facebookmetapixel
₹3 लाख के पार चांदी, क्या अभी भी कमाई का मौका बचा है, जानें क्या कह रहे हैं एक्सपर्टNFO: Parag Parikh MF ने उतारा नया लॉर्ज कैप फंड, ₹1,000 से निवेश शुरू; क्या है इसमें खास?Trump ने नोबेल पुरस्कार न मिलने का ठीकरा फोड़ा, ग्रीनलैंड को बनाया सुरक्षा मुद्दाSteel Stocks: दुनिया की सुस्ती के बीच भारत का स्टील सेक्टर मजबूत, मोतीलाल ओसवाल ने इन 3 शेयरों में दी BUY की सलाहBudget 2026: सरकार की तिजोरी में पैसा आता है कहां से?FY26 में 7.3% GDP ग्रोथ से बढ़ेगी इनकम, इंश्योरेंस डिमांड को मिलेगा सहारा: मूडीजOffice market: वैश्विक अनिश्चितताओं के बाद भी ऑफिस मार्केट ने बनाया रिकॉर्ड, इस साल जीसीसी हिस्सेदारी 50 फीसदी पार होने की उम्मीद₹931 का HDFC Bank stock… क्या ₹1,200 तक जाएगा? 4 ब्रोकरेज ने दिए बड़े संकेतRIL: Q3 नतीजों के बाद स्टॉक 3% से ज्यादा टूटा; ब्रोकरेज की सलाह- BUY करें, 3 नए ग्रोथ इंजन देंगे मजबूतीGovt Business Loan Scheme: सिर्फ आधार कार्ड दिखाइए, सरकार देगी 90 हजार तक का लोन; जानें स्कीम के बारे में

पी-नोट के जरिये निवेश अक्टूबर में घटकर 1.26 लाख करोड़ रुपये पर

ताजा आंकड़ों के अनुसार, इसके जरिये जिन क्षेत्रों में निवेश किया गया, उनमें घरेलू शेयर, बॉन्ड और हाइब्रिड प्रतिभूतियां (शेयर तथा बॉन्ड में मिला-जुला) शामिल हैं।

Last Updated- November 20, 2023 | 11:25 PM IST
Investment through P-notes reached a five-year high in May

देश में पार्टिसिपेटरी नोट (पी-नोट) के जरिये निवेश अक्टूबर में घटकर 1.26 लाख करोड़ रुपये रहा है। इससे पहले लगातार सात महीने इसमें तेजी थी। ताजा आंकड़ों के अनुसार, इसके जरिये जिन क्षेत्रों में निवेश किया गया, उनमें घरेलू शेयर, बॉन्ड और हाइब्रिड प्रतिभूतियां (शेयर तथा बॉन्ड में मिला-जुला) शामिल हैं।

पंजीकृत विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) पी-नोट ऐसे विदेशी निवेशकों को जारी करते हैं, जो स्वयं पंजीकृत हुए बिना भारतीय शेयर बाजार का हिस्सा बनना चाहते हैं।

हालांकि, उन्हें जांच-परख की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। इसके जरिये निवेश में अक्टूबर में गिरावट से पहले, वैश्विक स्तर पर अनिश्चित माहौल के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था में मजबूती के साथ मार्च से पी-नोट के माध्यम से निवेश लगातार बढ़ रहा था।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (sebi) के ताजा आंकड़ों के अनुसार भारतीय बाजारों – इक्विटी, बॉन्ड और ‘हाइब्रिड’ प्रतिभूतियों – में पी-नोट निवेश का मूल्य अक्टूबर के आखिर में 1,26,320 करोड़ रुपये था। सितंबर में यह 1,33,284 करोड़ रुपये था, जो छह साल का उच्चस्तर है। यह जुलाई, 2017 के बाद सबसे ज्यादा है। उस समय यह 1.35 लाख करोड़ रुपये था। पी-नोट के माध्यम से निवेश में वृद्धि एफपीआई प्रवाह के रुख के अनुरूप होती है।

जब वैश्विक स्तर पर जोखिम होता है, तो इसके जरिये निवेश बढ़ता है। वहीं वैश्विक परिवेश सही होने पर इसमें कमी आती है।

अक्टूबर तक इसके जरिये गए कुल 1.26 लाख करोड़ रुपये में से 1.18 लाख करोड़ रुपये शेयरों में, 8,055 करोड़ रुपये बॉन्ड/प्रतिभूतियों में और 385 करोड़ रुपये हाइब्रिड प्रतिभूतियों में लगाए गए।

First Published - November 20, 2023 | 7:58 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट