facebookmetapixel
Diwali 2025: जानें गिफ्ट और खरीदारी पर कहां लगेगा टैक्स और कहां मिलेगी छूटRetail Inflation: सितंबर में खुदरा महंगाई घटकर 1.54% पर आई, फूड इंफ्लेशन घटकर -2.28% रहीभारत-अमेरिका व्यापार समझौता पर फिर बातचीत होगी शुरू, इस हफ्ते एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल जाएगा USSBI MF ने भी Silver ETF FoF में नए निवेश पर लगाई रोक, हाई प्रीमियम का सता रहा डरITR Refund Delay: रिफंड स्टेटस ‘प्रोसेस्ड’ दिख रहा, लेकिन पैसा अकाउंट में नहीं आया? ऐसे करें समाधानNobel Prize 2025: अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार जोएल मोकीर, फिलिप एघियन और पीटर हॉविट को मिलानिवेशकों को मिलेगा एक और सुरक्षा कवच! सेबी ने कहा- MF ट्रस्टीज लागू करें अर्ली वॉर्निंग सिस्टम1 महीने में 19% तक मिल सकता है रिटर्न, ब्रोकरेज को इन 3 तगड़े स्टॉक्स पर दिखा ब्रेकआउटPM Kisan Scheme: 21वीं किस्त के लिए किसानों का बेसब्री से इंतजार! जानें किस दिन खाते में आएंगे ₹2000नई तकनीक, नए मॉडल – Ashok Leyland के शेयर में आने वाला है 10% का उछाल! ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग

1 महीने में 19% तक मिल सकता है रिटर्न, ब्रोकरेज को इन 3 तगड़े स्टॉक्स पर दिखा ब्रेकआउट

निफ्टी और बैंक निफ्टी के मजबूत रुझान के बीच वेदांता, सीक्वेंट साइंटिफिक और कैनरा बैंक में दिख रही तेजी, एक्सिस सिक्योरिटीज का 3-4 हफ्तों का पॉजिटिव आउटलुक।

Last Updated- October 13, 2025 | 3:20 PM IST
Breakout Stocks

बीते सप्ताह निफ्टी ने मजबूत शुरुआत की और पूरे सप्ताह में लगातार खरीदी का रुझान रहा, जिससे इंडेक्स अंत में 391 अंक बढ़कर 25,285 पर बंद हुआ। निफ्टी ने एक लंबी बुलिश कैंडल बनाई, जिससे यह स्पष्ट होता है कि बाजार में रफ्तार बनी हुई है। पिछले सप्ताह के हाई से ऊपर बंद होना निफ्टी की मजबूती को दिखाता है।

अब निफ्टी 25,500 के स्तर के पास पहुंच चुका है, जो एक जरूरी रेजिस्टेंस है, क्योंकि यह ऑल-टाइम हाई से जुड़ी डाउनवर्ड ट्रेंडलाइन से मेल खाता है। एक्सिस सिक्योरिटीज के तकनीकी एनालिसिस के मुताबिक, अगर निफ्टी इस स्तर से ऊपर बंद होता है, तो यह 26,277 तक बढ़ सकता है, जो इसका ऑल-टाइम हाई है। हालांकि, अगर निफ्टी 25,150 के नीचे गिरता है, तो 25,000 से 24,800 तक गिरावट हो सकती है। इस सप्ताह के लिए निफ्टी का ट्रेडिंग रेंज 26,000 से 24,800 के बीच रहने की संभावना है। साप्ताहिक RSI भी पॉजिटव दिशा में है, जो आने वाले समय में और बढ़त की उम्मीद जताता है।

बैंक निफ्टी इंडेक्स की क्या है स्थिति?

बैंक निफ्टी ने भी बीते सप्ताह की शुरुआत सकारात्मक तरीके से की और 1,021 अंक का इजाफा करते हुए 56,610 पर बंद हुआ। इसने भी एक मजबूत बुलिश कैंडल बनाई और 20-सप्ताह SMA (55,695) के ऊपर बंद होकर एक मजबूत बुलिश सेटअप दिखाया। बैंक निफ्टी का प्रदर्शन इस बात को दर्शाता है कि इसमें एक मजबूत रुझान बन चुका है, और यह अपने ऑल-टाइम हाई (57,628) के करीब है।

अगर बैंक निफ्टी 57,000 के ऊपर जाता है, तो इसे 57,400 से 57,700 तक बढ़ते हुए देखा जा सकता है। वहीं, अगर यह 56,350 के नीचे गिरता है, तो 56,000 से 55,600 तक गिरावट संभव है। बैंक निफ्टी का साप्ताहिक RSI भी सकारात्मक संकेत दे रहा है और यह स्टोकास्टिक इंडिकेटर के साथ मिलकर एक बुलिश ट्रेंड की पुष्टि करता है।

