facebookmetapixel
NATO का गठन क्यों हुआ था और ट्रंप का ग्रीनलैंड पर जोर देना कैसे इस गठबंधन की परीक्षा ले रहा है?Q3 Results, US टैरिफ से लेकर महंगाई के आंकड़े तक; इस हफ्ते कौन से फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की दिशा?स्मार्टफोन सिक्योरिटी पर सख्ती: सोर्स कोड शेयरिंग से कंपनियों में बेचैनी, Apple-Samsung ने जताई आपत्तिPre-budget Meet: विकसित भारत के लिए राज्यों का जोर, फंडिंग में समानता और निवेश बढ़ाने की अपीलUpcoming IPOs: निवेशक पैसा रखें तैयार! अगले हफ्ते आएंगे कुल 6 IPOs, लिस्टिंग पर भी रहेगी नजरTATA Group की दिग्गज कंपनी का निवेशकों को तोहफा: डिविडेंड का ऐलान, रिकॉर्ड डेट भी फिक्सVirat Kohli ने तोड़ा गांगुली का रिकॉर्ड, बने भारत के पांचवें सबसे बड़े ODI योद्धाGST में छूट से बदला कवरेज मार्केट: जीवन बीमा कंपनियों पर बढ़ा दबाव, पर जनरल इंश्योरेंस को मिला सहाराMarket Cap: निवेशकों की चिंता बढ़ी, टॉप-10 में से 7 कंपनियों को भारी नुकसानFY26 में फिस्कल डेफिसिट पर सरकार की मजबूत पकड़, 4.4% से बेहतर रह सकता है आंकड़ा: PwC

Dividend Stocks: निवेशकों की चांदी! अगले हफ्ते तीन कंपनियां बांटेगी मुनाफा, ₹35 तक डिविडेंड पाने का मौका

अगले हफ्ते जारो इंस्टीट्यूट, टाल टेक और TCS ने अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देने का ऐलान किया है, जिसकी एक्स डेट और रिकॉर्ड डेट तय हो चुकी है

Last Updated- January 10, 2026 | 2:09 PM IST
DIVIDEND
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए डिविडेंड हमेशा एक सुकून भरी खबर लेकर आता है। जब कंपनियां मुनाफे का हिस्सा सीधे निवेशकों की जेब तक पहुंचाती हैं, तो भरोसा और उम्मीद दोनों बढ़ते हैं। अगले हफ्ते भी कुछ ऐसा ही माहौल बनने वाला है, क्योंकि तीन अलग–अलग सेक्टर की कंपनियां अपने शेयरधारकों को इंटरिम डिविडेंड देने जा रही हैं। इनमें शिक्षा, टेक्नोलॉजी और IT सेक्टर से जुड़ी कंपनियां शामिल हैं। निवेशकों के लिए यह मौका सिर्फ कमाई का नहीं, बल्कि सही समय पर सही फैसले लेने का भी है। ऐसे में डिविडेंड से जुड़ी हर तारीख और जानकारी पर नजर रखना जरूरी हो जाता है।

Jaro Institute देगी ₹2 का देगी अंतरिम डिविडेंड

जारो इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एंड रिसर्च लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों को 2 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी का सिक्योरिटी कोड 544534 है और शेयर बाजार में इसे JARO नाम से जाना जाता है। इस डिविडेंड के लिए कंपनी ने 16 जनवरी 2026 को एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट दोनों तय की है।

इसका मतलब साफ है कि जिन निवेशकों के पास 16 जनवरी 2026 तक कंपनी के शेयर होंगे, वही इस अंतरिम डिविडेंड के हकदार माने जाएंगे। जारो इंस्टीट्यूट एजुकेशन और मैनेजमेंट से जुड़े सेक्टर में काम करती है और समय-समय पर शेयरधारकों को रिटर्न देने की कोशिश करती रही है। छोटे निवेशकों के लिए यह डिविडेंड एक अतिरिक्त आय के रूप में देखा जा सकता है।

Also Read: टैरिफ तनाव से बाजार धड़ाम: सेंसेक्स-निफ्टी में तीन महीने की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट

TAAL Tech का ₹35 का मोटा डिविडेंड

TAAL Tech Ltd ने इस लिस्ट में सबसे बड़ा डिविडेंड घोषित किया है। कंपनी अपने शेयरधारकों को 35 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने जा रही है। कंपनी का सिक्योरिटी कोड 539956 है और स्टॉक एक्सचेंज में यह TAALTECH नाम से लिस्टेड है।

TAAL Tech के डिविडेंड की एक्स-डेट 16 जनवरी 2026 रखी गई है और रिकॉर्ड डेट भी 16 जनवरी 2026 ही है। इसका सीधा मतलब है कि एक्स-डेट से पहले शेयर खरीदने वाले निवेशकों को इस डिविडेंड का फायदा मिलेगा। टेक्नोलॉजी और इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस से जुड़ी इस कंपनी का यह कदम शेयरधारकों के लिए काफी आकर्षक माना जा रहा है।

TCS भी शेयरधारकों को करेगी खुश

IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (TCS) भी अगले हफ्ते डिविडेंड देने वाली कंपनियों में शामिल है। कंपनी का सिक्योरिटी कोड 532540 है। TCS ने इंटरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है, हालांकि इसमें प्रति शेयर पैसे के बारे में नहीं बताया गया है।

TCS के लिए एक्स-डेट 16 जनवरी 2026 तय की गई है, जबकि रिकॉर्ड डेट 17 जनवरी 2026 रखी गई है। यानी जिन निवेशकों के नाम 17 जनवरी 2026 तक कंपनी के रिकॉर्ड में दर्ज होंगे, उन्हें इस डिविडेंड का लाभ मिलेगा। TCS देश की सबसे बड़ी IT कंपनियों में से एक है और नियमित रूप से डिविडेंड देकर निवेशकों का भरोसा बनाए रखती है।

First Published - January 10, 2026 | 1:37 PM IST

संबंधित पोस्ट