facebookmetapixel
Bihar Election Results 2025 LIVE: सभी 243 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू, शुरुआती रुझानों में NDA को बढ़तStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी डाउन, एशियाई बाजारों में गिरावट; बिहार चुना नतीजों पर रहेंगी नजरेंBihar Assembly elections 2025: राघोपुर से लेकर अलीनगर तक, इन 8 हॉट सीट पर रहेंगी सभी की नजरेंQ2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत में

बड़ी कंपनियों के शेयरों पर बिकवाली का भारी दबाव

Last Updated- December 08, 2022 | 5:06 AM IST

मंगलवार को भी शेयर बाजार भारी दबाव में रहा और  बड़ी कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त बिकवाली रही।


स्टेट बैंक, रिलायंस, टीसीएस, एल ऐंड टी, बीएचईएल, विप्रो, इन्फोसिस, डीएलएफ, एम ऐंड एम, आईसीआईसीआई, स्टरलाइट और टाटा स्टील जैसे शेयर 2 से 7 फीसदी कमजोर होकर बंद हुए। यह दबाव अमेरिकी वायदा बाजार और यूरोपीय बाजारों की कमजोरी की वजह से रहा।

सुबह सेंसेक्स अमेरिकी बाजारों की मजबूती को देखते हुए 258 अंकों की मजबूती लेकर 9161 अंकों पर खुला था और जल्दी ही सूचकांक चढ़कर 9183 अंकों पर जा पहुंचा लेकिन चढ़ने के साथ ही इसमें कमजोरी आती गई।

एनर्जी, रियालिटी और बैंकिंग सेक्टरों के चुनींदा शेयरों में खासी गिरावट देखने को मिली और सूचकांक एक समय दिन की ऊंचाई से 534 अंक फिसलकर 8649 अंकों पर आ गया हालांकि कारोबार खत्म होने पर यह 208 अंकों की कमजोरी लेकर 8696 अंकों पर बंद हुआ।

जबकि निफ्टी 54 अंक गिरकर 2654 पर बंद हुआ। सेक्टरों में तेल सेक्टर के शेयर 4 फीसदी गिरे जबकि कैपिटल गुड्स और रियालिटी सेक्टर में ढाई-ढाई फीसदी की गिरावट रही और बैंकेक्स में दो फीसदी की कमजोरी देखी गई। कुल 2523 शेयरों में कारोबार हुआ, इसमें से 1446 गिरे, 990 चढ़े और बाकी में कोई बदलाव नहीं रहा।

सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों में महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा 7.6 फीसदी गिरकर 277 पर रहा जबकि स्टेट बैंक और रिलायंस 6.5-6.5 फीसदी की गिरावट लेकर क्रमश: 1072 और 1072 रुपए पर बंद हुए। रिलायंस कम्युनिकेशंस 5 फीसदी गिरकर 196 रुपए पर बंद हुआ और रैनबैक्सी और स्टरलाइट 4.7 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुए।

इसके अलावा जयप्रकाश एसोसिएट्स 4 फीसदी फिसलकर 55 पर रहा और टीसीएस और टाटा स्टील 3.3-3.3 फीसदी गिरकर 503 और 151 रुपए पर रहे। एल ऐंड टी 3 फीसदी कमजोर पड़ा और विप्रो और आईटीसी 2-2 फीसदी गिरकर बंद हुए।

चढ़ने वालों में सत्यम और टाटा मोटर्स 2-2 फीसदी की मजबूती के साथ 234 और 136 रुपए पर बंद हुए। इसके अलावा ओएनजीसी और मारुति 1-1 फीसदी की बढ़त लेकर 686 और 535 रुपए पर बंद हुए। टर्नओवर की बात करें तो रिलायंस में सबसे ज्यादा 337 करोड़ का कारोबार हुआ।

इसके बाद स्टेट बैंक में 198 करोड़, रिलायंस कैपिटल में 182.70 करोड़, एडुकॉम्प में 143 करोड़ और रिलायंस इंफ्रा. में 132.20 करोड़ का कारोबार हुआ। वॉल्यूम की बात करें तो जीवीके पावर में सबसे ज्यादा 2.20 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ।

इसके बाद सबसे ज्यादा सुजलॉन के शेयरों में (1.23 करोड़) हुआ, इसके बाद यूनीटेक में 1.12 करोड़, रिलायंस नैचुरल रिसोर्सेस में 64.80 लाख और सेसा गोवा में 63.25 लाख शेयरों का कारोबार हुआ।

First Published - November 25, 2008 | 9:16 PM IST

संबंधित पोस्ट