निफ्टी और बैंक निफ्टी में बन रहे इन रुझानों के बीच अगले 3-4 हफ्तों में कुछ स्टॉक्स रैली दिखा सकते हैं। इन स्टॉक्स को ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज की चुना है और बताया है कि उनका अगले 1 महीने में आउटलुक क्या रहने वाला है। तो आइए नजर डालते हैं।

वेदांता लिमिटेड

मौजूदा भाव: 482
Buy रेंज: 475-466
स्टॉप लॉस: 446
अपसाइड: 10% –14%

वेदांता (VEDL) ने अपने चार्ट पर 473 के स्तर पर एक बड़ा ब्रेकआउट किया है, जो यह दिखाता है कि स्टॉक अब साइडवेज मूवमेंट से बाहर निकलकर ऊपर की ओर बढ़ने वाला है। इस ब्रेकआउट के साथ वॉल्यूम भी बढ़े हैं, जो इस बढ़त को और पक्का करता है। स्टॉक ने 420 के आसपास 50% Fibonacci लेवल से अच्छा सपोर्ट लिया है और इस स्तर से इसे जबरदस्त उछाल मिली है।

इसका मतलब यह है कि 420 के आसपास स्टॉक को मजबूती से सपोर्ट मिल रहा है और यहां से आगे बढ़ने की संभावना है। इसके अलावा, स्टॉक का RSI 55.7 से ऊपर जा चुका है, जो इसका संकेत है कि स्टॉक में और तेजी आ सकती है। ब्रोकरेज एक्सिस सिक्योरिटीज का कहना है कि यह स्टॉक 3-4 हफ्तों में 519 से 537 तक की बढ़ोतरी दिखा सकता है।

सीक्वेंट साइंटिफिक लिमिटेड

मौजूदा भाव: 215
Buy रेंज: 210-205
स्टॉप लॉस: 192
अपसाइड: 15%–19%

सीक्वेंट (SEQUENT) ने अपने वीकली चार्ट पर 210 के स्तर पर एक मजबूत ब्रेकआउट किया है, जो दिखाता है कि अब स्टॉक की गति ऊपर की ओर बढ़ रही है। यह ब्रेकआउट एक मजबूत बुलिश कैंडल के साथ हुआ है, जिससे यह संकेत मिलता है कि स्टॉक का रुझान बदलकर तेजी की तरफ गया है। स्टॉक अपनी 20, 50, 100, और 200 दिन की औसत कीमतों (SMA) से ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो इसके मजबूत और स्थिर रुझान को दर्शाता है।

इसके अलावा, स्टॉक ने साप्ताहिक ऊपरी बॉलिंगर बैंड को भी पार कर लिया है, जो खरीदारी का संकेत देता है। साप्ताहिक RSI, 62 के ऊपर बना हुआ है और यह सकारात्मक रुझान को और पक्का करता है। इसका मतलब है कि स्टॉक में और तेजी आने की संभावना है। इसलिए, ब्रोकरेज का कहना है कि सीक्वेंट में 3-4 हफ्तों में 239 से 247 के स्तर तक बढ़ोतरी हो सकती है।

Also Read | नई तकनीक, नए मॉडल – Ashok Leyland के शेयर में आने वाला है 10% का उछाल! ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग

कैनरा बैंक

कैनरा बैंक (CANBK) ने अपने वीकली चार्ट पर 125 के आसपास कई मजबूत रेजिस्टेंस लेवल को पार करते हुए एक निर्णायक ब्रेकआउट किया है। यह संकेत देता है कि स्टॉक का मीडियम-टर्म अपट्रेंड जारी है और आगे बढ़ने की संभावना है। वीकली चार्ट में स्टॉक लगातार नए हाई और नए लो बना रहा है और यह ऊपर की तरफ झुकी हुई लाइन के ऊपर बना हुआ है, जो बताता है कि स्टॉक की बढ़त अच्छी और मजबूत है।

वीकली RSI ने अपनी डाउनवर्ड ट्रेंडलाइन को तोड़ दिया है, जो नई तेजी की शुरुआत का मजबूत संकेत है। इसके अलावा, RSI अपने सिग्नल लाइन के ऊपर बना हुआ है, जो खरीदारी के लिए और भी मजबूत संकेत देता है। इस पूरे विश्लेषण के आधार पर, ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने कैनरा बैंक में 134 से 139 तक बढ़ोतरी की संभावना जताई है। इसे भी 3 से 4 सप्ताह तक होल्ड करने की सलाह दी गई है।

डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

First Published - October 13, 2025 | 3:20 PM IST

संबंधित पोस्ट