शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए डिविडेंड हमेशा एक सुकून भरी खबर लेकर आता है। जब कंपनियां मुनाफे का हिस्सा सीधे निवेशकों की जेब तक पहुंचाती हैं, तो भरोसा और उम्मीद दोनों बढ़ते हैं। अगले हफ्ते भी कुछ ऐसा ही माहौल बनने वाला है, क्योंकि तीन अलग–अलग सेक्टर की कंपनियां अपने शेयरधारकों को इंटरिम डिविडेंड देने जा रही हैं। इनमें शिक्षा, टेक्नोलॉजी और IT सेक्टर से जुड़ी कंपनियां शामिल हैं। निवेशकों के लिए यह मौका सिर्फ कमाई का नहीं, बल्कि सही समय पर सही फैसले लेने का भी है। ऐसे में डिविडेंड से जुड़ी हर तारीख और जानकारी पर नजर रखना जरूरी हो जाता है।
जारो इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एंड रिसर्च लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों को 2 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी का सिक्योरिटी कोड 544534 है और शेयर बाजार में इसे JARO नाम से जाना जाता है। इस डिविडेंड के लिए कंपनी ने 16 जनवरी 2026 को एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट दोनों तय की है।
इसका मतलब साफ है कि जिन निवेशकों के पास 16 जनवरी 2026 तक कंपनी के शेयर होंगे, वही इस अंतरिम डिविडेंड के हकदार माने जाएंगे। जारो इंस्टीट्यूट एजुकेशन और मैनेजमेंट से जुड़े सेक्टर में काम करती है और समय-समय पर शेयरधारकों को रिटर्न देने की कोशिश करती रही है। छोटे निवेशकों के लिए यह डिविडेंड एक अतिरिक्त आय के रूप में देखा जा सकता है।
Also Read: टैरिफ तनाव से बाजार धड़ाम: सेंसेक्स-निफ्टी में तीन महीने की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट
TAAL Tech Ltd ने इस लिस्ट में सबसे बड़ा डिविडेंड घोषित किया है। कंपनी अपने शेयरधारकों को 35 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने जा रही है। कंपनी का सिक्योरिटी कोड 539956 है और स्टॉक एक्सचेंज में यह TAALTECH नाम से लिस्टेड है।
TAAL Tech के डिविडेंड की एक्स-डेट 16 जनवरी 2026 रखी गई है और रिकॉर्ड डेट भी 16 जनवरी 2026 ही है। इसका सीधा मतलब है कि एक्स-डेट से पहले शेयर खरीदने वाले निवेशकों को इस डिविडेंड का फायदा मिलेगा। टेक्नोलॉजी और इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस से जुड़ी इस कंपनी का यह कदम शेयरधारकों के लिए काफी आकर्षक माना जा रहा है।
IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (TCS) भी अगले हफ्ते डिविडेंड देने वाली कंपनियों में शामिल है। कंपनी का सिक्योरिटी कोड 532540 है। TCS ने इंटरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है, हालांकि इसमें प्रति शेयर पैसे के बारे में नहीं बताया गया है।
TCS के लिए एक्स-डेट 16 जनवरी 2026 तय की गई है, जबकि रिकॉर्ड डेट 17 जनवरी 2026 रखी गई है। यानी जिन निवेशकों के नाम 17 जनवरी 2026 तक कंपनी के रिकॉर्ड में दर्ज होंगे, उन्हें इस डिविडेंड का लाभ मिलेगा। TCS देश की सबसे बड़ी IT कंपनियों में से एक है और नियमित रूप से डिविडेंड देकर निवेशकों का भरोसा बनाए रखती है।