facebookmetapixel
‘VB-G Ram Ji’ कानून के बचाव में उतरेंगे केंद्रीय मंत्री और BJP के नेता, विपक्ष के अभियान को देंगे जवाबApple की बड़ी छलांग: भारत से आईफोन निर्यात पहली बार ₹2 लाख करोड़ के पार, PLI स्कीम का असरऑफिस से फैक्ट्री तक कर्मचारियों को पहुंचाने पर उबर का फोकस, कंपनी को दिख रहा यहां बड़ा अवसरबड़े दावे, सीमित नतीजे: AI के दौर में भी कई GCC सिर्फ कॉस्ट सेंटर बनकर रह गए, वैल्यू क्रिएशन से कोसों दूरदोपहिया उद्योग को 2026 में 9 फीसदी तक की ग्रोथ की उम्मीद, GST कटौती के चलते मांग बढ़ने के आसार2032 तक 3-नैनोमीटर चिप बनाएगा भारत, सेमीकंडक्टर महाशक्ति बनने की हमारी तैयारी: वैष्णवरिकॉर्ड निवेश और मजबूत रिटर्न: सोना-चांदी की तेजी से 2025 में भी मल्टी-ऐसेट फंडों ने दिखाया जलवाचीनी कंपनियों की एंट्री की आशंका से बिजली उपकरण कंपनियों के शेयरों में दबाव, दो दिन में भारी गिरावटPre IPO Placement में लौटा दम, 2025 में पिछले साल की तुलना में दोगुनी से ज्यादा रकम जुटाईक्विक कॉमर्स की जंग में इटर्नल आगे, जोखिम पर बेहतर रिटर्न के साथ बना ब्रोकरेज का पसंदीदा दांव

भारत का बाजार पूंजीकरण नई ऊंचाई के करीब

Last Updated- December 15, 2022 | 1:40 AM IST

भारत का बाजार पूंजीकरण नई ऊंचाई की ओर बढ़ रहा है, भले ही प्रमुख सूचकांक और बैंकिंग शेयर अपने रिकॉर्ड स्तरों से काफी नीचे कारोबार कर रहे हैं।
बुधवार को बीएसई पर सूचीबद्घ सभी कंपनियों का संयुक्त बाजार पूंजीकरण बढ़कर 160.1 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो साल के शुरू में दर्ज 160.6 लाख करोड़ रुपये के सर्वाधिक ऊंचे स्तरों से महज 0.5 प्रतिशत नीचे है।
पिछले दो कारोबारी सत्रों में नुकसान के बाद, बाजार पूंजीकरण अब घटकर 159 लाख करोड़ रुपये रह गया है, जो नए रिकॉर्ड बनाने के लिहाज से अभी भी एक प्रतिशत दूर है।
दिलचस्प तथ्य यह है कि बाजार पूंजीकरण नई ऊंचाई के नजदीक है, भले ही निफ्टी 17 जनवरी के 12,352 के अपने सर्वाधिक ऊंचे स्तरों से 6 प्रतिशत नीचे बना हुआ है। इसके अलावा, बैंकिंग शेयर भी अपने दिसंबर-जनवरी स्तरों से काफी नीचे हैं। इन शेयरों का भारत के बाजार पूंजीकरण में बड़ा योगदान रहा है। बैंंक निफ्टी शुक्रवार को 22,031 पर बंद हुआ जो सके 32,613 के रिकॉर्ड ऊंचे स्तर के मुकाबले 32 प्रतिशत नीचे है।
इसलिए, सवाल उठाता है कि किन कारणों से बाजार नई ऊंचाइयों के नजदीक पहुंचा है? रिलायंस इंडस्टीज के शेयर और हेल्थकेयर तथा टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में शानदार तेजी का इसमें बड़ा योगदान रहा है।
विश्लेषकों का कहना है कि सिर्फ कुछ लार्ज-कैप के दम पर ही बाजार पूंजीकरण जनवरी में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। वहीं मौजूदा समय में हम शेयर भागीदारी में व्यापक दायरा देख रहे हैं।
आईडीबीआई कैपिटल में शोध प्रमुख एके प्रभाकर ने कहा, ‘यह तेजी अब 2020 के शुरू के मुकाबले ज्यादा व्यापक है। जनवरी में, कई शेयरों ने बाजार की तेजी को बढ़ावा दिया था। आकर्षक बात यह है कि बैंकिंग सूचकांक अभी भी अपने ऊंचे स्तरों से नीचे बना हुआ है। मौजूदा समय में, दूरसंचार, फार्मा, आईटी जैसे दिग्गजों के तौर पर नए क्षेत्र उभर रहे हैं।’
जून से, निफ्टी स्मॉलकैप 100 सूचकांक 54 प्रतिशत बढ़ा है और निफ्टी मिडकैप 100 में 32 प्रतिशत की तेजी आई है। तुलनात्मक तौर पर, निफ्टी 50 सूचकांक समान अवधि के दौरान 21 प्रतिशत चढ़ा।
मोतीलाल ओसवाल फाइनैंशियल सर्विसेज में रिटेल शोध के उपाध्यक्ष सिद्घार्थ खेमका ने कहा, ‘पिछले कुछ वर्षों में शानदार प्रदर्शन करने के बाद लार्जकैप दीर्घावधि औसत के मुकाबले मिड और स्मॉलकैप की तुलना में महंगे मूल्यांकन पर कारोबार कर रहे हैं। इससे प्रमुख बाजार में भारी तेजी का आधार तैयार हुआ है। शुरू में, इसे लेकर आशंका थी कि व्यवसाय लॉकडाउन से नहीं उबर पाएंगे, लेकिन ऐसा कम हुआ।’
बाजार नियामक सेबी द्वारा म्युचुअल फंड मल्टीकेप योजनाओं को मिड और स्मॉलकैप की होल्डिंग बढ़ाने का निर्देश दिए जाने के बाद इस सप्ताह, प्रमुख बाजार सूचकांकों में और मजबूती आई।
इस सप्ताह निफ्टी स्मॉलकैप 100 और मिडकैप 100 सूचकांक 6 प्रतिशत और 5 प्रतिशत चढ़े, जबकि निफ्टी सिर्फ 0.4 प्रतिशत की तेजी दर्ज करने में कामयाब रहा।
यदि बाजार मौजूदा स्तरों से एक प्रतिशत और चढ़ता है तो भारत उन वैश्विक बाजारों की जमात में शामिल हो जाएगा जो महामारी के बाद नई बाजार पूंजीकरण ऊंचाई दर्ज कर चुके हैं।

First Published - September 18, 2020 | 11:42 PM IST

संबंधित पोस्ट