facebookmetapixel
Editorial: टिकाऊ कर व्यवस्था से ही बढ़ेगा भारत में विदेशी निवेशपीएसयू के शीर्ष पदों पर निजी क्षेत्र के उम्मीदवारों का विरोधपहले कार्यकाल की उपलब्धियां तय करती हैं किसी मुख्यमंत्री की राजनीतिक उम्रवित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के दौरान प्रतिभूतियों में आई तेजीलक्जरी ईवी सेगमेंट में दूसरे नंबर पर जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडियाअगले तीन साल के दौरान ब्रिटेन में 5,000 नई नौकरियां सृजित करेगी टीसीएसभारत में 50 करोड़ पाउंड निवेश करेगी टाइड, 12 महीने में देगी 800 नौकरियांसरकार ने विद्युत अधिनियम में ऐतिहासिक संशोधन किया पेश, क्रॉस-सब्सिडी के बोझ से मिलेगी राहतअर्थव्यवस्था बंद कर विकास की गति सीमित कर रहा भारत: जेरोनिम जेटल्मेयरTata Trusts की बैठक में टाटा संस विवाद पर चर्चा नहीं, न्यासियों ने परोपकारी पहल पर ध्यान केंद्रित किया

डिस्क्रेशनरी खर्च में गिरावट, लेकिन इन 3 IT Stocks पर ब्रोकरेज का भरोसा बरकरार

Accenture के कमजोर नतीजों और घटते डिस्क्रेशनरी खर्च के बीच एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने HCL टेक, कोफॉर्ज और एमफैसिस को अपनी टॉप पसंद बताया।

Last Updated- June 20, 2025 | 1:16 PM IST
IT Stocks

स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी एंटीक की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया की बड़ी IT कंपनी Accenture के अप्रैल से जून 2025 की तिमाही के नतीजों से यह समझा जा सकता है कि इस समय कंपनियां अपने खर्च को लेकर क्या सोच रही हैं। खासकर ऐसे खर्च जो जरूरी नहीं होते, लेकिन कंपनी भविष्य की तैयारी या नई तकनीक अपनाने के लिए करती है। ऐसे खर्चों को ‘डिस्क्रेशनरी खर्च’ कहा जाता है। रिपोर्ट में बताया गया है कि Accenture की इस तिमाही में कमाई करीब 5.5% बढ़ सकती है। यह उसी दायरे में है जो कंपनी ने पहले से बताया था यानी 3% से 7% के बीच। पिछली तिमाही के मुकाबले भी कंपनी की आमदनी में लगभग 3% की बढ़त हो सकती है।

कौन से सेक्टर बढ़ा रहे हैं कमाई, लेकिन नए सौदे घट रहे हैं

इस बार Accenture को जिन क्षेत्रों से ज्यादा कमाई होने की उम्मीद है, उनमें बैंकिंग, बीमा और फाइनेंस (BFSI) सबसे आगे है। इसके अलावा प्रोडक्ट्स, स्वास्थ्य सेवाएं, सरकारी परियोजनाएं, ऊर्जा और संचार जैसे सेक्टरों से भी आमदनी में मदद मिल सकती है। ये वो सेक्टर हैं जो अक्सर डिजिटल सेवाओं में निवेश करते हैं, जिससे IT कंपनियों को फायदा होता है। हालांकि रिपोर्ट ये भी बताती है कि नए प्रोजेक्ट्स और सौदों के आने की रफ्तार धीमी हो गई है। Accenture को मिलने वाले कुल नए सौदों (bookings) में इस बार 4.9% की गिरावट देखी जा सकती है। खासकर सलाह से जुड़ी सेवाएं, जिन्हें कंसल्टिंग कहा जाता है, उसमें 10.5% की कमी आ सकती है। इसके उलट, मैनेज्ड सर्विसेस यानी टेक्नोलॉजी को चलाने और मेंटेन करने से जुड़े सौदों में 2.4% की मामूली बढ़त हो सकती है।

