इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी ने अपने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) का साइज़ कम कर दिया है। पहले कंपनी ने ₹3,100 करोड़ जुटाने की योजना बनाई थी, लेकिन अब ये आंकड़ा घटाकर ₹2,626 करोड़ कर दिया गया है। यह जानकारी मंगलवार को आए कंपनी के ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस में दी गई। कंपनी के मौजूदा शेयरधारक अब IPO में 11.1 मिलियन शेयर बेचेंगे, जबकि पहले वो 22 मिलियन शेयर बेचने की सोच रहे थे। यानी अब आधे शेयर ही ऑफर किए जाएंगे।
भारत की दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प, एथर एनर्जी की सबसे बड़ी हिस्सेदार है और उसके पास कंपनी में करीब 40% हिस्सेदारी है। हीरो ने साफ कर दिया है कि वो IPO में अपना कोई शेयर नहीं बेचेगी।
बाज़ार में गिरावट का असर
कंपनी ने IPO घटाने का कोई कारण नहीं बताया, लेकिन माना जा रहा है कि बाज़ार में चल रही गिरावट और वैश्विक अस्थिरता इसकी वजह है। भारत के शेयर बाजार में हाल ही में गिरावट आई है, जिसका एक कारण अमेरिका में टैरिफ को लेकर चिंता और देश के अंदर कमज़ोर खपत भी है।
पिछले कुछ महीनों में विदेशी निवेशक लगातार भारतीय शेयरों से पैसे निकाल रहे हैं। पिछले वित्त वर्ष की दूसरी छमाही से लेकर अप्रैल के मध्य तक उन्होंने करीब $33 बिलियन की भारतीय इक्विटी बेच दी है।
IPO की तारीखें और निवेश का प्लान
एथर एनर्जी ने बताया कि IPO के लिए बोली 28 अप्रैल से शुरू होकर तीन दिन तक चलेगी। इससे पहले, एंकर निवेशकों के लिए शेयर 25 अप्रैल को प्राइवेट तरीके से ऑफर किए जाएंगे। कंपनी इस फंड का इस्तेमाल महाराष्ट्र में नए प्लांट की स्थापना और रिसर्च एंड डेवलपमेंट के लिए करेगी।
प्रतिस्पर्धियों से पीछे चल रही है कंपनी
एथर ने 2018 में भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचना शुरू किया था, लेकिन अब वो ओला इलेक्ट्रिक और TVS मोटर जैसी कंपनियों से पीछे रह गई है। इन कंपनियों की छूट और बड़े डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क की वजह से उनकी बिक्री ज्यादा है। बेंगलुरु की इस कंपनी ने दिसंबर तक खत्म नौ महीनों में ₹578 करोड़ का घाटा दिखाया, जो पिछले साल के ₹776 करोड़ से कम है। घाटा कम होने की वजह कंपनी का नया इलेक्ट्रिक फैमिली स्कूटर ‘रिज़्ता’ है, जिसकी बिक्री बढ़ी है।