facebookmetapixel
3-4 हफ्तों में इन 3 शेयरों पर बन सकता है 17% तक मुनाफा, टेक्निकल चार्ट में दिखा ब्रेकआउटPine Labs IPO से जुटाएगी ₹3,900 करोड़, प्राइस बैंड ₹210-221 प्रति शेयर तय; जानिए कब होगी लि​स्टिंगमैन्युफैक्चरिंग PMI अक्टूबर में बढ़कर 59.2 पर, GST राहत और इनपुट लागत में कमी से मिली रफ्ताररिकॉर्ड ऊंचाई के बाद फिसले सोना-चांदी के दाम; अब निवेशक क्या करें? एक्सपर्ट ने दी अहम सलाहबेटियों ने रचा इतिहास, ऐतिहासिक जीत पर BCCI ने खोला खजाना- ₹51 करोड़ कैश इनाम का ऐलानसोने-चांदी के वायदा भाव में तेजी, MCX पर चेक करें आज का भावICC Women’s World Cup: विश्व चैंपियन बनने के बाद हरमनप्रीत बोलीं- यह जीत टीम की हर सदस्य की हैभारत में पेट्रोल की खपत ने तोड़े रिकॉर्ड, पर डीजल की बिक्री कम क्योंकैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनत्योहारी उछाल खत्म! बैंक लोन में अचानक आई बड़ी गिरावट- जानिए क्यों

सरकार ने हटाया विंडफॉल टैक्स, ऑयल कंपनियों के लौटे अच्छे दिन! RIL के शेयरों ने भरा फर्राटा

सरकार के इस फैसले से रिलायंस (RIL) तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ONGC) और ऑयल इंडिया लिमिटेड (Oil India) जैसी तेल कंपनियों को बड़ी राहत मिली है।

Last Updated- December 02, 2024 | 4:35 PM IST
Government removed windfall tax, good days returned for oil companies! RIL shares soared सरकार ने हटाया विंडफॉल टैक्स, ऑयल कंपनियों के लौटे अच्छे दिन! RIL के शेयरों ने भरा फर्राटा

Govt scraps windfall tax: अंतरराष्ट्रीय तेल की कीमतों में गिरावट के बाद, भारत सरकार ने सोमवार को घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल (Crude Oil) और जेट ईंधन (ATF), डीजल (Diesel) और पेट्रोल (Petrol) के निर्यात पर लगने वाले विंडफॉल टैक्स को खत्म कर दिया। सरकार के इस फैसले से रिलायंस (RIL) तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ONGC) और ऑयल इंडिया लिमिटेड (Oil India) जैसी तेल कंपनियों को बड़ी राहत मिली है। तेल कंपनियों के अच्छे दिन आने के आसान नजर आ रहे हैं।

ढाई साल बाद हटा विंडफॉल टैक्स, सरकार ने RIC भी लिया वापस

भारत सरकार ने आखिरकार ढाई साल के बाद विंडफॉल टैक्स को हटा लिया है। विंडफॉल टैक्स घरेलू कच्चे तेल के उत्पादन पर एक विशेष लेवी है, जिसे जुलाई 2022 में वैश्विक कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के बाद पेश किया गया था, ताकि तेल रिफाइनरी कंपनियों के ‘अत्यधिक मुनाफे’ को नियंत्रित कर रेवेन्यू हासिल किया जा सके। इसके साथ ही, पेट्रोल और डीजल के निर्यात पर लगाया गया सड़क और बुनियादी ढांचा उपकर (RIC) भी वापस ले लिया गया है।

Also read: Kotak MF के दो NFO खुले, 100 रुपये से शुरू कर सकते हैं निवेश; किसे लगाना चाहिए पैसा

RIL और ONGC के शेयर चढ़ें, ऑयल इंडिया में गिरावट

BSE पर, आज RIL और ONGC के शेयर हरे निशान में रहे। हालांकि ऑयल इंडिया के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। रिलायंस के शेयरों में 1.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 1309.75 और ONGC के शेयर 0.33 प्रतिशत की तेजी के साथ 257.60 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए। वहीं, दूसरी तरफ ऑयल इंडिया के शेयर 2.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 479.40 रुपये के भाव पर बंद हुए।

निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.31 प्रतिशत बढ़त के साथ बंद हुआ। इस इंडेक्स के 8 शेयरों में तेजी देखी गई, जबकि 7 में गिरावट आई।

सरकार ने विंडफॉल टैक्स लगाने के पहले वर्ष में शुल्क से लगभग 25,000 करोड़ रुपये, 2023-24 में 13,000 करोड़ रुपये और चालू वित्त वर्ष में 6,000 करोड़ रुपये जुटाए थे। विंडफॉल टैक्स की हर पखवाड़े (15 दिनों में) समीक्षा कर सरकार दरों में बदलाव करती थी। लेकिन अब घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल और ईंधन निर्यात दोनों पर ही शुल्क समाप्त कर दिया गया है।

(PTI के इनपुट के साथ)

First Published - December 2, 2024 | 4:04 PM IST

संबंधित पोस्ट