उपभोक्ता सामान बनाने वाली कंपनी इमामी झंडु फार्मास्युटिकल के लिए अपनी ओपन ऑफर प्राइस में कोई बदलाव नहीं करेगा। कंपनी ने झंडु के शेयर धारकों को 7315 रुपये प्रति शेयर की पेशकश की है।
कंपनी के सूत्रों के हवाले से प्रकाशित एक समाचार के अनुसार ओपन ऑफर की प्राइस में फेरबदल की कोई संभावना नहीं है। इमामी ने झंडु के एक प्रमोटर से पहले ही 6,900 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से झंडु की 24 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली है।
यहां उसे 100 रुपये प्रति शेयर नान-कंपीट फीस भी चुकानी पड़ी थी। इसे और कंपनी के पास पहले ही मौजूद हिस्सेदारी को मिलाकर अब झंडु में उसकी हिस्सेदारी बढ़कर 27.5 फीसदी हो गई है। झंडु की शुक्रवार को आयोजित बोर्ड बैठक में प्रमोटरों को प्रिफ्रेंशियल शेयर जारी करने का प्रस्ताव ड्रॉप कर दिया गया था।