facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Stocks to buy: Eternal और Trent में छुपा है बड़ा मुनाफा! एनालिस्ट ने तय किए ₹275 से ₹6260 तक के टारगेट

Stocks to buy: Eternal और Trent के शेयरों में तेजी के साफ संकेत मिले हैं। एक्सपर्ट ने बताया कब खरीदें और मुनाफा कब तक हो सकता है।

Last Updated- June 09, 2025 | 9:02 AM IST
stocks to buy

Stocks to buy: शेयर बाजार में निवेश के लिए नए मौके तलाश रहे निवेशकों के लिए Eternal और Trent दो ऐसे स्टॉक हैं, जिनमें टेक्निकल चार्ट्स के आधार पर आगे तेजी की संभावना जताई जा रही है। Angel One के सीनियर टेक्निकल और डेरिवेटिव्स एनालिस्ट ओशो कृष्ण का मानना है कि इन दोनों शेयरों में हाल की चाल और संकेतक यह दिखा रहे हैं कि आने वाले समय में इनका ट्रेंड मजबूत रह सकता है। आइए जानते हैं दोनों शेयरों का विश्लेषण:

Eternal: 200 DSMA के ऊपर ब्रेकआउट, MACD से भी तेजी का इशारा

पिछले एक हफ्ते में Eternal के शेयर में करीब 10% की बढ़त देखने को मिली है। यह तेजी किसी साधारण उछाल का हिस्सा नहीं बल्कि टेक्निकल तौर पर एक अहम ब्रेकआउट का संकेत है। स्टॉक ने लंबे समय से चली आ रही कंसोलिडेशन रेंज को तोड़ते हुए 200 डे सिंपल मूविंग एवरेज (DSMA) के ऊपर क्लोजिंग दी है। इसका मतलब है कि बाजार में इस स्टॉक को लेकर दिलचस्पी बढ़ रही है और इसका ट्रेंड पलट सकता है।

Also Read: Stock Market Today: GIFT निफ्टी से पॉजिटिव संकेत, एशियाई बाजारों में तेजी; कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआत?

साथ ही MACD इंडिकेटर पर भी पॉजिटिव क्रॉसओवर दिख रहा है, जो स्टॉक के और ऊपर जाने की संभावना को मजबूत करता है। इन संकेतों को देखते हुए ओशो कृष्ण का मानना है कि Eternal को ₹250-245 की गिरावट पर खरीदा जा सकता है।

BUY: ₹250-245
स्टॉप लॉस: ₹232
टारगेट प्राइस: ₹270-275

Trent: सभी शॉर्ट टर्म EMA के ऊपर क्लोजिंग, RSI भी दे रहा साथ

Trent के शेयर ने हाल के हफ्तों में धीरे-धीरे रिकवरी दिखाई है और अब यह एक मजबूत साप्ताहिक क्लोजिंग के साथ उभरा है। डेली टाइमफ्रेम पर यह स्टॉक अपने सभी शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेजेस (EMA) के ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो इसके मजबूत ट्रेंड की ओर इशारा करता है। इसके अलावा, शेयर ने कंसोलिडेशन फेज से बाहर निकलते हुए RSI (14-दिन) पर भी पॉजिटिव क्रॉसओवर दिखाया है, जो इस तेजी को और पुख्ता करता है। ओशो कृष्ण Trent को ₹5,750 के आसपास खरीदने की सलाह देते हैं।

BUY: ₹5,750
स्टॉप लॉस: ₹5,440
टारगेट प्राइस: ₹6,240-6,260

Also Read: ₹55 से ₹2,457 तक के टारगेट, एनालिस्ट ने कहा- ब्रेकआउट और भारी खरीदारी के साथ तैयार हैं ये 3 शेयर

(डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट Angel One के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट ओशो कृष्ण की राय पर आधारित है। इसमें दी गई सिफारिशें उनके निजी विचार हैं।)

First Published - June 9, 2025 | 9:02 AM IST

संबंधित पोस्ट