facebookmetapixel
रिकॉर्ड निवेश और मजबूत रिटर्न: सोना-चांदी की तेजी से 2025 में भी मल्टी-ऐसेट फंडों ने दिखाया जलवाचीनी कंपनियों की एंट्री की आशंका से बिजली उपकरण कंपनियों के शेयरों में दबाव, दो दिन में भारी गिरावटPre IPO Placement में लौटा दम, 2025 में पिछले साल की तुलना में दोगुनी से ज्यादा रकम जुटाईक्विक कॉमर्स की जंग में इटर्नल आगे, जोखिम पर बेहतर रिटर्न के साथ बना ब्रोकरेज का पसंदीदा दांवGrok Controversy: एक्सपर्ट का दावा — ऐसे विषयों से निपटने के लिए अलग AI नियम बनाने की जरूरतNATO का गठन क्यों हुआ था और ट्रंप का ग्रीनलैंड पर जोर देना कैसे इस गठबंधन की परीक्षा ले रहा है?Q3 Results, US टैरिफ से लेकर महंगाई के आंकड़े तक; इस हफ्ते कौन से फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की दिशा?स्मार्टफोन सिक्योरिटी पर सख्ती: सोर्स कोड शेयरिंग से कंपनियों में बेचैनी, Apple-Samsung ने जताई आपत्तिPre-budget Meet: विकसित भारत के लिए राज्यों का जोर, फंडिंग में समानता और निवेश बढ़ाने की अपीलUpcoming IPOs: निवेशक पैसा रखें तैयार! अगले हफ्ते आएंगे कुल 6 IPOs, लिस्टिंग पर भी रहेगी नजर

फेडरल मुगल के ओएफएस को मिली सुस्त प्रतिक्रिया

Last Updated- December 14, 2022 | 10:44 PM IST

बहुराष्ट्रीय कंपनी फेडरल मुगल गोएट्ज के 415 करोड़ रुपये के ओएफएस को सुस्त प्रतिक्रिया मिली है और पेश शेयरोंं के मुकाबले निवेशकों की तरफ से 10 फीसदी से कम आवेदन मिले हैं। 1.21 करोड़ शेयरों की पेशकश के मुकाबले महज 1,14,157 शेयरों के लिए बोली मिली है। इस बीच, फेडरल मुगल का शेयर लगातार तीसरे दिन 5 फीसदी के निचले सर्किट को छू गया। बाजार के प्रतिभागियों ने कहा कि उच्च मूल्यांकन और इस शेयर में कम तरलता के कारण इस ओएफएस को अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली है। ओएफएस की आधार कीमत 342 रुपये है, जो शुक्रवार के बंद भाव के मुकाबले 25 फीसदी कम है। मंगलवार को फेडरल मुगल का शेयर 391 रुपये पर बंद हुआ।
ओएफएस को मिली सुस्त प्रतिक्रिया ने फेडरल मुगल की प्रवर्तक टेनेको (ऑटोमोटिव प्रॉडक्ट निर्माता) के मामला जटिल बना दिया है। अमेरिकी फर्म को जनवरी 2021 तक न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता के अनुपालन के लिए मौजूदा 96.92 फीसदी हिस्सेदारी से घटाकर 75 फीसदी के नीचे लाना होगा।
स्वामित्व में अप्रत्यक्ष बदलाव के लिए टेनेको ने फेडरल मुगल में 25 फीसदी अनिवार्य ओपन ऑफर पेश किया, जो जनवरी में पूरा हुआ। ओपन ऑफर के बाद प्रवर्तक की हिस्सेदारी 74.98 फीसदी से बढ़कर 96.82 फीसदी हो गई। मूल्यांकन पर विवाद के बीच टेनेको को ओपन ऑफर की कीमत 400 रुपये से बढ़ाकर 667.5 ररुपये प्रति शेयर करनी पड़ी। यह मामला सैट में गया था, जिसन् सेबी के उस फैसले को सही ठहराया, जिसके तहत सेबी ने प्रवर्तकों को ओपन ऑफर संशोधित करने को कहा था।
सैट में सुनवाई के दौरान कुछ अल्पांश शेयरधारकों ने तर्क दिया था कि कंपनी की उचित कीमत 1,877 रुपये प्रति शेयर है।

First Published - October 13, 2020 | 11:54 PM IST

संबंधित पोस्ट