facebookmetapixel
Vijay Rally Stampede: तमिलनाडु में एक्टर विजय की रैली में भगदड़, 29 लोगों की मौत, कई घायलPowergrid ने बिजली आपूर्ति मजबूत करने के लिए 705 करोड़ रुपये के दो बड़े प्रोजेक्ट को दी मंजूरीन्यूयॉर्क में ब्रिक्स देशों ने व्यापार पर टैरिफ पाबंदियों को बताया गलत, संयुक्त बयान में आतंकवाद की भी निंदाPM मोदी ने ओडिशा से ‘स्वदेशी’ BSNL 4G किया लॉन्च, 97,500 से ज्यादा टावरों का किया उद्घाटनUNGA में एस जयशंकर ने ब्रिक्स मंत्रियों के साथ की बैठक, वैश्विक व्यापार और शांति को लेकर हुई चर्चाUpcoming IPOs next week: अगले हफ्ते मार्केट में IPO और लिस्टिंग की बौछार, निवेशकों के लिए खुलेंगे अवसरHDFC बैंक की दुबई शाखा पर DFSA का प्रतिबंध, नए ग्राहकों की ऑनबोर्डिंग पर रोकडिफेंस PSU को सेना से मिला ₹30,000 करोड़ का तगड़ा आर्डर, मिसाइल सिस्टम ‘अनंत शस्त्र’ बनाएगी कंपनीशादी के बाद 46% महिलाएं छोड़ती हैं काम, 42% पुरुषों ने लिया तलाक के लिए लोन; सर्वे में हुआ चौंकाने वाला खुलासाStock Split: अगले हफ्ते दो कंपनियां अपने शेयरों का करेंगी स्प्लिट, निवेशकों के लिए शेयर खरीदना होगा आसान

Dividend Yield: हर साल कैश रिटर्न देने वाले ये हैं टॉप-15 PSU Stocks, क्या आपने किया है इनमें निवेश?

Dividend Yield Stocks: एक्सिस सिक्योरिटीज की रिपोर्ट में शामिल वो 15 PSU Stocks जिन्होंने बीते साल निवेशकों को 3 से 9 फीसदी तक डिविडेंड यील्ड दिया

Last Updated- June 20, 2025 | 10:25 AM IST
Market Outlook

Dividend Yield Stocks: सरकारी कंपनियों के शेयरों में हाल के महीनों में जहां तेज़ी देखने को मिली है, वहीं कई कंपनियों ने अपने निवेशकों को डिविडेंड के रूप में अच्छा रिटर्न भी दिया है। एक्सिस सिक्योरिटीज की ताज़ा रिपोर्ट में ऐसी 15 सरकारी कंपनियों की पहचान की गई है जिन्होंने बीते 12 महीनों में 3 प्रतिशत से 9 प्रतिशत तक का डिविडेंड यील्ड दिया है। इन कंपनियों में एनर्जी, माइनिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज़ और मेटल सेक्टर की बड़ी पीएसयू (PSU) शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, मौजूदा स्तरों पर भी इनमें कुछ स्टॉक्स निवेशकों के लिए स्थिर इनकम का जरिया बन सकते हैं। अब जानते हैं एक-एक कर इन सभी कंपनियों का पूरा विवरण

1. चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Chennai Petroleum)

इस सरकारी ऑयल रिफाइनिंग कंपनी के शेयर का मौजूदा भाव ₹629 है और मार्केट कैप ₹9,367 करोड़ का है। बीते 12 महीनों में इसने अपने निवेशकों को ₹55 का डिविडेंड दिया है। इसका मतलब हुआ कि जिसने एक साल पहले इसमें निवेश किया था, उसे करीब 9% का डिविडेंड यील्ड मिला है। ये इस रिपोर्ट की सबसे ज्यादा डिविडेंड यील्ड देने वाली कंपनी है।

2. बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)

भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के इस बड़े बैंक का शेयर ₹237 पर ट्रेड कर रहा है। बैंक का मार्केट कैप ₹1.22 लाख करोड़ है। पिछले साल इसने ₹16 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया है। इसके अनुसार डिविडेंड यील्ड 7% बैठता है।

3. कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India)

