एलटीआईमाइंडट्री बेंचमार्क निफ्टी-50 इंडेक्स में एचडीएफसी की जगह लेगी। यह बदलाव 13 जुलाई से प्रभावी होगा। एचडीएफसी का एचडीएफसी बैंक में विलय होने के चलते यह बदलाव हो रहा है।
इस बीच, जिंदल स्टील ऐंड पावर निफ्टी 100 इंडेक्स में एचडीएफसी की जगह लेगी और एलटीआईमाइंडट्री निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स में उसकी जगह लेगी। इसके अलावा मैनकाइंड फार्मा निफ्टी 500 इंडेक्स में एचडीएफसी की जगह लेगी। कुल मिलाकर एनएसई इंडिसेज की तरफ से संकलित कुल 22 सूचकांक एचडीएफसी व एचडीएफसी बैंक के विलय से प्रभावित होंगे।
भारत में एचएसबीसी का प्राइवेट बैंकिंग बिजनेस शुरू
वैश्विक बैंकिंग व वित्तीय सेवा क्षेत्र की दिग्गज एचएसबीसी ने एचएनआई और अल्ट्रा हाई नेटवर्थ प्रोफेशनल आदि को सेवाएं देने के लिए भारत में प्राइवेट बैंकिंग बिजनेस शुरू किया है। यह सेवा वैसे क्लाइंटों को देने का लक्ष्य है जिनकी निवेशयोग्य परिसंपत्ति 20 लाख डॉलर से ज्यादा है। भारत में इसके तहत प्रबंधनाधीन परिसंपत्ति आज की तारीख में 2.8 लाख करोड़ डॉलर से ज्यादा है और इसमें साल 2026 तक सालाना 8 फीसदी की बढ़ोतरी का अनुमान है।
आगाज पर फिसला एचएमए एग्रो का शेयर
एचएमए एग्रो इंडस्ट्रीज का शेयर मंगलवार को सूचीबद्धता पर आईपीओ कीमत से नीचे चला गया। यह शेयर एनएसई पर 579.2 रुपये पर बंद हुआ, जहां 325 करोड़ रुपये के शेयर का कारोबार हुआ। कंपनी ने 480 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 585 रुपये के भाव पर शेयर जारी किया था। आईपीओ को महज 1.6 गुना आवेदन मिले थे।