facebookmetapixel
सरकार ने नोटिफाई किए डिजिटल निजी डेटा संरक्षण नियम, कंपनियों को मिली 18 महीने की डेडलाइनबिहार विधानसभा चुनाव 2025: NDA 200 के पार, महागठबंधन की करारी हारबिहार की करारी हार से राजद-कांग्रेस के समक्ष अस्तित्व का संकट, मोदी बोले- पार्टी अब टूट की ओरबिहार में NDA की प्रचंड जीत से बैकफुट पर विपक्ष, चुनाव आयोग पर उठाए सवालNDA की जीत में पासवान, मांझी गठबंधन ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी: 10 बिंदुओं में बिहार चुनाव नतीजों के निष्कर्षबिहार में बंपर जीत के बाद बोले PM मोदी: पश्चिम बंगाल से भी ‘जंगलराज’ को उखाड़ फेंकेंगेबिहार में नीतीश–मोदी फैक्टर की धमक: भाजपा की राजनीतिक महत्त्वाकांक्षा की राह में अब नहीं कोई बाधाबिहार चुनाव 2025: जदयू और भाजपा ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी, AIMIM को झटकाNDA के वादे और वित्तीय सीमाएं: ‘विकसित बिहार’ का सपना कितना संभव?सेबी 17 दिसंबर की बैठक में करेगा हितों के टकराव और खुलासा नियमों की सिफारिशों पर विचार

Adani group की कंपनी ने Q4 रिजल्ट्स के साथ डिविडेंड का करेगी ऐलान, बोर्ड मीटिंग की डेट हुई फाइनल

साल 2020 से अब तक अदाणी टोटल गैस पांच बार डिविडेंड का ऐलान कर चुकी है। कंपनी ने साल 2020 से हर साल 0.25 रुपये का डिविडेंड दिया है।

Last Updated- April 22, 2025 | 3:39 PM IST
Adani Group

Dividend Stock: अदाणी ग्रुप की एनर्जी सेक्टर से जुड़ी कंपनी जनवरी-मार्च तिमाही 2025 के नतीजों के साथ डिविडेंड का भी ऐलान कर सकती है। यह कंपनी और कोई नहीं बल्कि अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) है।

अदानी टोटल गैस ने एक्सचेंज फाईलिंग में बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) के लिए डिविडेंड की सिफारिश और बोर्ड मीटिंग के लिए डेट तय कर दी गई है। यह कंपनी गैस सेक्टर में सक्रिय है और एलपीजी, सीएनजी, पीएनजी तथा एलएनजी की सप्लाई करती है। अदाणी टोटल गैस…अदाणी ग्रुप और फ्रांस की टोटल एनर्जीज़ (TotalEnergies) का एक सिटी गैस जॉइंट वेंचर है।

कंपनी ने 21 अप्रैल को एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए बताया कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक इस महीने निर्धारित की गई है। 31 मार्च 2025 को समाप्त तिमाही और पूरे वित्त वर्ष के ऑडिटेड फाइनेंशियल रिजल्ट्स की समीक्षा की जाएगी। आवश्यक होने पर डिविडेंड की सिफारिश की जाएगी। निदेशक मंडल की बैठक सोमवार, 28 अप्रैल, 2025 को आयोजित की जाएगी।

ALSO READ | ट्रांसफार्मर बनाने वाली कंपनी ने किया 2:1 बोनस का ऐलान, ₹12.5 डिविडेंड की भी सिफारिश; 5 साल में स्टॉक 17323% भागा

Adani Total Gas Dividend History

डिविडेंड हिस्ट्री की बात करें तो वर्ष साल 2020 से अब तक अदाणी टोटल गैस पांच बार डिविडेंड का ऐलान कर चुकी है। कंपनी ने साल 2020 से हर साल 0.25 रुपये का डिविडेंड दिया है।

Adani Total Gas Share History

अदाणी टोटल गैस के शेयर सोमवार (21 अप्रैल) को बीएसई पर 2.54% चढ़कर 624 रुपये के भाव पर बंद हुए। जबकि मंगलवार (22 अप्रैल) को यह दो दोपहर 3 बजे 0.72% की गिरावट लेकर 623.80 रुपये पर थे। स्टॉक का 52-वीक्स हाई 1,197.95 रुपये और लो ₹533 है। पिछले एक हफ्ते में स्टॉक 5% और दो हफ्तों में 9% चढ़ा है। जबकि 3 महीनों में यह 6% नीचे है। एक साल में शेयर 31% गिरा है। जबकि दो साल में यह 32% और तीन साल में यह 74% तक लुढ़का है। हालांकि, पिछले 5 साल में स्टॉक ने 529% का तगड़ा रिटर्न दिया है।

ALSO READ | Construction Company ने किया 3:2 बोनस शेयर का ऐलान: शेयर का भाव ₹15 से कम है, रिकॉर्ड डेट फिक्स

First Published - April 22, 2025 | 3:32 PM IST

संबंधित पोस्ट