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। जबकि उपलब्ध शेयरों की संख्या 17,70,58,824 थी। इस तरह, यह इश्यू 41.30 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ।
क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) ने सबसे ज्यादा दिलचस्पी दिखाई। उन्होंने अपने लिए आरक्षित हिस्से को 108.35 गुना सब्सक्राइब किया। इसके बाद नॉन-इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) ने 38.33 गुना और रिटेल निवेशकों ने 4.27 गुना सब्सक्रिप्शन किया।
आईपीओ अप्लाई करने के लिए 21 मई 2025 (बुधवार) से 23 मई 2025 (शुक्रवार) तक के लिए खुला था। अलॉटमेंट 26 मई 2025 को अंतिम रूप से तय किया गया था। कंपनी ने इश्यू प्राइस ₹90 प्रति शेयर रखा था। आईपीओ से प्राप्त राशि का उपयोग कंपनी अपने कुछ ऋणों के आंशिक या पूर्ण पुनर्भुगतान और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए करेगी।