facebookmetapixel
देशभर में मतदाता सूची का व्यापक निरीक्षण, अवैध मतदाताओं पर नकेल; SIR जल्द शुरूभारत में AI क्रांति! Reliance-Meta ₹855 करोड़ के साथ बनाएंगे नई टेक कंपनीअमेरिका ने रोका Rosneft और Lukoil, लेकिन भारत को रूस का तेल मिलना जारी!IFSCA ने फंड प्रबंधकों को गिफ्ट सिटी से यूनिट जारी करने की अनुमति देने का रखा प्रस्तावUS टैरिफ के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत, IMF का पूर्वानुमान 6.6%बैंकिंग सिस्टम में नकदी की तंगी, आरबीआई ने भरी 30,750 करोड़ की कमी1 नवंबर से जीएसटी पंजीकरण होगा आसान, तीन दिन में मिलेगी मंजूरीICAI जल्द जारी करेगा नेटवर्किंग दिशानिर्देश, एमडीपी पहल में नेतृत्व का वादाJio Platforms का मूल्यांकन 148 अरब डॉलर तक, शेयर बाजार में होगी सूचीबद्धताIKEA India पुणे में फैलाएगी पंख, 38 लाख रुपये मासिक किराये पर स्टोर

Hyundai अपने IPO के लिए सलाहकार बैंकों को फीस के रूप में देगी 40 मिलियन डॉलर, होगी भारत की दूसरी सबसे बड़ी डील

Hyundai IPO: ह्युंडै का आगामी IPO कई मायनों में खास है। सेबी से मंजूरी मिलने पर यह देश का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। यह आईपीओ भारतीय वाहन उद्योग के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

Last Updated- June 26, 2024 | 6:15 PM IST
Hyundai will conduct battery and electric vehicle research in IITs, investing $7 million in 5 years IITs में होगी हुंदै बैटरी और इलेक्ट्रिक वाहन की रिसर्च, 5 साल में 70 लाख डॉलर का निवेश

Hyundai IPO: साउथ कोरिया की दिग्गज कार निर्माता कंपनी ह्युंडै मोटर (Hyundai Motor) की भारतीय यूनिट ह्युंडै मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) देश का सबसे बड़ा IPO लाने की तैयारी कर रही है। आईपीओ के माध्यम से कंपनी की योजना 17.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 3 अरब डॉलर (करीब 25,000 करोड़ रुपये) जुटाने की है। इसके लिए कंपनी ने बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास प्रारंभिक दस्तावेज (DHRP) भी दाखिल किए हैं। ह्युंडै का आगामी IPO कई मायनों में खास होने वाला है। सामाचार एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी आईपीओ पर सलाह देने वाले बैंकों को फीस के तौर पर 40 मिलियन डॉलर का भुगतान करेगी।

Hyundai IPO के लिए सलाहकार बैंकों को देगी 40 मिलियन डॉलर की फीस

रॉयटर्स ने अपनी एक रिपोर्ट में तीन सूत्रों के हवाले से बताया कि जेपी मॉर्गन, सिटी बैंक और HSBC ह्युंडै इंडिया आईपीओ के प्रमुख बैंक हैं। उन्होंने कहा कि डील में शामिल अन्य बैंकों में मॉर्गन स्टेनली और कोटक बैंक भी शामिल हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि ह्युंडै इंडिया जेपी मॉर्गन, सिटीग्रुप और HSBC सहित बैंकों को आईपीओ साइज का 1.3 फीसदी भुगतान करेगी।

आसान भाषा में कहे तो साउथ कोरिया की दिग्गज कार निर्माता आईपीओ पर सलाह देने वाले बैंकों को फीस के तौर पर 40 मिलियन डॉलरका भुगतान करेगी। हालांकि अभी तक इन बैंकों और न ही ह्युंडै की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक बयान दिया गया है।

Also read: Hyundai लाएगी सबसे बड़ा IPO! मारुति सुजुकी के बाद ह्युंडै बनेगी पहली लिस्टेड वाहन निर्माता कंपनी

IPO पर काम करने वाले बैंकों के लिए दूसरी सबसे बड़ी फीस

यह भारत में आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) पर काम कर रहे निवेश बैंकों के लिए अब तक का दूसरी सबसे बड़ी फीस होगी। Dealogic डेटा से पता चलता है कि डील के लिए सलाहकार बैंकों को 40 मिलियन डॉलर फीस दी जा सकती है। इससे पहले साल 2021 में आईपीओ लाने के लिए फिनटेक कंपनी पेटीएम ने अपने सात सलाहकार बैंकों को 44 मिलियन डॉलर का भुगतान किया था।

आमतौर पर भारत में बैंकों को आईपीओ साइज का 1 से 3 फीसदी के बीच की रकम फीस के रूप में मिलता है। बड़े सौदों से जारीकर्ताओं को अधिक सौदेबाजी की शक्ति मिलती है। लगभग 3 अरब डॉलर के आईपीओ से अमेरिका में बैंक 3 से -3.5 फीसदी फीस अर्जित करेंगे, जबकि हांगकांग में यह 2-3 फीसदी हो सकता है।

Hyundai का IPO कई मायनों में खास

ह्युंडै का आगामी IPO कई मायनों में खास है। सेबी से मंजूरी मिलने पर यह देश का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। इससे पहले सिर्फ PSU कंपनी LIC ने 21,000 करोड़ रुपये IPO के जरिये जुटाए थे।

ह्युंडै का आईपीओ भारतीय वाहन उद्योग के लिए मील का पत्थर साबित होगा। क्योंकि करीब 21 साल के बाद कोई ऑटो कंपनी आईपीओ लाने जा रही है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजूकी के वर्ष 2003 में शेयर बाजार में लिस्ट होने के बाद ह्युंडै आईपीओ लाने वाली पहली ऑटो कंपनी होगी।

First Published - June 26, 2024 | 5:44 PM IST

संबंधित पोस्ट