facebookmetapixel
भारत-अमेरिका समझौते में क्यों हो रही देरी? जानिए अड़चनें और वजहेंStock Market: सेंसेक्स-निफ्टी में लगातार तीसरे दिन गिरावट, वजह क्या है?राज्यों का विकास पर खर्च सच या दिखावा? CAG ने खोली बड़ी पोल2026 में शेयर बाजार के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद, ABSL AMC का 10-12% रिटर्न का अनुमाननिवेश के 3 बड़े मिथ टूटे: न शेयर हमेशा बेहतर, न सोना सबसे सुरक्षित, न डायवर्सिफिकेशन नुकसानदेहजोमैटो और ब्लिंकिट की पैरेट कंपनी Eternal पर GST की मार, ₹3.7 करोड़ का डिमांड नोटिस मिलासरकार ने जारी किया पहला अग्रिम अनुमान, FY26 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.4% की दर से बढ़ेगीDefence Stocks Rally: Budget 2026 से पहले डिफेंस शेयरों में हलचल, ये 5 स्टॉक्स दे सकते हैं 12% तक रिटर्नTyre Stock: 3-6 महीने में बनेगा अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, ₹4140 दिया टारगेटकमाई अच्छी फिर भी पैसा गायब? जानें 6 आसान मनी मैनेजमेंट टिप्स

ट्रांसफार्मर बनाने वाली कंपनी ने किया 2:1 बोनस का ऐलान, ₹12.5 डिविडेंड की भी सिफारिश; 5 साल में स्टॉक 17323% भागा

शिल्चर टेक्नोलॉजीज ने सोमवार (21 अप्रैल) को बाजार बंद होने के बाद जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजों के साथ डिविडेंड और बोनस शेयर की घोषणा की है।

Last Updated- April 22, 2025 | 1:30 PM IST
Nazara Technologies Stock Split and Bonus Share

Shilchar Technologies Bonus Share: ट्रांसफार्मर बनाने वाली स्मॉलकैप कंपनी शिल्चर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Shilchar Technologies Ltd) ने अपने निवेशकों को बोनस शेयर के साथ डिविडेंड का तोहफा दिया है। कंपनी ने 2:1 की रेश्यो में बोनस शेयर का ऐलान किया है। इसका मतलब है कि कंपनी के हर 2 शेयर पर शेयरहोल्डर्स को एक शेयर फ्री मिलेगा। सिल्चर टेक्नोलॉजीज ने अपनी बोर्ड की बैठक में हर शेयर 12.5 रुपये (125%) के फ़ाइनल डिविडेंड की भी सिफारिश की है। हालांकि, कंपनी ने अभी रिकॉर्ड डेट की जानकारी नहीं है।

कंपनी ने सोमवार (21 अप्रैल) को बाजार बंद होने के बाद जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजों के साथ डिविडेंड और बोनस शेयर की घोषणा की है। सिल्चर टेक्नोलॉजीज का मार्च तिमाही में स्टैंडअलोन प्रॉफिट सालाना आधार पर 121.26% बढ़कर 55.36 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी के रेवेन्यू में भी जोरदार इजाफा हुआ है। यह वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 119.1% उछलकर 231.86 करोड़ रुपये हो गया।

ALSO READ | Dividend Stocks 2025: अगर आपके पोर्टफोलियो में हैं ये 6 शेयर, तो Dividend से होने वाली है पैसों की बारिश

5 साल में 17323% का रिटर्न

शिल्चर टेक्नोलॉजीज के शेयर पिछले एक हफ्ते में 19% से ज्यादा चढ़ चुके है। हालांकि, स्टॉक अपने हाई से 28% नीचे चल रहा है। स्टॉक का 52 वीक्स हाई 8,899 रुपये और 52 वीक्स लो 4,206 रुपये है। कंपनी के शेयरों में पिछले एक महीने में पॉजिटिव ममूवमेंट देखने को मिला है। इस दौरान इनमें 17.93% की तेजी आई है। हालांकि, तीन महीने में शेयर 12.59% और छह महीने में 6% गिर गया है। 2 साल में स्टॉक ने 660.64% और 5 साल में 17323.51% का जबरदस्त रिटर्न दिया है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट ₹5,116 करोड़ है।

क्या करती है शिल्चर टेक्नोलॉजीज?

शिल्चर टेक्नोलॉजीज ट्रांसफॉर्मर मेन्यूफेक्चरिंग में एक्सपर्टीज रखती है। कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलीकॉम के साथ-साथ पावर और डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टरों को सर्विस प्रोवाइड करती है। इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में 5 केवीए से 3,000 केवीए तक के डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर और 3 एमवीए से 15 एमवीए तक के पावर ट्रांसफॉर्मर शामिल हैं।

हाल ही में कंपनी ने फेराइट ट्रांसफॉर्मर के निर्माण में कदम रखते हुए अपने उत्पादों में विविधता लाने की दिशा में रणनीतिक विस्तार किया है। ये इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग में इसके संभावित नए बाजारों में एंट्री का संकेत देता है।

First Published - April 22, 2025 | 1:30 PM IST

संबंधित पोस्ट