facebookmetapixel
Zomato हर महीने 5,000 गिग वर्कर्स को नौकरी से निकालता है, 2 लाख लोग खुद छोड़ते हैं काम: गोयलनया इनकम टैक्स कानून कब से लागू होगा? CBDT ने बताई तारीख, अधिकारियों से तैयार रहने को कहाUS Venezuela Attack: वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई: वैश्विक तेल आपूर्ति पर क्या असर?GST में बदलाव के बाद भी SUV की यूज्ड कार मार्केट पर दबदबा बरकरार, युवा खरीदारों की पहली पसंदक्या बीमा कंपनियां ग्राहकों को गलत पॉलिसी बेच रही हैं? IRDAI ने कहा: मिस-सेलिंग पर लगाम की जरूरतजिस तरह अमेरिका ने वेनेजुएला से मादुरो को उठा लिया, क्या उसी तरह चीन ताइवान के साथ कर सकता है?कहीं आपकी जेब में तो नहीं नकली नोट? RBI ने बताया पहचानने का आसान तरीकाकई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैपसाल की शुरुआत में FPIs ने निकाले 7,608 करोड़, विदेशी निवेशक रहे सतर्क

IPO Alert: हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज और 5 अन्य कंपनियों लाएंगी आईपीओ, SEBI से मिला ग्रीन सिग्नल

विक्रान अपने आईपीओ के जरिये 1,000 करोड़ रुपये जुटाएगी। सेबी ने आनंद राठी शेयर ऐंड स्टॉक ब्रोकर्स का आवेदन लौटा दिया है।

Last Updated- January 20, 2025 | 10:40 PM IST
IPO Alert: IPO of Hexaware Technologies and 5 other companies got approval, Lakshmi Dental rose 30 percent on the first day हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज और 5 अन्य कंपनियों के आईपीओ को मिली मंजूरी, पहले दिन 30 फीसदी चढ़ा लक्ष्मी डेंटल

IPO Alert: भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने 6 कंपनियों के आईपीओ को मंजूरी दे दी है। इनमें हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज, विक्रान इंजीनियरिंग, पीएमईए सोलर टेक सॉल्युशंस, अजैक्स इंजीनियरिंग, ऑल टाइम प्ला​स्टिक्स और स्कोडा ट्यूब्स शामिल हैं। कार्लाइल सम​र्थित हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज की 9,950 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की योजना है जो पूरी तरह से बिक्री पेशकश (ओएफएस) होगा। यह सीए मैग्नम हो​ल्डिंग्स (कार्लाइल प्राइवेट इक्विटी की सहायक) का ओएफएस होगा। एमईए सोलर टेक के आईपीओ में 650 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 1.123 करोड़ तक के इ​क्विटी शेयरों का ओएफएस शामिल होगा। विक्रान अपने आईपीओ के जरिये 1,000 करोड़ रुपये जुटाएगी। सेबी ने आनंद राठी शेयर ऐंड स्टॉक ब्रोकर्स का आवेदन लौटा दिया है।

पहले दिन 30 फीसदी चढ़ा लक्ष्मी डेंटल

लक्ष्मी डेंटल सोमवार को अपने पहले कारोबारी दिन के दौरान करीब 30 फीसदी चढ़ गया। डेंटल उत्पाद निर्माता का शेयर 551 रुपये पर बंद हुआ जो 428 रुपये के उसके निर्गम भाव के मुकाबले 123 रुपये या 29 फीसदी तक अ​​धिक है। ​बंद भाव के हिसाब से लक्ष्मी डेंटल का मूल्यांकन 3,026 करोड़ रुपये है। कंपनी के 698 करोड़ रुपये के आईपीओ को 110 गुना बोलियां मिली थीं।

लक्ष्मी डेंटल की उत्पाद पेशकशों में ​क्लियर अलायनर्स, थर्मोफोर्मिंग शीट और अलायनर से संबं​धित उत्पाद शामिल हैं। सितंबर 2024 में समाप्त 6 महीने की अव​​धि में कंपनी ने 117 करोड़ रुपये के राजस्व पर 23 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

रीलि​स्टिंग पर 37.8 रुपये पर बंद हुआ स्वान डिफेंस

पूर्व में रिलायंस नवल ऐंड इंजीनियरिंग (आरएनईएल) के नाम से जानी जाने वाली स्वान डिफेंस ऐंड हैवी इंडस्ट्रीज का शेयर रीलि​स्टिंग (पुनःसूचीबद्धता) पर 37.8 रुपये पर बंद हुआ। बंद भाव के हिसाब से कंपनी का मूल्यांकन करीब 200 करोड़ रुपये ​था।

स्वान डिफेंस की पुनःसूचीबद्धता, स्वान एनर्जी द्वारा आरएनईएल के अधिग्रहण के बाद हुई है, जिसे जनवरी 2024 में एनसीएलटी प्रक्रिया के जरिये अंतिम रूप दिया गया है। आरएनईएल के मौजूदा शेयरधारकों को 275 के अनुपात में स्वान डिफेंस के नए शेयर जारी किए गए।

First Published - January 20, 2025 | 10:40 PM IST

संबंधित पोस्ट