facebookmetapixel
50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरतआंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल से 144 तेलुगु नागरिकों को विशेष विमान से सुरक्षित भारत लायाभारत ने मॉरीशस को 68 करोड़ डॉलर का पैकेज दिया, हिंद महासागर में रणनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिशविकसित भारत 2047 के लिए सरकारी बैंक बनाएंगे वैश्विक रणनीति, मंथन सम्मेलन में होगी चर्चाE20 पेट्रोल विवाद पर बोले नितिन गडकरी, पेट्रोलियम लॉबी चला रही है राजनीतिक मुहिमभारत को 2070 तक नेट जीरो हासिल करने के लिए 10 लाख करोड़ डॉलर के निवेश की जरूरत: भूपेंद्र यादवGoogle लाएगा नया फीचर: ग्रामीण और शहरी दर्शकों को दिखेगा अलग-अलग विज्ञापन, ब्रांडों को मिलेगा फायदाअब ALMM योजना के तहत स्वदेशी सोलर सेल, इनगोट और पॉलिसिलिकन पर सरकार का जोर: जोशीRupee vs Dollar: रुपया 88.44 के नए निचले स्तर पर लुढ़का, एशिया की सबसे कमजोर करेंसी बनीब्याज मार्जिन पर दबाव के चलते FY26 में भारतीय बैंकों का डिविडेंड भुगतान 4.2% घटने का अनुमान: S&P

Kotak MF के दो NFO खुले, 100 रुपये से शुरू कर सकते हैं निवेश; किसे लगाना चाहिए पैसा

Kotak MF NFOs: इन दोनों ओपन एंडेड स्कीम्स का सब्सक्रिप्शन 2 दिसंबर से खुल गया है। निवेशक 16 दिसंबर 2024 तक इन स्कीम्स में खरीद कर सकते हैं।

Last Updated- December 02, 2024 | 1:19 PM IST
Upcoming NFO
Mutual Fund NFO

Kotak MF NFOs: एसेट मैनेजमेंट कंपनी कोटक महिंद्रा म्युचुअल फंड (Kotak Mahindra Mutual Fund) ने इ​क्विटी कैटेगरी में दो नए इंडेक्स फंड लॉन्च किए हैं। म्युचुअल फंड हाउस के एनएफओ Kotak Nifty 100 Equal Weight Index Fund और Kotak Nifty 50 Equal Weight Index Fund का सब्सक्रिप्शन 2 दिसंबर से खुल गया है। इन ओपन एंडेड स्कीम्स में निवेशक 16 दिसंबर 2024 तक इन स्कीम्स में खरीद कर सकते हैं।

Kotak Nifty 100 Equal Weight Index Fund: ₹100 से निवेश शुरू

म्युचुअल फंड हाउस के मुताबिक, Kotak Nifty 100 Equal Weight Index Fund में मिनिमम 100 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं। इसमें कोई ए​ग्जिट लोड नहीं है। इस स्कीम का बेंचमार्क इंडेक्स NIFTY 100 Equal Weighted TRI है। देवेन्द्र सिंघल स्कीम के फंड मैनेजर हैं।

म्युचुअल फंड हाउस के मुताबिक, ऐसे निवेशक जो लॉन्ग टर्म कैपिटल ग्रोथ चाहते हैं, उनके लिए यह एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इस फंड का रिटर्न निफ्टी 100 इक्वल वेट इंडेक्स की परफॉर्मेंस के अनुरूप होगा, जो ट्रैकिंग एरर के अधीन है।

ट्रैकिंग एरर उस अंतर को दर्शाता है जो फंड के रिटर्न और इंडेक्स के रिटर्न के बीच होता है। ट्रैकिंग एरर में प्रबंधन शुल्क, ट्रांजेक्शन कॉस्ट और कैशफ्लो जैसे कारण शामिल होते हैं। इसका मतलब कि फंड का मकसद इंडेक्स की परफॉर्मेंस को दोहराना होता है, लेकिन ट्रैकिंग एरर के चलते फंड का वास्तविक रिटर्न इंडेक्स से थोड़ा अलग हो सकता है। ट्रैकिंग एरर जितना कम होगा, फंड का प्रदर्शन इंडेक्स के प्रदर्शन के उतना ही करीब होगा।

Kotak Nifty 50 Equal Weight Index Fund: ₹100 से निवेश शुरू

म्युचुअल फंड हाउस के मुताबिक, Kotak Nifty 50 Equal Weight Index Fund में भी मिनिमम 100 रुपये और उसके बाद किसी भी अमाउंट से निवेश शुरू कर सकते हैं। इस स्कीम में कोई ए​ग्जिट लोड नहीं है। स्कीम का बेंचमार्क इंडेक्स NIFTY 50 Equal Weight TRI है। अभिषेक बिसेन स्कीम के फंड मैनेजर हैं।

म्युचुअल फंड हाउस के मुताबिक, ऐसे निवेशक जो लॉन्ग टर्म कैपिटल ग्रोथ चाहते हैं, उनके लिए यह एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इस फंड का रिटर्न निफ्टी 50 इक्वल वेट इंडेक्स की परफॉर्मेंस के अनुरूप होगा, जो ट्रैकिंग एरर के अधीन है।

NFO में निवेश पर एक्सपर्ट की राय

Personal CFO कंसल्टेंट्स के सीईओ सुशील जैन का कहना है, न्यू फंड ऑफर्स (NFOs) में निवेश करना उन एग्रेसिव इन्वेस्टर्स के लिए अच्छा है, जिनके पास मौजूदा पोर्टफोलियो है और अलग-अलग सेक्टर्स या फंड की कैटेगरी की जानकारी रखते हैं। नए फंड्स में संभावित लाभ और जोखिम को समझना जरूरी है, जिसे मौजूदा निवेशक समझ सकते हैं। आम तौर पर फंड हाई ग्रोथ वाले सेक्टर या थीम को टारगेट करते हैं। ये अंडर वैल्यू या हाई डिमांड में हो सकते हैं।

सुशील जैन कहते हैं, अगर आप कंजरवेटिव या मॉडरेट इन्वेस्टर हैं और आप इनमें निवेश कर सकते हैं, तो आपको ऐसे फंड के साथ जाना चाहिए, जिनके पास ऐसे सेक्टर या थीम में निवेश है। ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसे फंड्स में तुलनात्मक रूप से कम रिस्क के साथ दमदार परफॉर्मेंस और ट्रैक रिकॉर्ड होता है।

उनका कहना है, किसी को कभी भी रिटर्न का पीछा नहीं करना चाहिए, बल्कि अपने फाइनें​शियल लक्ष्यों के अनुरूप आगे बढ़ना चाहिए। साथ ही टाइम हॉरिजन और रिस्क उठाने की क्षमता के अनुसार इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी का पालन करना चाहिए।

​(डिस्क्लेमर: बिजनेस स्टैंडर्ड प्राइवेट लिमिटेड में कोटक फैमिली के नियंत्रण वाली इकाइयों की बहुलांश हिस्सेदारी है।)
यहां NFOs की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार के जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

First Published - December 2, 2024 | 1:19 PM IST

संबंधित पोस्ट