facebookmetapixel
अक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घाव​धि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFIपाइन लैब्स का IPO सिर्फ 2.5 गुना सब्सक्राइब, निवेशकों में कम दिखा उत्साहभारत-अमेरिका व्यापार वार्ता पर आशावाद से रुपये में मजबूती, डॉलर के मुकाबले 88.57 पर बंदअमेरिकी शटडाउन और ब्याज दर कटौती की उम्मीदों से चढ़ा सोना, भाव तीन सप्ताह के हाई परभारत-अमेरिका व्यापार करार का असर बाकी, बाजार में तेजी के लिए निवेशक कर रहे हैं इंतजारअक्टूबर में इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेश निचले स्तर पर आया, SIP और गोल्ड ईटीएफ ने बाजार में स्थिरता कायम रखीEditorial: युक्तिसंगत हों टोल दरें, नीति आयोग करेगा नई प्रणाली का खाका तैयार‘हम तो ऐसे ही हैं’ के रवैये वाले भारत को समझना: जटिल, जिज्ञासु और मनमोहक

गोदावरी बायोरिफाइनरीज का आईपीओ 23 अक्टूबर को खुलेगा

आईपीओ 23 से 25 अक्टूबर तक खुलेगा, एंकर निवेशक 22 अक्टूबर को बोली लगा सकेंगे

Last Updated- October 18, 2024 | 11:33 PM IST
Tata Capital vs LG IPO

एथनॉल तथा जैव-आधारित रसायन बनाने वाली गोदावरी बायोरिफाइनरीज लिमिटेड ने 555 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 334-352 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है। कंपनी बयान के अनुसार, आईपीओ 23 अक्टूबर को खुलेगा और 25 अक्टूबर को बंद होगा। बड़े (एंकर) निवेशक 22 अक्टूबर को बोली लगा पाएंगे।

प्रस्तावित आईपीओ 325 करोड़ रुपये के ताजा शेयर और प्रवर्तकों तथा एक निवेशक के 230 करोड़ रुपये मूल्य के 65.27 लाख शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है। इस प्रकार आईपीओ का कुल आकार 555 करोड़ रुपये बैठता है। मंडला कैपिटल एजी लिमिटेड बिक्री पेशकश के जरिये 49.27 लाख शेयर बेच रही है।

नए निर्गम से हासिल 240 करोड़ रुपये का इस्तेमाल ऋण भुगतान के लिए और शेष राशि का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

First Published - October 18, 2024 | 11:33 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट