facebookmetapixel
Budget 2026: रियल एस्टेट की बजट में होम लोन ब्याज छूट व अफोर्डेबल हाउसिंग सीमा बढ़ाने की मांगIndiGo Q3FY26 Results: फ्लाइट कैंसिलेशन का दिखा असर,मुनाफा 78% घटकर ₹549.1 करोड़ पर आयाGroww MF ने लॉन्च किया Nifty PSE ETF, ₹500 से सरकारी कंपनियों में निवेश का शानदार मौका!क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्टBudget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?

Hyundai लाएगी सबसे बड़ा IPO! मारुति सुजुकी के बाद ह्युंडै बनेगी पहली लिस्टेड वाहन निर्माता कंपनी

Hyundai India IPO: भारतीय इकाई में 17.5 फीसदी हिस्सा बेचकर 3 अरब डॉलर जुटाने की है योजना

Last Updated- June 14, 2024 | 11:36 PM IST
Hyundai लाएगी सबसे बड़ा IPO! मारुति सुजुकी के बाद ह्युंडै बनेगी पहली लिस्टेड वाहन निर्माता कंपनी, Hyundai Motor India looks to hit Street with nearly Rs 25,000 crore IPO

द​क्षिण कोरिया की ह्युंडै मोटर अपनी भारतीय इकाई ह्युंडै मोटर इंडिया का आरं​भिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की योजना बना रही है। कंपनी आईपीओ में 17.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 3 अरब डॉलर (करीब 25,000 करोड़ रुपये) जुटाना चाह रही है। घटनाक्रम से अवगत सूत्रों ने इसकी जानकारी दी।

अगर ह्युंडै अपनी योजना पर आगे बढ़ती है तो यह भारत का अभी तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। यह दो साल पहले आए भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के 21,000 करोड़ रुपये के आईपीओ को भी पीछे छोड़ देगा। सूत्रों ने कहा कि ह्युंडै आईपीओ की मंजूरी के लिए जल्द ही भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास मसौदा दाखिल कर सकती है।

सूत्रों के अनुसार ह्युंडै मोटर इंडिया आईपीओ में नए शेयर जारी नहीं करेगी और इसमें ऑफर फॉर सेल के जरिये मूल कंपनी ह्युंडै मोटर की हिस्सेदारी बेची जाएगी। इस बारे में ह्युंडै मोटर इंडिया ने टिप्पणी करने से मना कर दिया।

ह्युंडै का आईपीओ भारतीय वाहन उद्योग के लिए मील का महत्त्वपूर्ण पत्थर साबित होगा। देश की सबसे बड़ी वाहन विनिर्माता मारुति सुजूकी के वर्ष 2003 में सूचीबद्ध होने के बाद ह्युंडै आईपीओ लाने वाली पहली वाहन विनिर्माता कंपनी होगी। इस सप्ताह की शुरुआत में इलेक्ट्रिक दोपहिया बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक को आईपीओ लाने के लिए बाजार नियामक सेबी की मंजूरी मिली है।

अगर ह्युंडै का आईपीओ आता है तो दक्षिण कोरिया के बाहर किसी कंपनी को ह्युंडै पहली बार सूचीबद्ध कराएगी। सूत्रों ने कहा कि कंपनी हिस्सेदारी की बिक्री से 2.5 अरब डॉलर से 3 अरब डॉलर तक जुटाने की उम्मीद कर रही है।

सूत्रों ने कहा कि ह्युंडै आईपीओ के जरिये 17.5 फीसदी तक हिस्सेदारी बेचने के लिए मंजूरी लेना चाह रही है मगर शेयरों की बिक्री इससे कम हो सकती है। सूत्रों ने पहले अनुमान लगाया था कि ह्युंडै इंडिया का मूल्यांकन 30 अरब डॉलर तक हो सकता है।

विश्लेषकों के अनुसार ह्युंडै मोटर इंडिया आईपीओ से मिलने वाले पैसों का उपयोग भारत में अपनी विस्तार योजना को बढ़ाने में कर सकती है। कंपनी ने अगले 10 साल में 32,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का पूंजीगत खर्च करने की योजना बनाई है।

ह्युंडै मोटर इंडिया ने हाल ही में जनरल मोटर्स के तलेगांव संयंत्र का अ​धिग्रहण किया है और कंपनी की उस पर 6,000 करोड़ रुपये निवेश करने की है। कंपनी तमिलनाडु में अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने पर 26,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

सूचीबद्ध होने से ह्युंडै मोटर इंडिया को पूंजी के लिए अपनी कोरियाई प्रवर्तक पर निर्भर नहीं रहना होगा और टाटा मोटर्स जैसी स्थानीय कंपनियों से मुकाबला करने में वह आ​र्थिक रूप से ज्यादा सुदृढ़ होगी।

ह्युंडै मोटर इंडिया की स्थानीय स्तर पर विनिर्मित इले​क्ट्रिक वाहनों की बिक्री करने के साथ ही चार्जिंग नेटवर्क बनाने और बैटरी कारखाना लगाने की भी योजना है। कंपनी भारत में अपनी उत्पादन क्षमता भी बढ़ाना चाह रही है।

First Published - June 14, 2024 | 11:01 PM IST

संबंधित पोस्ट