facebookmetapixel
AI आधारित कमाई और विदेशी निवेश पर जोर, ASK ने बाजार आउटलुक में दी दिशाSEBI ने छोटे मूल्य में जीरो-कूपन बॉन्ड जारी करने की दी अनुमति, ₹1000 से कम में खरीद सकते हैं निवेशकसोने-चांदी की तेजी से पैसिव फंडों की हिस्सेदारी बढ़ी, AUM 17.4% पर पहुंचाSEBI की नई फीस नीति से एएमसी शेयरों में जबरदस्त तेजी, HDFC AMC का शेयर 7% तक चढ़ाक्या सच में AI से जाएंगी नौकरियां? सरकार का दावा: जितनी नौकरी जाएगी, उससे ज्यादा आएगीइच्छामृत्यु याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: 13 जनवरी को अभिभावकों से बातचीत करेगा न्यायालयमनरेगा की विदाई, ‘वीबी जी राम जी’ की एंट्री: लोकसभा में नया ग्रामीण रोजगार कानून पासप्रदूषण बढ़ने के बाद दिल्ली में बिना PSU ईंधन पर रोक, पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें और सख्त जांच शुरूभारत-ओमान के बीच समुद्री सहयोग मजबूत, सुरक्षा और व्यापार को लेकर साझा विजन पर सहमतिभारत-ओमान CEPA पर हस्ताक्षर: खाड़ी में भारत की रणनीतिक पकड़ और व्यापार को नई रफ्तार

Stock Market: नतीजों की नरमी से थमा दलाल पथ का रथ

सेंसेक्स 888 अंक या 1.3 फीसदी नुकसान के साथ 66,684 पर बंद हुआ। निफ्टी 234 अंक या 1.2 फीसदी की गिरावट के साथ 19,745 पर बंद हुआ।

Last Updated- July 21, 2023 | 10:38 PM IST
Closing Bell: Sensex fell 610 points to below 66 thousand, Nifty also below 19,550.
BS

शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से चल रहा तेजी का सिलसिला इन्फोसिस और हिंदुस्तान यूनिलीवर जैसी ब्लूचिप कंपनियों के तिमाही नतीजे मायूसी भरे रहने से आज थम गया। सेंसेक्स और निफ्टी सूचकांकों में पिछले तीन महीने में सबसे बड़ी एकदिनी गिरावट दर्ज की गई। वृद्धि की चिंता के बीच आईटी शेयर रपटकर 4 फीसदी से ज्यादा गिर गए।

सेंसेक्स 888 अंक या 1.3 फीसदी नुकसान के साथ 66,684 पर बंद हुआ। निफ्टी 234 अंक या 1.2 फीसदी की गिरावट के साथ 19,745 पर बंद हुआ। इन्फोसिस का शेयर 8.2 फीसदी लुढ़क गया, जो 17 अप्रैल, 2023 के बाद इसमें सबसे बड़ी गिरावट है।

कंपनी ने पूरे साल के लिए आय वृद्धि का अनुमान घटाया है, जिसका असर इसके शेयर पर पड़ा क्योंकि उसकी वजह से आईटी क्षेत्र की वृद्धि पर फिर चिंता शुरू हो गई है। बीएसई आईटी सूचकांक 4.4 फीसदी गिरावट पर बंद हुआ। 19 क्षेत्रीय सूचकांकों में सबसे ज्यादा गिरावट आईटी सूचकांक में ही दर्ज की गई।

नोमुरा ने इन्फोसिस के शेयर का ल​क्षित भाव कम करने के बाद निवेशकों को लिखे नोट में कहा, ‘वित्त वर्ष 2024 के लिए आय वृद्धि का अनुमान कम करना अचंभे की बात है। कंपनी प्रबंधन ने कहा कि यह गैर-जरूरी खर्चों में कमी को दर्शाता है, जिससे आईटी के ग्राहक निर्णय लेने में देरी कर रहे हैं।’ बाजार भागीदारों ने कहा कि गुरुवार रात नैस्डैक कंपोजिट सूचकांक में गिरावट का भी असर भारतीय बाजार में आईटी शेयरों पर दिखा।

इस बीच बिक्री में उम्मीद से कम वृद्धि होने के कारण हिंदुस्तान यूनिलीवर का शेयर भी 3.7 फीसदी नीचे बंद हुआ। जून तिमाही के नतीजों की घोषणा से पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 2.6 फीसदी गिरावट पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कुल गिरावट में इन्फोसिस और रिलायंस का करीब 70 फीसदी हाथ रहा।

हाल में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की लगातार लिवाली से निफ्टी और सेंसेक्स मार्च के अपने निचले स्तर से करीब 17 फीसदी चढ़ चुका है। आज की गिरावट के बावजूद दोनों सूचकांक इस हफ्ते करीब 1 फीसदी बढ़त में रहे।

अवेंडस कैपिटल अल्टरनेट स्ट्रैटजीज के मुख्य कार्या​धिकारी एंड्रयू हॉलैंड ने कहा, ‘बाजार गिरावट का मौका तलाश रहा था और कंपनियों की आय निराशाजनक रहने तथा आय अनुमान में कटौती होने निवेशकों ने कुछ बिकवाली की।’

मगर लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर 4 फीसदी चढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। एक दिन पहले ही कंपनी ने अपनी पहली शेयर पुनर्खरीद पर विचार करने की बात कही थी। इस प्रस्ताव पर एलऐंडटी का निदेशक मंडल 25 जुलाई को विचार करेगा।

मोतीलाल ओसवाल फाइनैं​शियल सर्विसेज में रिटेल शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा, ‘नतीजों का मौसम चल रहा है, ऐसे में कुछ खास शेयरों में हलचल दिख सकती है और इससे आने वाले हफ्ते में बाजार को दिशा मिलेगी।’

First Published - July 21, 2023 | 10:38 PM IST

संबंधित पोस्ट