facebookmetapixel
दिग्गज PSU Bank शेयर पर एमके ने दी BUY रेटिंग, 350 रुपये का टारगेट; कहा- फंडामेंटल मजबूत, वैल्यूएशन आकर्षकYear Ender: 2025 में चार नए लेबर कोड लागू, कामगरों के वेतन और सामाजिक सुरक्षा को मिली नई उम्मीद2023 के शॉर्ट-सेलर संकट के बाद अदाणी ग्रुप की वापसी, ₹80,000 करोड़ के किये सौदेYear Ender: 2025 में स्मॉलकैप-मिडकैप की थमी रफ्तार, सेंसेक्स ने निवेशकों को दिया बेहतर रिटर्नYear Ender: 2025 में GST स्लैब और इनकम टैक्स में हुए बड़े बदलाव, मिडिल क्लास को मिली बड़ी राहतबाढ़, बारिश और गर्मी से कारोबार को नुकसान? छोटे व्यापारियों के लिए क्लाइमेट इंश्योरेंस इसलिए जरूरी!2026 में 43% तक अपसाइड दिखा सकते हैं ये 5 दमदार शेयर, ब्रोकरेज की सलाह- BUY करेंनए लेबर कोड पर उद्योग जगत की बड़ी आपत्ति, दावा: वेतन के नियम और ग्रेच्युटी से बढ़ेगा भर्ती खर्चPAN कार्ड आधार से लिंक नहीं? अगर हां तो 31 दिसंबर तक कर लें पूरा, नहीं तो नए साल में होगी दिक्कत1 जनवरी से कम हो सकती हैं CNG, PNG की कीमतें, PNGRB टैरिफ में करेगी बदलाव

PMS बेंचमार्किंग पर उद्योग को और समय की दरकार

कंपनियां तकनीकी और बढ़ती अनुपालन संबंधित चुनौतियों से जूझ रही हैं, क्योंकि 1 अप्रैल की समय-सीमा जल्द समाप्त होने वाली है

Last Updated- March 02, 2023 | 9:50 PM IST
बाजार विशेषज्ञ संजीव भसीन की जांच कर रहा सेबी, SEBI is investigating market expert Sanjeev Bhasin
Shutterstock

पोर्टफोलियो प्रबंधन सेवाओं (PMS) के लिए प्रदर्शन बेंचमार्किंग मानकों के क्रियान्वयन में एक महीने से भी कम का वक्त रह गया है, और इस बदलावों के लिए पूरी तरह तैयार नहीं दिख रहे उद्योग ने पूंजी बाजार नियामक से तीन महीने की और मोहलत मांगी है।

दिसंबर में जारी एक सर्कुलर में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) ने PMS उद्योग को 1 अप्रैल से प्रदर्शन बेंचमार्किग और श्रेणीकरण पर अमल करने का निर्देश दिया। इसका मकसद निवेशकों को म्युचुअल फंड उद्योग के साथ साथ सेवा प्रदाताओं के प्रदर्शन के आकलन तथा तुलना करने में सहूलियत प्रदान करना है।

हालांकि पोर्टफोलियो प्रबंधक कम से कम एक तिमाही तक का समय दिए जाने की मांग कर रहे हैं, जिससे कि वे मानकों का पालन करने के लिए पूरी तरह सक्षम हो जाएं। इस घटनाक्रम से अवगत लोगों का कहना है कि उद्योग संस्था, भारत में पोर्टफोलियो प्रबंधकों के संगठन (APMI) को यह समय-सीमा 1 जून तक बढ़ाए जाने के बारे में छोटे पोर्टफोलियो प्रबंधकों से अनुरोध प्राप्त हुए हैं।

प्रभुदास लीलाधर पीएमएस के मुख्य अधिकारी एवं प्रमुख नुपुर पटेलने कहा, ‘रिस्क-रिवार्ड प्रोफाइल के आधार पर, पोर्टफोलियो को जरूरत-केंद्रित सॉल्युशन बनाया जा सकता है। इनका सीमित शेयरों में जरूरत के आधार पर निवेश हो सकता है। बेंचमार्किंग व्यवस्था पेश किए जाने पर उद्योग को पुर्नसंतुलन कायम करने के लिए समय की जरूरत होगी।’

बाजार नियामक सेबी ने इक्विटी, डेट, हाइब्रिड, और मल्टी-ऐसेट के तौर पर श्रेणीबद्ध प्रत्येक रणनीति के लिए अधिकतम तीन बेंचमार्क तय करने की जिम्मेदारी APMI को सौंपी है।

कुछ छोटे PMS प्रबंधकों का कहना है कि उन्हें मौजूदा बेंचमार्क के बारे में सूचित किए जाने के बाद कुछ बदलाव करने के लिए एक महीने के समय की जरूरत होगी। हालांकि APMI के साथ अभी किसी बेंचमार्क को साझा नहीं किया गया है, लेकिन विभिन्न कंपनियों के साथ लगातार परामर्श किया जा रहा है।

First Published - March 2, 2023 | 8:29 PM IST

संबंधित पोस्ट