facebookmetapixel
अगस्त में खुदरा महंगाई मामूली बढ़कर 2.07 प्रतिशत हुई, ग्रामीण और शहरी इलाकों में कीमतों में हल्की बढ़ोतरी दर्जGST दरें घटने पर हर महीने कीमतों की रिपोर्ट लेगी सरकार, पता चलेगा कि ग्राहकों तक लाभ पहुंचा या नहींSEBI ने कहा: लिस्टेड कंपनियों को पारिवारिक करार का खुलासा करना होगा, यह पारदर्शिता के लिए जरूरीनई SME लिस्टिंग जारी, मगर कारोबारी गतिविधियां कम; BSE-NSE पर सौदों में गिरावटदुर्लभ खनिज मैग्नेट की कमी से जूझ रहा है भारतीय वाहन उद्योग, सरकार से अधिक सहयोग की मांगसरकारी बैंकों के बोर्ड को मिले ज्यादा अधिकार, RBI नियमन और सरकार की हिस्सेदारी कम हो: एक्सपर्ट्सGST Reforms का फायदा लूटने को तैयार ई-कॉमर्स कंपनियां, त्योहारों में बिक्री ₹1.20 लाख करोड़ तक पहुंचने का अनुमानFY26 में भारत का स्मार्टफोन निर्यात $35 अरब छूने की राह पर, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण में तेजी: वैष्णवSEBI ने IPO और MPS नियमों में दी ढील, FPI रजिस्ट्रेशन के लिए सिंगल विंडो शुरू करने का ऐलानअधिक लागत वाली फर्मों को AI अपनाने से सबसे ज्यादा लाभ होगा

नई चिंता, मुनाफावसूली से जिंसों में गिरावट

Last Updated- December 15, 2022 | 4:53 AM IST

जिंसों की कीमतें मंगलवार को लुढ़क गईं क्योंंकि दुनिया भर में कोविड के बढ़ते मामलों से एक बार फिर लॉकडाउन की संभावना बन रही है। इसके अलावा दक्षिण चीन सागर में पेइचिंग के अधिकार को लेकर अमेरिका और चीन के बीच तनाव बढ़ गया। सोना, चांदी, तेल और तांबे आदि में वैश्विक स्तर पर व भारत में एमसीएक्स पर काफी गिरावट आई। डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट के बाद जिंसों की गिरावट मामूली तौर पर थमी। रुपये में गिरावट से इन जिंसों का आयात महंगा हो गया।

एमसीएक्स पर कच्चा तेल व चांदी सोमवार रात के बंद स्तर से 1.7 फीसदी टूटा, वहीं सोना 0.6 फीसदी फिसल गया। धातुओं में जस्ते व सीसे में सबसे ज्यादा गिरावट आई।

बाजार के विशेषज्ञों ने हालांकि कहा कि इस गिरावट की वजह मुनाफावसूली है। कॉमट्रेंड्ज रिस्क मैनेजमेंट सर्विसेज के निदेशक ज्ञानशेखर त्यागराजन ने कहा, इस गिरावट की वजह मुनाफावसूली और अमेरिका-चीन के बीच तनाव की पृष्ठभूमि में जोखिम लेने से कुछ परहेज हो सकती है।

ओपेक की तरफ से जून में उत्पादन में कटौती का विस्तार किए जाने के बाद पिछले एक महीने में कच्चे तेल की कीमतों में खासा सुधार आया था, लेकिन अब ट्रेडरों को डर है कि आंशिक या पूर्ण लॉकडाउन से आर्थिक सुधार बाधित होगा और फिर तेल की मांग घटेगी। वैश्विक स्तर पर तेल करीब 2 फीसदी फिसला, लेकिन एमसीएक्स पर उसमें कम गिरावट आई।

ज्ञानशेखर ने कहा, कोरोना के बढ़ते मामले, भूराजनैतिक तनाव, कम ब्याज दर और अमेरिकी चुनाव को लेकर अनिश्चितता सोने व चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी का मजबूत आधार बना रही है। हालांकि धातु व ऊर्जा के मामले मेंं भी ऐसा ही हो सकता है, जो शुद्ध रूप से आपूर्ति की समस्या के कारण चढ़ रहे थे। अभी भी मांग कोविड के पहले के स्तर पर नहीं पहुंची है, ऐसे में हालिया तेजी पर सुस्ती की छाया पडऩे की संभावना है।

First Published - July 14, 2020 | 11:58 PM IST

संबंधित पोस्ट