facebookmetapixel
रूसी तेल बैन के बीच Reliance, ONGC और ऑयल कंपनियों के शेयरों पर 19% तक रिटर्न का मौका! चेक करें चार्टSIP का सच: वो सच्चाई जिसे ज्यादातर निवेशक नजरअंदाज करते हैंअब ChatGPT Go का 1 साल तक फ्री एक्सेस, OpenAI का प्रमोशनल ऑफर 4 नवंबर से शुरूभारत vs चीन: अंबानी या झोंग – कौन है एशिया का सबसे अमीर?मेहली मिस्त्री होंगे टाटा ट्रस्ट्स से बाहर, तीन ट्रस्टी ने दोबारा नियुक्ति के खिलाफ डाला वोटAI-फर्स्ट स्टार्टअप्स ने दी भारत के 264 अरब डॉलर के IT सेक्टर को चुनौती2025 में ₹7 लाख करोड़ डूबने के बाद Nifty IT Index में आई सबसे बड़ी तेजी, आगे क्या करें निवेशकट्रंप बोले- मेरे पास अब तक के सबसे अच्छे नंबर हैं, तीसरी बार चुनाव लड़ना पसंद करूंगा15 लाख कर्मचारियों वाली Amazon करेगी 30,000 की छंटनी, खर्च घटाने की बड़ी मुहिम शुरूStock Market today: सेंसेक्स 500 अंक टूटा, निफ्टी 25825 से नीचे; IT, FMCG, रियल्टी ने बढ़ाया दबाव

Hyundai लाएगी सबसे बड़ा IPO! मारुति सुजुकी के बाद ह्युंडै बनेगी पहली लिस्टेड वाहन निर्माता कंपनी

Hyundai India IPO: भारतीय इकाई में 17.5 फीसदी हिस्सा बेचकर 3 अरब डॉलर जुटाने की है योजना

Last Updated- June 14, 2024 | 11:36 PM IST
Hyundai लाएगी सबसे बड़ा IPO! मारुति सुजुकी के बाद ह्युंडै बनेगी पहली लिस्टेड वाहन निर्माता कंपनी, Hyundai Motor India looks to hit Street with nearly Rs 25,000 crore IPO

द​क्षिण कोरिया की ह्युंडै मोटर अपनी भारतीय इकाई ह्युंडै मोटर इंडिया का आरं​भिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की योजना बना रही है। कंपनी आईपीओ में 17.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 3 अरब डॉलर (करीब 25,000 करोड़ रुपये) जुटाना चाह रही है। घटनाक्रम से अवगत सूत्रों ने इसकी जानकारी दी।

अगर ह्युंडै अपनी योजना पर आगे बढ़ती है तो यह भारत का अभी तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। यह दो साल पहले आए भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के 21,000 करोड़ रुपये के आईपीओ को भी पीछे छोड़ देगा। सूत्रों ने कहा कि ह्युंडै आईपीओ की मंजूरी के लिए जल्द ही भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास मसौदा दाखिल कर सकती है।

सूत्रों के अनुसार ह्युंडै मोटर इंडिया आईपीओ में नए शेयर जारी नहीं करेगी और इसमें ऑफर फॉर सेल के जरिये मूल कंपनी ह्युंडै मोटर की हिस्सेदारी बेची जाएगी। इस बारे में ह्युंडै मोटर इंडिया ने टिप्पणी करने से मना कर दिया।

ह्युंडै का आईपीओ भारतीय वाहन उद्योग के लिए मील का महत्त्वपूर्ण पत्थर साबित होगा। देश की सबसे बड़ी वाहन विनिर्माता मारुति सुजूकी के वर्ष 2003 में सूचीबद्ध होने के बाद ह्युंडै आईपीओ लाने वाली पहली वाहन विनिर्माता कंपनी होगी। इस सप्ताह की शुरुआत में इलेक्ट्रिक दोपहिया बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक को आईपीओ लाने के लिए बाजार नियामक सेबी की मंजूरी मिली है।

अगर ह्युंडै का आईपीओ आता है तो दक्षिण कोरिया के बाहर किसी कंपनी को ह्युंडै पहली बार सूचीबद्ध कराएगी। सूत्रों ने कहा कि कंपनी हिस्सेदारी की बिक्री से 2.5 अरब डॉलर से 3 अरब डॉलर तक जुटाने की उम्मीद कर रही है।

सूत्रों ने कहा कि ह्युंडै आईपीओ के जरिये 17.5 फीसदी तक हिस्सेदारी बेचने के लिए मंजूरी लेना चाह रही है मगर शेयरों की बिक्री इससे कम हो सकती है। सूत्रों ने पहले अनुमान लगाया था कि ह्युंडै इंडिया का मूल्यांकन 30 अरब डॉलर तक हो सकता है।

विश्लेषकों के अनुसार ह्युंडै मोटर इंडिया आईपीओ से मिलने वाले पैसों का उपयोग भारत में अपनी विस्तार योजना को बढ़ाने में कर सकती है। कंपनी ने अगले 10 साल में 32,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का पूंजीगत खर्च करने की योजना बनाई है।

ह्युंडै मोटर इंडिया ने हाल ही में जनरल मोटर्स के तलेगांव संयंत्र का अ​धिग्रहण किया है और कंपनी की उस पर 6,000 करोड़ रुपये निवेश करने की है। कंपनी तमिलनाडु में अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने पर 26,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

सूचीबद्ध होने से ह्युंडै मोटर इंडिया को पूंजी के लिए अपनी कोरियाई प्रवर्तक पर निर्भर नहीं रहना होगा और टाटा मोटर्स जैसी स्थानीय कंपनियों से मुकाबला करने में वह आ​र्थिक रूप से ज्यादा सुदृढ़ होगी।

ह्युंडै मोटर इंडिया की स्थानीय स्तर पर विनिर्मित इले​क्ट्रिक वाहनों की बिक्री करने के साथ ही चार्जिंग नेटवर्क बनाने और बैटरी कारखाना लगाने की भी योजना है। कंपनी भारत में अपनी उत्पादन क्षमता भी बढ़ाना चाह रही है।

First Published - June 14, 2024 | 11:01 PM IST

संबंधित पोस्ट