Stocks to buy: शेयर बाजार में निवेश के लिए नए मौके तलाश रहे निवेशकों के लिए Eternal और Trent दो ऐसे स्टॉक हैं, जिनमें टेक्निकल चार्ट्स के आधार पर आगे तेजी की संभावना जताई जा रही है। Angel One के सीनियर टेक्निकल और डेरिवेटिव्स एनालिस्ट ओशो कृष्ण का मानना है कि इन दोनों शेयरों में हाल की चाल और संकेतक यह दिखा रहे हैं कि आने वाले समय में इनका ट्रेंड मजबूत रह सकता है। आइए जानते हैं दोनों शेयरों का विश्लेषण:
पिछले एक हफ्ते में Eternal के शेयर में करीब 10% की बढ़त देखने को मिली है। यह तेजी किसी साधारण उछाल का हिस्सा नहीं बल्कि टेक्निकल तौर पर एक अहम ब्रेकआउट का संकेत है। स्टॉक ने लंबे समय से चली आ रही कंसोलिडेशन रेंज को तोड़ते हुए 200 डे सिंपल मूविंग एवरेज (DSMA) के ऊपर क्लोजिंग दी है। इसका मतलब है कि बाजार में इस स्टॉक को लेकर दिलचस्पी बढ़ रही है और इसका ट्रेंड पलट सकता है।
साथ ही MACD इंडिकेटर पर भी पॉजिटिव क्रॉसओवर दिख रहा है, जो स्टॉक के और ऊपर जाने की संभावना को मजबूत करता है। इन संकेतों को देखते हुए ओशो कृष्ण का मानना है कि Eternal को ₹250-245 की गिरावट पर खरीदा जा सकता है।
BUY: ₹250-245
स्टॉप लॉस: ₹232
टारगेट प्राइस: ₹270-275
Trent के शेयर ने हाल के हफ्तों में धीरे-धीरे रिकवरी दिखाई है और अब यह एक मजबूत साप्ताहिक क्लोजिंग के साथ उभरा है। डेली टाइमफ्रेम पर यह स्टॉक अपने सभी शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेजेस (EMA) के ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो इसके मजबूत ट्रेंड की ओर इशारा करता है। इसके अलावा, शेयर ने कंसोलिडेशन फेज से बाहर निकलते हुए RSI (14-दिन) पर भी पॉजिटिव क्रॉसओवर दिखाया है, जो इस तेजी को और पुख्ता करता है। ओशो कृष्ण Trent को ₹5,750 के आसपास खरीदने की सलाह देते हैं।
BUY: ₹5,750
स्टॉप लॉस: ₹5,440
टारगेट प्राइस: ₹6,240-6,260
Also Read: ₹55 से ₹2,457 तक के टारगेट, एनालिस्ट ने कहा- ब्रेकआउट और भारी खरीदारी के साथ तैयार हैं ये 3 शेयर
(डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट Angel One के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट ओशो कृष्ण की राय पर आधारित है। इसमें दी गई सिफारिशें उनके निजी विचार हैं।)