facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

क्रूड ऑयल में जबरदस्त उछाल! $77 तक पहुंची कीमत, अब HPCL, BPCL और ONGC से कैसे कमाएं मुनाफा? देखें टेक्निकल चार्ट

Crude Oil Price: मई की शुरुआत से अब तक क्रूड की कीमत में करीब 36% की बढ़ोतरी हो चुकी है और यह अब 5 महीने की सबसे ऊंची कीमत पर है।

Last Updated- June 13, 2025 | 12:31 PM IST
Oil Stocks

शुक्रवार को इजरायल ने ईरान के न्यूक्लियर ठिकानों पर हमला किया, जिसमें कई बड़े सैन्य अधिकारी और वैज्ञानिक मारे गए। इसके बाद ईरान के नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने कहा कि इजरायल को इसका भारी जवाब मिलेगा। इस हमले की खबर के बाद अमेरिका के WTI क्रूड ऑयल की कीमत में करीब 12% की तेजी आई और यह $69.39 से बढ़कर $77.58 प्रति बैरल तक पहुंच गई। मई की शुरुआत से अब तक क्रूड की कीमत में करीब 36% की बढ़ोतरी हो चुकी है और यह अब 5 महीने की सबसे ऊंची कीमत पर है। इस तनाव का असर भारत के शेयर बाजार पर भी पड़ा, जहां तेल कंपनियों जैसे ONGC और OIL India के शेयर 4% तक चढ़ गए, जबकि HPCL, BPCL और IOC जैसे तेल बेचने वाली कंपनियों के शेयरों में 6% तक की गिरावट आई।

Also Read: Stock Market Open: इजराइल-ईरान युद्ध के बीच सेंसेक्स 900 अंक गिरा, निफ्टी 24,650 के नीचे; निफ्टी ऑयल 1.5% फिसला

ऐसे माहौल में अब जानते हैं तेल से जुड़ी बड़ी कंपनियों जैसे HPCL, BPCL, IOC, ONGC और OIL India के शेयरों का टेक्निकल हाल।

HPCL शेयर का हाल

मौजूदा प्राइस: ₹384

डाउनसाइड रिस्क: 12.5%

सपोर्ट: ₹370; ₹364

रेजिस्टेंस: ₹390; ₹393; ₹405

शुक्रवार को HPCL का शेयर ₹370 तक गिरा था, लेकिन वहां से थोड़ी रिकवरी करते हुए ₹384 तक आ गया। अगर यह शेयर ₹390 से नीचे बंद होता है, तो यह गिरावट की तरफ फिर से मुड़ सकता है। ऐसे में यह फिर से ₹370 तक जा सकता है। अगर ₹370 के नीचे फिसला, तो अगला सपोर्ट ₹364 पर है, जो कि इसका 100 दिन का औसत (100-DMA) है। फिलहाल इसमें करीब 12.5% तक नीचे जाने का खतरा बना हुआ है, और ऊपर की तरफ ₹390, ₹393 और ₹405 पर रुकावट (रेजिस्टेंस) है। CLICK HERE FOR THE CHART

BPCL शेयर का हाल

मौजूदा प्राइस: ₹310

Upside Potential: 6.5%

डाउनसाइड रिस्क: 15.2%

सपोर्ट: ₹306; ₹300; ₹285

रेजिस्टेंस: ₹317

शुक्रवार को भारी गिरावट के दौरान BPCL का शेयर ₹300 तक आ गया था, जो इसका 200 दिन का औसत (200-DMA) है। यहां से शेयर में थोड़ी रिकवरी हुई और फिलहाल यह ₹310 पर है। अगर यह ₹306 से ऊपर बंद होता है, तो इसमें थोड़ी मजबूती बनी रह सकती है और शेयर ₹317 को पार कर ₹330 तक जा सकता है। लेकिन अगर शेयर ₹300 के नीचे फिसला, तो इसमें और गिरावट आ सकती है और यह ₹285 होते हुए ₹263 तक भी जा सकता है। फिलहाल इसमें ऊपर जाने की संभावना करीब 6.5% है, जबकि नीचे गिरने का खतरा 15% से ज्यादा है। CLICK HERE FOR THE CHART

Also Read: ₹29,690 से ₹35,330 तक टारगेट बढ़ा, Cement Stock पर ब्रोकरेज का भरोसा कायम – BUY रेटिंग बरकरार

IOC शेयर का हाल

मौजूदा प्राइस: ₹141

डाउनसाइड रिस्क: 14.2%

सपोर्ट: ₹132; ₹127

रेजिस्टेंस: ₹146

फिलहाल IOC का शेयर ₹141 पर है और पिछले एक महीने से यह अपने 200 दिन के औसत (200-DMA) के पास ही अटका हुआ है। जब तक यह ₹146 से ऊपर नहीं निकलता, तब तक इसमें मजबूती के संकेत नहीं दिखते। नीचे की तरफ, अगर शेयर ₹137 से टूटता है, तो इसमें गिरावट तेज हो सकती है और यह ₹132, ₹127 होते हुए ₹121 तक जा सकता है। फिलहाल इसमें करीब 14% तक गिरावट का खतरा बना हुआ है। CLICK HERE FOR THE CHART

ONGC शेयर का हाल

मौजूदा प्राइस: ₹250

Upside Potential: 10.8%

सपोर्ट: ₹244; ₹241; ₹239

रेजिस्टेंस: ₹251; ₹256; ₹263

ONGC का शेयर फिलहाल ₹250 पर है और पिछले दो दिनों से यह अपने 200 दिन के औसत यानी ₹251 को पार करने की कोशिश कर रहा है। यह लेवल पिछले कई महीनों से शेयर के लिए एक रुकावट बना हुआ है। अगर शेयर ₹251 के ऊपर टिकता है, तो इसमें तेजी आ सकती है और यह ₹256, ₹263 होते हुए ₹277 तक जा सकता है। लेकिन अगर यह 200-DMA के नीचे ही बना रहता है, तो इसमें गिरावट भी आ सकती है और यह ₹244, ₹241 या ₹239 तक नीचे आ सकता है। फिलहाल इसमें करीब 10.8% तक ऊपर जाने की संभावना है। CLICK HERE FOR THE CHART

OIL India शेयर का हाल

मौजूदा प्राइस: ₹482

Upside Potential: 26.6%

सपोर्ट: ₹464; ₹440

रेजिस्टेंस: ₹500; ₹530; ₹590

OIL India का शेयर इस समय ₹482 पर है और करीब 7 महीने बाद इसने अपने 200 दिन के औसत (200-DMA) के ऊपर ब्रेकआउट दिया है। लगातार दूसरे दिन यह इस लेवल के ऊपर बना रहा, जो एक पॉज़िटिव संकेत है। अगर शेयर ₹464 से ऊपर बना रहता है, तो इसमें तेजी जारी रह सकती है और यह ₹500, ₹530 होते हुए ₹590 तक जा सकता है। आगे चलकर यह ₹610 तक भी पहुंच सकता है। लेकिन अगर ₹464 के नीचे फिसला, तो अगला मजबूत सपोर्ट ₹440 पर है। फिलहाल इस शेयर में करीब 26.6% तक ऊपर जाने की संभावना है। CLICK HERE FOR THE CHART

First Published - June 13, 2025 | 12:31 PM IST

संबंधित पोस्ट