देश की जानी-मानी ब्रोकरेज फर्म कोटक सिक्योरिटीज ने 19 जून 2025 को ‘कोटक स्टॉकशाला’ नाम से एक नया लर्निंग प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। यह प्लेटफॉर्म शेयर बाजार की समझ बढ़ाने के लिए खासतौर पर बनाया गया है और यह पूरी तरह फ्री है। खास बात यह है कि यह हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है, और जल्द ही अन्य भारतीय भाषाएं भी जुड़ेंगी।
कोटक स्टॉकशाला दो तरीकों से फाइनेंशियल लर्निंग कराता है – वीडियो कोर्स और टेक्स्ट कोर्स।
वीडियो कोर्स: इसमें 3 कोर्स दिए गए हैं, जो छोटे-छोटे वीडियो चैप्टर में बंटे हैं। इनमें शुरुआती से लेकर एडवांस लेवल तक की जानकारी दी जाती है। यह अभी हिंग्लिश (हिंदी+इंग्लिश) में है और जल्द ही पूरी अंग्रेजी में भी आएगा।
टेक्स्ट कोर्स: इसमें 5 कोर्स हैं जिनमें 200 से ज्यादा चैप्टर शामिल हैं। यह सभी कंटेंट हिंदी और अंग्रेजी में मौजूद है, और आने वाले समय में इसमें अन्य भाषाएं भी जोड़ी जाएंगी।
भारत में मार्च 2025 तक करीब 4.92 करोड़ एक्टिव डिमैट अकाउंट हो चुके हैं। यानी लोग निवेश में तेजी से जुड़ रहे हैं लेकिन उन्हें सही और सरल जानकारी की जरूरत है। कोटक स्टॉकशाला इसी जरूरत को पूरा करता है। यह नए और अनुभवी दोनों तरह के निवेशकों के लिए काम का है।
कोटक सिक्योरिटीज के एमडी और सीईओ श्रीपाल शाह का कहना है, “अगर आप आर्थिक रूप से आगे बढ़ना चाहते हैं, तो उसकी शुरुआत सही जानकारी से होती है। कोटक स्टॉकशाला इसी सोच से बना है – एक ऐसा फ्री प्लेटफॉर्म जो आसान वीडियो और टेक्स्ट चैप्टर के जरिए हर किसी को निवेश की सही समझ दे सके।”
कोटक स्टॉकशाला का मकसद है कि निवेशकों को उनकी भाषा में बेहतर और भरोसेमंद जानकारी दी जाए। कंपनी का लक्ष्य है कि साल 2025 के अंत तक 10 कोर्स इस प्लेटफॉर्म में जोड़ दिए जाएं।
स्टॉकशाला में शुरुआती, मिड और एडवांस – तीनों स्तर के कोर्स होंगे। यानी जो पहली बार निवेश की दुनिया में आ रहे हैं, उन्हें भी फायदा होगा और जो ट्रेडिंग में पहले से हैं, उनके लिए भी एडवांस मॉड्यूल होंगे।
कोटक सिक्योरिटीज के प्रेसिडेंट और डिजिटल बिजनेस हेड आशीष नंदा का कहना है, “आज के दौर में मार्केट की चाल तेजी से बदलती है। ऐसे में सीखते रहना जरूरी है। स्टॉकशाला नए सीखने वालों को मजबूत नींव देता है और पुराने ट्रेडर्स को एडवांस जानकारी से उनकी रणनीति बेहतर करने में मदद करता है।”
ये सभी कोर्स कोटक सिक्योरिटीज के Kotak Neo ऐप पर उपलब्ध हैं। यूज़र आसानी से साइन अप कर इन कोर्सेज को एक्सेस कर सकते हैं।
(डिस्क्लेमर : बिज़नेस स्टैंडर्ड प्राइवेट लिमिटेड में कोटक परिवार के नियंत्रण वाली इकाइयों की बहुलांश हिस्सेदारी है।)