facebookmetapixel
Amazon में छंटनी की एक और लहर, जाएगी 16,000 कर्मचारियों की नौकरी; AI और ऑटोमेशन पर फोकसIIP Data: दिसंबर में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन दो साल के हाई 7.8% पर, माइनिंग और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में तेजीGold-Silver ETFs में Nippon India नंबर वन, AUM ₹1 लाख करोड़ के पार; देखें टॉप-10 AMCs की लिस्टMustard Crop: रकबा बढ़ने के बीच अब मौसम ने दिया साथ, सरसों के रिकॉर्ड उत्पादन की आसNFO: कैसे अलग है जियोब्लैकरॉक का सेक्टर रोटेशन फंड? किसे करना चाहिए निवेश राष्ट्रपति मुर्मू ने गांधी, नेहरू से वाजपेयी तक को किया याद, राष्ट्रीय मुद्दों पर एकजुटता का आह्वानMaruti Suzuki Q3 Results: मुनाफा 4.1% बढ़कर ₹ 3,879 करोड़, नए लेबर कोड का पड़ा असर; शेयर 1.5% गिरा600% डिविडेंड का ऐलान होते ही मोतीलाल ओसवाल के शेयर में उछाल! रिकॉर्ड डेट जान लीजिएचांदी की तेजी अब ‘बूम’ से ‘सनक’ की ओर? एक्सपर्ट बता रहे क्या करें50% टूट चुके Textile शेयर में लौटेगी तेजी, नुवामा ने कहा – बेहतर स्थिति में नजर आ रही कंपनी

बीते एक साल में इस शेयर ने दिया 285% रिटर्न, डॉली खन्ना समेत कई नामी निवेशकों का है निवेश

22 जुलाई से पिछले चार हफ्तों में, पॉन्डी ऑक्साइड्स एंड केमिकल्स के शेयर की कीमत लगभग दोगुनी होकर 98% बढ़ गई है।

Last Updated- August 19, 2024 | 5:13 PM IST
Stock Market Strategy

भारत की सबसे बड़ी रीसाइक्लिंग और मैन्युफैक्चरिंग कंपनी, पॉन्डी ऑक्साइड्स एंड केमिकल्स (POCL) के शेयरों में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिली। ये शेयर 17% की बढ़त के साथ 1,735 रुपये के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। पिछले दो कारोबारी दिनों में इस छोटी कंपनी के शेयर की कीमत में 28% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले यह शेयर 442.65 पर कारोबार कर रहा था। इस लिहाज से बीते एक साल में इसमें 285.13% की बढ़त देखने को मिली है।

22 जुलाई से पिछले चार हफ्तों में, पॉन्डी ऑक्साइड्स एंड केमिकल्स के शेयर की कीमत लगभग दोगुनी होकर 98% बढ़ गई है। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि कंपनी ने जून 2024 तिमाही (Q1FY25) के लिए शानदार फाइनेंशियल रिजल्ट्स दिखाए हैं। इस तरह, कंपनी ने नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत बहुत अच्छी तरह से की है।

निवेशक डॉली खन्ना के पास POCL में 1.31% यानी 170,974 शेयर हैं। अन्य निवेशकों में संगीता एस (1.77% यानी 230,000 शेयर) और रमेश शांतिलाल तोलत (1.14% यानी 148,714 शेयर) के पास भी कंपनी में 1% से ज्यादा हिस्सेदारी है।

कंपनी का कुल मुनाफा (PAT) जून 2024 तिमाही (Q1FY25) में पिछले साल की इसी तिमाही की तुलना में 216% बढ़कर 13 करोड़ रुपये हो गया। कुल रेवेन्यू 37% बढ़कर 445 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी का कहना है कि लीड और प्लास्टिक के उत्पादन, बिक्री और कीमतों में बढ़ोतरी के कारण यह जबरदस्त ग्रोथ हुई है।

कंपनी का EBITDA (इंटरेस्ट, टैक्स, डिप्रिसिएशन और एमॉर्टाइजेशन से पहले का मुनाफा) पिछले साल की इसी तिमाही की तुलना में 76% बढ़कर 24 करोड़ रुपये हो गया। EBITDA मार्जिन भी बढ़कर 5.4% हो गया जो पिछले साल 4.4% था।

कंपनी का कहना है कि उत्पादन बढ़ाने, ज्यादा पैसा लगाने की अच्छी योजना, काम करने के तरीके में सुधार, अच्छी आर्थिक स्थिति, और बैटरी वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स (BWMR) और एक्सटेंडेड प्रोड्यूसर्स रिस्पॉन्सिबिलिटी (EPR) जैसे सरकारी नियमों को सख्ती से मानने की वजह से कंपनी की ग्रोथ हुई है।

POCL ने अपने लिए कुछ स्पष्ट लक्ष्य तय किए हैं। इनमें अपने मौजूदा लीड वाले बिज़नेस को बढ़ाने के साथ-साथ नए लिथियम-आयन वाले बिज़नेस की शुरुआत करना शामिल है। कंपनी की योजना अपने उत्पादन को 15% से ज्यादा बढ़ाने की है। साथ ही, रेवेन्यू और मुनाफे में 20% से ज्यादा की बढ़ोतरी का लक्ष्य रखा गया है। कंपनी EBITDA मार्जिन को 8% से ऊपर ले जाना चाहती है। इसके अलावा, कम बिजली खर्च करके कार्बन उत्सर्जन को 20% से ज्यादा कम करने का भी लक्ष्य है।

इसके साथ ही, कंपनी ने अपने शेयरों को दो भागों में बांटने का फैसला किया है। यानी एक 10 रुपये वाला शेयर अब दो 5-5 रुपये वाले शेयरों में बदल जाएगा। ऐसा करने से कंपनी के शेयर ज्यादा लोगों के लिए खरीदने योग्य हो जाएंगे, जिससे शेयर बाजार में ज्यादा तेजी से कारोबार होगा और छोटे निवेशक भी इसमें हिस्सा ले सकेंगे।

POCL के ग्राहकों और सामान खरीदने वालों का आधार भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया में फैला हुआ है। सभी बड़ी बैटरी बनाने वाली कंपनियों ने POCL के सामान को मंजूरी दी है। कंपनी के पास अलग-अलग तरह की धातुओं के मिश्रण बनाने की क्षमता है और उसके पास काफी जमीन भी है। इसके अलावा, कंपनी बंदरगाहों के पास स्थित है, जो एक बड़ा फायदा है।

फिलहाल, POCL लीड, लीड मिश्रण, और दूसरी धातुओं का उत्पादन बढ़ाने की कोशिश कर रही है। कंपनी का कहना है कि वह अपने काम करने के तरीकों को बेहतर बनाएगी, नए मशीनें लगाएगी, और अपनी तकनीक को दुनिया के स्तर का बनाने की कोशिश करेगी ताकि सभी लोगों को फायदा पहुंचे।

First Published - August 19, 2024 | 5:12 PM IST

संबंधित पोस्ट