facebookmetapixel
Editorial: टिकाऊ कर व्यवस्था से ही बढ़ेगा भारत में विदेशी निवेशपीएसयू के शीर्ष पदों पर निजी क्षेत्र के उम्मीदवारों का विरोधपहले कार्यकाल की उपलब्धियां तय करती हैं किसी मुख्यमंत्री की राजनीतिक उम्रवित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के दौरान प्रतिभूतियों में आई तेजीलक्जरी ईवी सेगमेंट में दूसरे नंबर पर जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडियाअगले तीन साल के दौरान ब्रिटेन में 5,000 नई नौकरियां सृजित करेगी टीसीएसभारत में 50 करोड़ पाउंड निवेश करेगी टाइड, 12 महीने में देगी 800 नौकरियांसरकार ने विद्युत अधिनियम में ऐतिहासिक संशोधन किया पेश, क्रॉस-सब्सिडी के बोझ से मिलेगी राहतअर्थव्यवस्था बंद कर विकास की गति सीमित कर रहा भारत: जेरोनिम जेटल्मेयरTata Trusts की बैठक में टाटा संस विवाद पर चर्चा नहीं, न्यासियों ने परोपकारी पहल पर ध्यान केंद्रित किया

Kotak Stockshala: फ्री में शेयर बाजार सीखने का नया प्लेटफॉर्म, वीडियो और टेक्स्ट दोनों में मिलेगा कंटेंट

Kotak Stockshala: अब हिंदी और अंग्रेजी में मिलेगा आसान शेयर बाजार ज्ञान, कोटक सिक्योरिटीज की नई पहल

Last Updated- June 20, 2025 | 11:39 AM IST
Stock Market

देश की जानी-मानी ब्रोकरेज फर्म कोटक सिक्योरिटीज ने 19 जून 2025 को ‘कोटक स्टॉकशाला’ नाम से एक नया लर्निंग प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। यह प्लेटफॉर्म शेयर बाजार की समझ बढ़ाने के लिए खासतौर पर बनाया गया है और यह पूरी तरह फ्री है। खास बात यह है कि यह हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है, और जल्द ही अन्य भारतीय भाषाएं भी जुड़ेंगी।

कैसे मिलेगा Kotak Stockshala का फायदा

कोटक स्टॉकशाला दो तरीकों से फाइनेंशियल लर्निंग कराता है – वीडियो कोर्स और टेक्स्ट कोर्स।

वीडियो कोर्स: इसमें 3 कोर्स दिए गए हैं, जो छोटे-छोटे वीडियो चैप्टर में बंटे हैं। इनमें शुरुआती से लेकर एडवांस लेवल तक की जानकारी दी जाती है। यह अभी हिंग्लिश (हिंदी+इंग्लिश) में है और जल्द ही पूरी अंग्रेजी में भी आएगा।

टेक्स्ट कोर्स: इसमें 5 कोर्स हैं जिनमें 200 से ज्यादा चैप्टर शामिल हैं। यह सभी कंटेंट हिंदी और अंग्रेजी में मौजूद है, और आने वाले समय में इसमें अन्य भाषाएं भी जोड़ी जाएंगी।

Also Read: Stocks To Watch Today: बाजार में सुस्ती के बीच HDFC Bank, Biocon, HAL, Nestle जैसे शेयरों में आज दिख सकती है हलचल

शेयर मार्केट सीखना अब सबके लिए होगा आसान

भारत में मार्च 2025 तक करीब 4.92 करोड़ एक्टिव डिमैट अकाउंट हो चुके हैं। यानी लोग निवेश में तेजी से जुड़ रहे हैं लेकिन उन्हें सही और सरल जानकारी की जरूरत है। कोटक स्टॉकशाला इसी जरूरत को पूरा करता है। यह नए और अनुभवी दोनों तरह के निवेशकों के लिए काम का है।

कोटक सिक्योरिटीज के एमडी और सीईओ श्रीपाल शाह का कहना है, “अगर आप आर्थिक रूप से आगे बढ़ना चाहते हैं, तो उसकी शुरुआत सही जानकारी से होती है। कोटक स्टॉकशाला इसी सोच से बना है – एक ऐसा फ्री प्लेटफॉर्म जो आसान वीडियो और टेक्स्ट चैप्टर के जरिए हर किसी को निवेश की सही समझ दे सके।”

कोटक स्टॉकशाला का मकसद है कि निवेशकों को उनकी भाषा में बेहतर और भरोसेमंद जानकारी दी जाए। कंपनी का लक्ष्य है कि साल 2025 के अंत तक 10 कोर्स इस प्लेटफॉर्म में जोड़ दिए जाएं।

स्टॉकशाला में शुरुआती, मिड और एडवांस – तीनों स्तर के कोर्स होंगे। यानी जो पहली बार निवेश की दुनिया में आ रहे हैं, उन्हें भी फायदा होगा और जो ट्रेडिंग में पहले से हैं, उनके लिए भी एडवांस मॉड्यूल होंगे।

कोटक सिक्योरिटीज के प्रेसिडेंट और डिजिटल बिजनेस हेड आशीष नंदा का कहना है, “आज के दौर में मार्केट की चाल तेजी से बदलती है। ऐसे में सीखते रहना जरूरी है। स्टॉकशाला नए सीखने वालों को मजबूत नींव देता है और पुराने ट्रेडर्स को एडवांस जानकारी से उनकी रणनीति बेहतर करने में मदद करता है।”

कहां मिलेगा Kotak Stockshala कोर्स

ये सभी कोर्स कोटक सिक्योरिटीज के Kotak Neo ऐप पर उपलब्ध हैं। यूज़र आसानी से साइन अप कर इन कोर्सेज को एक्सेस कर सकते हैं।

(डिस्क्लेमर : बिज़नेस स्टैंडर्ड प्राइवेट लिमिटेड में कोटक परिवार के नियंत्रण वाली इकाइयों की बहुलांश हिस्सेदारी है।)

First Published - June 20, 2025 | 11:39 AM IST

संबंधित पोस्ट