facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Closing Bell: शेयर बाजार ने की स्मार्ट रिकवरी, Sensex 445 अंक चढ़कर 80 हजारी हुआ; RIL और इंफोसिस के शेयर चमके

Stock Market: सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। अल्ट्राटेक सीमेंट, JSW स्टील, अदाणी पोर्ट्स, टेक महिंद्रा और टाइटन सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर्स रहे।

Last Updated- December 02, 2024 | 4:21 PM IST
Closing Bell: Stock market returns bullish, Sensex rises 454 points, Nifty also rises; Bank and metal shares shine शेयर बाजार में लौटी तेजी, Sensex 454 अंक चढ़ा, Nifty में भी तेजी; बैंक और मेटल शेयर चमके

Stock Market: ब्लू-चिप शेयरों रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस और एचडीएफसी बैंक में खरीदारी के बीच हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को लगातार दूसरे सत्र में भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। अमेरिकी बाजारों में मजबूती से भी देसी शेयर बाजार को सहारा मिला। बेंचमार्क इंडेक्स, सेंसेक्स शुरुआती गिरावट से भी उभरते हुए करीब 446 अंक चढ़कर एक बार फिर से 80 हजार के पार निकल गया। निफ्टी 50 में जी तेजी देखी गई।

30 शेयरों वाला, बीएसई सेंसेक्स 445.29 अंक या 0.56 प्रतिशत की शानदार बढ़त लेकर 80,248.08 पर बंद हुआ। इससे पहले, यह इंडेक्स शुरुआती कारोबार में 493.84 अंक की गिरावट क साथ 79,308.95 अंक पर आ गया। कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 80,337.82 की ऊंचाई तक पहुंचा था।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 50 144.95 अंक या 0.6 प्रतिशत मजबूत होकर 24,276.05 पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 24,008.65 और 24,301.70 के रेंज में कारोबार हुआ।

सेंसेक्स के टॉप गेनर्स

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। अल्ट्राटेक सीमेंट, JSW स्टील, अदाणी पोर्ट्स, टेक महिंद्रा और टाइटन सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर्स रहे। इसके अलावा, मारुति, M&M, सन फार्मा, टाटा स्टील, रिलायंस, HCL टेक, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल, नेस्ले इंडिया, टाटा मोटर्स, HDFC बैंक, ICICI बैंक, एक्सिस बैंक और ITC के शेयर भी लाभ में रहे।

सेंसेक्स के टॉप लूजर्स

वहीं दूसरी तरफ, सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 9 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। NTPC, कोटक बैंक, HUL, इंडसइंड बैंक और पावर ग्रिड सेंसेक्स के टॉप 5 लूजर्स रहे। इसके अलावा, L&T, SBI, एशियन पेंट्स और TCS के शेयर भी नुकसान में रहे।

Also read: सरकार ने हटाया विंडफॉल टैक्स, ऑयल कंपनियों के लौटे अच्छे दिन! RIL के शेयरों ने भरा फर्राटा

पिछले सत्र में बाजार में लौटी थी तेजी?

पिछले कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में रौनक लौटी थी। बाजार में तेजी की अगुवाई हेल्थकेयर और फार्मा शेयरों ने की। इसके साथ ही, रिलायंस और भारती एयरटेल के शेयरों में तेजी से भी बाजार को दम मिला।

BSE सेंसेक्स 759.05 अंक या 0.96 प्रतिशत की शानदार बढ़त लेकर 79,802.79 पर बंद हुआ था। NSE निफ्टी 50 216.95 अंक या 0.91 प्रतिशत मजबूत होकर 24,131.10 पर बंद हुआ था।

First Published - December 2, 2024 | 3:46 PM IST

संबंधित पोस्ट