Hyundai Motor India IPO: देश का अब तक का सबसे बड़ा आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। ह्युंडै ने सोमवार, 14 अक्टूबर 2024 को समाप्त हुई बोली प्रक्रिया में एंकर निवेशकों से पहले ही 8,315.28 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। इस आईपीओ के जरिए दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी अपनी 17.5 प्रतिशत हिस्सेदारी यानी 14,21,94,700 शेयर बेचकर 27,870.16 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना बना रही है, जिनकी प्रति शेयर फेस वैल्यू 10 रुपये है।
ह्युंडै मोटर का आईपीओ एक बुक-बिल्ट इश्यू है। आईपीओ का प्राइस बैंड 1,865 रुपये से 1,960 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। किसी एप्लिकेशन के लिए न्यूनतम लॉट साइज सात शेयर है, जिसका अर्थ है कि निवेशक न्यूनतम सात शेयरों और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं।
खुदरा निवेशकों के लिए ह्युंडै मोटर आईपीओ में बोली लगाने के लिए न्यूनतम निवेश राशि 13,720 रुपये है। sNII (स्मॉल नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स) के लिए न्यूनतम लॉट साइज 15 लॉट या 105 शेयर है, जिसकी कुल निवेश राशि 2,05,800 रुपये होगी, जबकि bNII (बिग नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स) के लिए 73 लॉट या 511 शेयरों का निवेश, जिसकी कुल राशि 10,01,560 रुपये होगी।
इस बीच, दक्षिण कोरियाई कार निर्माता की भारतीय शाखा के अनलिस्टेड शेयर आईपीओ की ऊपरी सीमा 1,960 रुपये के मुकाबले 45 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं, जो 2.3 प्रतिशत का GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) दर्शाता है। हालांकि, आज का GMP 9 अक्टूबर को दर्ज किए गए 147 रुपये से एक-तिहाई से भी कम है, जब कंपनी ने अपना प्राइस बैंड घोषित किया था, यह जानकारी ग्रे मार्केट गतिविधियों पर नजर रखने वाले सूत्रों ने दी है।
ह्युंडै मोटर के आईपीओ का सब्सक्रिप्शन विंडो गुरुवार, 17 अक्टूबर, 2024 को बंद होगा। निवेशकों के पास इस आईपीओ पर दांव लगाने के लिए तीन दिन का समय है। विंडो बंद होने के बाद, शेयर आवंटन की प्रक्रिया शुक्रवार, 18 अक्टूबर, 2024 को अंतिम रूप दी जाएगी। शेयरों को सोमवार, 21 अक्टूबर, 2024 को डीमैट अकाउंट में क्रेडिट किया जाएगा। ह्युंडै मोटर इंडिया के शेयरों की BSE और NSE पर लिस्टिंग मंगलवार, 22 अक्टूबर, 2024 को होने की संभावना है।
Also read: Sensex 300 अंक बढ़कर 82,250 पर खुला, Nifty 25,200 के पार, Hyundai के IPO पर टिकी सबकी नजरें
ह्युंडै मोटर के आईपीओ को केआर चोकसी, आनंद राठी रिसर्च, अरिहंत कैपिटल, एलकेपी सिक्योरिटीज, और एसबीआई सिक्योरिटीज जैसी कई ब्रोकरेज फर्मों से रिव्यू मिला है। विश्लेषकों का दक्षिण कोरियाई कार निर्माता की भारतीय शाखा के आईपीओ को लेकर सामान्य तौर पर सकारात्मक रुख है, क्योंकि इसका मूल्यांकन उद्योग की अग्रणी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की तुलना में कम है।
आईसीआईसीआई डायरेक्ट, केआर चोकसी रिसर्च, एसबीआई सिक्योरिटीज और आईडीबीआई कैपिटल जैसी ब्रोकरेज फर्मों ने ह्युंडै मोटर के आईपीओ को ‘सब्सक्राइब’ रेटिंग दी है। इसके अलावा, आनंद राठी रिसर्च, एलकेपी सिक्योरिटीज, अरिहंत कैपिटल और आदित्य बिड़ला मनी ने लॉन्ग टर्म निवेश के लिए ह्युंडै मोटर आईपीओ में सब्सक्राइब करने की सिफारिश की है।
ह्युंडै मोटर इंडिया ने 1996 में भारत में अपने परिचालन की शुरुआत की थी और फिलहाल कंपनी विभिन्न सेगमेंट में 13 मॉडल्स की बिक्री कर रही है।