भारतीय रिजर्व बैंक ने ICICI Bank के उस अनुरोध को मंजूर कर लिया है, जिसके तहत उसने सामान्य बीमा सहायक ICICI Lombard General Insurance में अपनी शेयरधारिता 30 फीसदी से नीचे ले जाने के लिए 9 सितंबर, 2024 तक का समय मांगा था।
स्टॉक एक्सचेंज को भेजी अधिसूचना में बैंक ने कहा, हम सूचित करना चाहते हैं कि ICICI Bank को भारतीय रिजर्व बैंक से 10 मार्च, 2023 को मिले पत्र के मुताबिक उसे उस अनुरोध पर मंजूरी मिल है जो उसने ICICI Lombard की हिस्सेदारी घटाने के मामले में मांगा था। अब उसे हिस्सेदारी घटाने के लिए 9 सितंबर, 2024 तक का वक्त मिल गया है।
सितंबर 2020 में सरकार की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक, कोई भी बैंकिंग कंपनी किसी और कंपनी में 30 फीसदी से ज्यादा चुकता पूंजी से ज्यादा हिस्सेदारी नहीं रख सकती।
ICICI Bank के पास अभी ICICI Lombard General Insurance की 48 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी है।