कंपनियों की अनिश्चितता बनी रहेगी, जिससे आने वाला समय भी दबाव वाला रह सकता है

Accenture ने पिछली तिमाही में कहा था कि दुनिया भर में अभी भी आर्थिक और राजनीतिक अनिश्चितता बनी हुई है। इसका असर अब भी दिख रहा है और रिपोर्ट मानती है कि यह असर अगले कुछ महीनों तक रहेगा। जब तक कंपनियों को अपने भविष्य को लेकर भरोसा नहीं होगा, तब तक वो वैकल्पिक खर्च नहीं करेंगी। इसी वजह से कंपनी की ओर से FY25 यानी मौजूदा वित्त वर्ष के लिए दी गई 5% से 7% की आमदनी वृद्धि की उम्मीद बनी रहने की बात कही जा रही है, लेकिन बहुत ज्यादा उत्साह इसमें नहीं दिखता। अगर हम इसमें से अधिग्रहणों से जुड़ी कमाई को अलग कर दें, तो ‘ऑर्गेनिक’ यानी अपने दम पर की गई कमाई की बढ़ोतरी केवल 2% से 4% के बीच रह सकती है।

Also read: Dividend Yield: हर साल कैश रिटर्न देने वाले ये हैं टॉप-15 PSU Stocks, क्या आपने किया है इनमें निवेश?

Accenture अधिग्रहणों से ग्रोथ बढ़ा रही है, भारतीय कंपनियों के पास यह विकल्प सीमित

Accenture की ग्रोथ में एक बड़ी भूमिका दूसरी कंपनियों को खरीदने की रही है। बीते कुछ समय में कंपनी ने कई अधिग्रहण किए हैं जिससे उसकी आमदनी बढ़ी है। कंपनी ने साफ किया है कि वह आगे भी ऐसी रणनीति अपनाएगी ताकि अपने ग्रोथ की गति बनाए रखे। इसके उलट, भारत की बड़ी IT कंपनियों ने हाल ही में अपने मुनाफे का बड़ा हिस्सा डिविडेंड देने और बायबैक में खर्च किया है। इससे उनके पास अधिग्रहण करने के लिए उतना पैसा नहीं बचा है। इस कारण भारतीय कंपनियों की ग्रोथ रणनीति काफी हद तक सीमित हो गई है।

भारतीय IT कंपनियों पर भी दिखेगा असर, साल की शुरुआत हो सकती है धीमी

Accenture की कमाई और सौदों का असर सीधे-सीधे भारत की IT कंपनियों पर भी पड़ता है क्योंकि वे भी विदेशों की कंपनियों से ही प्रोजेक्ट्स लेती हैं। अगर विदेशी कंपनियों के खर्च कम होते हैं तो भारतीय कंपनियों की कमाई भी प्रभावित होती है। यही वजह है कि इस बार भारत की बड़ी IT कंपनियों ने FY26 यानी अगले वित्त वर्ष की शुरुआत को लेकर कोई बहुत उत्साह नहीं दिखाया है। रिपोर्ट कहती है कि इस साल की पहली छमाही में आईटी कंपनियों के लिए हालत आसान नहीं होंगी। शायद दूसरी छमाही में, जब वैश्विक स्थिति थोड़ी स्थिर होगी, तब मांग में दोबारा तेजी आ सकती है।

Also read: Kotak Stockshala: फ्री में शेयर बाजार सीखने का नया प्लेटफॉर्म, वीडियो और टेक्स्ट दोनों में मिलेगा कंटेंट

 

शेयर बाजार में IT कंपनियों का प्रदर्शन कमजोर, लेकिन कुछ कंपनियों में उम्मीद जिंदा

इस साल अब तक IT कंपनियों के शेयरों का प्रदर्शन बाजार के मुकाबले कमजोर रहा है। Nifty IT इंडेक्स अब तक Nifty के मुकाबले 15% तक पीछे रहा है। इसकी एक बड़ी वजह यह है कि कंपनियों को नए सौदों और खर्च की उम्मीद कम है। जब तक क्लाइंट्स की ओर से भरोसे से भरी मांग नहीं आती, तब तक आईटी कंपनियों के शेयरों में कोई बड़ी तेजी की संभावना नहीं है। हालांकि रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि कुछ कंपनियों की स्थिति बाकी से बेहतर है। एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने HCL टेक्नोलॉजी, कोफॉर्ज और एमफैसिस को अपनी पसंदीदा कंपनियों में गिना है, क्योंकि ये कंपनियां अपेक्षाकृत मजबूत स्थिति में हैं और आगे चलकर अच्छा प्रदर्शन कर सकती हैं।

डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

First Published - June 20, 2025 | 1:16 PM IST

संबंधित पोस्ट