सोना शनिवार को शुरुआती कारोबार में 160 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 51,980 रुपए प्रति दस ग्राम दर्ज किया गया। वहीं चांदी का भाव 55,400 रुपये प्रति किलो पर स्थिर है। इस बीच 22 कैरेट सोना 150 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 47,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।
अगर शहरों की बात करें तो मुंबई और कोलकाता में 24 कैरेट सोना 51,980 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है जबकि 22 कैरेट सोना 47,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। दिल्ली में शनिवार को 24 कैरेट और 22 कैरेट सोना 52,140 रुपये और 47,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। चेन्नई में 24 कैरेट और 22 कैरेट सोना फिलहाल क्रमश: 52,800 रुपये और 48,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।
मुंबई, दिल्ली और कोलकाता में एक किलो चांदी 55,400 रुपये प्रति किलो पर बिक रही है। वहीं चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद में एक किलो चांदी बुधवार को 61,300 रुपये पर कारोबार कर रही है।