कोल सेक्टर की महारथी कंपनी कोल इंडिया का शेयर इस वक्त ₹391 के आस-पास है और इसका मार्केट कैप ₹2.4 लाख करोड़ से ज्यादा है। कंपनी ने ₹26.4 का डिविडेंड दिया है, जिससे डिविडेंड यील्ड 7% बनता है। यह कंपनी हर साल मोटा मुनाफा कमाती है और उसका बड़ा हिस्सा निवेशकों को लौटाती भी है।

4. एनएमडीसी लिमिटेड (NMDC)

खनन क्षेत्र की ये कंपनी ₹69 के शेयर प्राइस पर ट्रेड कर रही है और मार्केट कैप ₹60,224 करोड़ है। इसने ₹3.8 का डिविडेंड दिया है, जिससे डिविडेंड यील्ड 6% बनता है। कंपनी की सरकारी हिस्सेदारी और खनन क्षेत्र में मजबूत पकड़ इसे डिफेंसिव निवेश विकल्प बनाते हैं।

5. ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC)

ONGC का शेयर अभी ₹250 पर चल रहा है और मार्केट कैप ₹3.14 लाख करोड़ से ऊपर है। बीते साल ₹13.5 का डिविडेंड देने के बाद इसका डिविडेंड यील्ड 5% बनता है। तेल और गैस के सेक्टर में यह भारत की सबसे बड़ी कंपनी है और डिविडेंड देने में हमेशा आगे रही है।

6. नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (NALCO)

NALCO का शेयर इस वक्त ₹186 है और इसका मार्केट कैप ₹34,180 करोड़ है। कंपनी ने ₹10 का डिविडेंड दिया है जिससे डिविडेंड यील्ड 5% बनता है।

7. आरईसी लिमिटेड (REC)

पावर सेक्टर की इस फाइनेंस कंपनी का शेयर ₹392 पर ट्रेड कर रहा है और मार्केट कैप ₹1.03 लाख करोड़ है। इसने ₹20.4 का डिविडेंड दिया है और डिविडेंड यील्ड 5% रहा है।

8. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL)

IOCL का शेयर ₹141 है और मार्केट कैप ₹1.98 लाख करोड़ है। कंपनी ने ₹7 का डिविडेंड दिया है जिससे 5% यील्ड बनता है।

9. भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL)

BPCL के शेयर की कीमत ₹316 है और मार्केट कैप ₹1.37 लाख करोड़। कंपनी ने ₹15.5 का डिविडेंड दिया है जिससे डिविडेंड यील्ड 5% बनता है।

10. पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PFC)

PFC का शेयर ₹397 पर है और मार्केट कैप ₹1.30 लाख करोड़। कंपनी ने ₹18.3 का डिविडेंड दिया है जिससे 5% यील्ड निकलती है।

11. बाल्मर लॉरी एंड कंपनी लिमिटेड (Balmer Lawrie)

इस मिड-कैप कंपनी का शेयर ₹206 पर है और मार्केट कैप ₹3,523 करोड़। कंपनी ने ₹8.5 का डिविडेंड दिया है और यील्ड 4% है।

12. राइट्स लिमिटेड (RITES)

इंफ्रास्ट्रक्चर कंसल्टेंसी की सरकारी कंपनी RITES का शेयर ₹281 पर है और मार्केट कैप ₹13,503 करोड़ है। ₹11.2 के डिविडेंड के साथ इसका यील्ड 4% बैठता है।

13. केनरा बैंक (Canara Bank)

यह सरकारी बैंक ₹108 पर ट्रेड कर रहा है और इसका मार्केट कैप ₹98,163 करोड़ है। कंपनी ने ₹4 का डिविडेंड दिया है जिससे डिविडेंड यील्ड 4% बनता है।

14. पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL)

PGCIL का शेयर ₹287 है और इसका मार्केट कैप ₹2.66 लाख करोड़ है। कंपनी ने ₹10.5 का डिविडेंड दिया है जिससे डिविडेंड यील्ड 4% बैठता है।

15. गेल इंडिया लिमिटेड (GAIL)

गैस सेक्टर की यह प्रमुख कंपनी ₹186 पर ट्रेड कर रही है और मार्केट कैप ₹1.22 लाख करोड़ है। इसने ₹6.5 का डिविडेंड दिया है जिससे यील्ड 3% बनता है।

First Published - June 20, 2025 | 10:25 AM IST

संबंधित पोस्ट