facebookmetapixel
फ्लाइट में पावर बैंक पर सख्ती: DGCA के आदेश के बाद एयरलाइंस ने बदला नियम, यात्रियों के लिए अलर्टZomato हर महीने 5,000 गिग वर्कर्स को नौकरी से निकालता है, 2 लाख लोग खुद छोड़ते हैं काम: गोयलनया इनकम टैक्स कानून कब से लागू होगा? CBDT ने बताई तारीख, अधिकारियों से तैयार रहने को कहाUS Venezuela Attack: वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई: वैश्विक तेल आपूर्ति पर क्या असर?GST में बदलाव के बाद भी SUV की यूज्ड कार मार्केट पर दबदबा बरकरार, युवा खरीदारों की पहली पसंदक्या बीमा कंपनियां ग्राहकों को गलत पॉलिसी बेच रही हैं? IRDAI ने कहा: मिस-सेलिंग पर लगाम की जरूरतजिस तरह अमेरिका ने वेनेजुएला से मादुरो को उठा लिया, क्या उसी तरह चीन ताइवान के साथ कर सकता है?कहीं आपकी जेब में तो नहीं नकली नोट? RBI ने बताया पहचानने का आसान तरीकाकई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैप

Closing Bell: थम गई शेयर बाजार में तेजी, Sensex 33 अंक टूटा, Nifty 19,400 के पार

आज के कारोबार में बाजार लाल निशान पर बंद हुए। Sensex 33 अंक कमजोर हुआ। वहीं, Nifty में 27 अंकों की बढ़त दर्ज की गई।

Last Updated- July 05, 2023 | 5:10 PM IST
Share Market

वैश्विक बाजारों (global market) से मिले मिश्रित संकेतों के बीच आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में पिछले पांच सत्रों से जारी बढ़त का सिलसिला टूट गया। आज के कारोबार में बाजार लाल निशान पर बंद हुए। सेंसेक्स (Sensex) 33 अंक कमजोर हुआ। वहीं, निफ्टी में 27 अंकों की बढ़त दर्ज की गई। कारोबार के अंत में निफ्टी 19,415.85 पर बंद हुआ। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 0.7 फीसदी तक की बढ़त दर्ज की गई।

स्थानीय शेयर बाजार बुधवार को शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ खुले, पर HDFC बैंक और HDFC (प्रत्येक में 3 फीसदी नीचे), आयशर मोटर्स (2.7 फीसदी), टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, हिंडाल्को, बजाज फिनसर्व, UPL, JSW स्टील, टाटा मोटर्स, विप्रो और एक्सिस बैंक में मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से बाद बाजार नुकसान में आ गए। पिछले कुछ सत्रों से शेयर बाजार लगातार नया रिकॉर्ड बना रहे हैं।

Also read: निफ्टी में एचडीएफसी की जगह लेगी LTIMindTree

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 33.01 अंक यानी 0.05 फीसदी टूटकर 65,446.04 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 65,584.33 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 65,256.49 तक आया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) 26.85 अंक यानी 0.14 फीसदी चढ़ा। निफ्टी दिन के अंत में 19,415.85 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,421.60 की उंचाई तक गया और नीचे में 19,339.60 तक आया।

Top Gainers

आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 19 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। मारुति, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, HUL और ITC सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा मारुति के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 3.61 फीसदी तक चढ़े।

Also read: Stock Market: नई ऊंचाई पर पहुंचे बाजार

Top Losers

वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 11 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। HDFC बैंक, HDFC, बजाज फिनसर्व, विप्रो और टाटा मोटर्स सेंसेक्स के टॉप लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान HDFC बैंक के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 3.20 फीसदी तक गिर गए।

First Published - July 5, 2023 | 5:10 PM IST

संबंधित पोस्ट